“Congress BJP के साथ” है।राहुल गांधी और खड्गे जी का बड़ा बयान

Congress :- दोस्तों भारत में अभी के समय में देश-विदेश के लगभग सभी लोगों की नज़र केवल भारतीय सरकार पर टिकी हुई है। क्योंकि भारत के कश्मीर में स्थित पहलगाम में जब से आतंकियों ने लगभग 28 लोगों को धर्म पूछ कर मारा है, उसके प्रतिक्रिया में भारत की सरकार कौनसे कदम उठाने वाली है इस बात पर सबकी नज़र टिकी है। बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई बड़े-बड़े निर्णय ले लिए है, जिन्हें आगे हम विस्तार से जानेंगे। इस बीच Congress के राउल गांधी और मल्लीकार्जून खड्गे का बयाना काफ़ी वायरल हो रहा है। 

Why Congress support BJP

Congress के राहुल गांधी का बयान 

बता दें कि यह पहली बार हुआ है जहां Congress पार्टी जो की  विपक्षी पार्टी है, इस बार सरकार चलाने वाली पार्टी भाजपा के किसी निर्णय में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा के हर निर्णय में मंज़ूरी दे दी है। ही हाँ, पहली बार राहुल गांधी ने भाजपा को समर्थन देते हुए मीडिया में बयान दिया है कि “सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसे पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे।” 

बता दें कि यह बयान राहुल गांधी ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले आतंकवादियों और उन्हें समर्थन करने वाले पाकिस्तान के संबंधित में कहा है। Congress के राहुल गांधी ने साफ़ कह दिया की “पाकिस्तान और आतंकवादियों के ख़िलाफ़ की जाने वाली सरकार की हर कार्रवाही में हम सरकार के साथ है।”

Congress प्रमुख मल्लीकार्जून खड्गे का बयान 

जब सभी लोग आतंकवाद के ख़िलाफ़ नरेंद्र मोदी की द्वारा रखी गई बैठक से जब बाहर आये तब मीडिया ने Congress के लोगों से कुछ सवाल किए थे।पहले मीडिया ने Congress के राहुल गांधी का बयान लिया, फिर मल्लीकार्जुन खड़गे जी से मीडिया ने इस आतंकी हमले के बारे में पूछा। इसके जवाब में मल्लीकार्जुन खड्गे ने भी सरकार को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही है। 

खड्गे जी द्वारा बैठक में कही गई 3 बड़ी बातें 

Congress के प्रमुख के रूप में मल्लीकार्जुन खड्गे की जाने जाते है। उन्होंने इस इमरजेंसी बैठक में अपनी बात को करते हुए 3 बड़ी बारे सरकार और सभी बैठक के समिति से कही। 

1) उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ और कई बेक़सूर लोगों की जान धर्म के नाम पर ली गई, यह बिलकुल ग़लत हुआ। 

2) भारत की मौजूदा सरकार इस आतंकवाद के ख़िलाफ़ चाहे जो भी कदम उठाए देश का विपक्ष Congress मौजूदा सरकार के हर निर्णय में बहुमत समर्थन करते है। 

3) मौजूदा सरकार से निवेदन है कि कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सरकार से जो भी हो सके वह सब करना चाहिए। 

जब इमरजेंसी बैठक को समाप्त कर सभी लोग बाहर आ रहे थे तब मीडिया ने Congress के राहुल गांधी और मल्लीकार्जुन खड्गे जी से कुछ सवाल किए थे। जिनके जवाब में पहली बार विपक्षी पार्टी से जवाब सुनने को मिला कि इस आतंकवादी हमले के जवाब में सरकार के हर निर्णय में हम पूर्ण रूप से सरकार के समर्थन में है। यह भी हैरी पढ़ें :- भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लिये गये 6 बड़े फ़ैसले। पाकिस्तान की जानता में आक्रोश

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

क्या कांग्रेस वास्तव में भाजपा के साथ गठबंधन कर रही है?

यह बयान चर्चा का विषय है। ब्लॉग में विस्तार से पढ़ें कि क्या है इस बयान का सच।

राहुल गांधी और खड्गे जी ने ऐसा बयान क्यों दिया?

राजनीतिक रणनीति या परिस्थितियों के कारण हो सकता है। पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग देखें।

क्या यह गठबंधन 2024 चुनाव को प्रभावित करेगा?

संभावना है, लेकिन प्रभाव का दायरा अभी स्पष्ट नहीं। ब्लॉग में विश्लेषण पढ़ें।

कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बयान पर क्या सोचते हैं?

आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी हमें Comment में ज़रूर बताएँ। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top