Elvish yadav के घर फायरिंग के बाद गैंग ने इन यूट्यूबर्स को दी अगली धमकी

गुरुग्राम :- नमस्कार दोस्तों, आज की खबर सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर काफ़ी चर्चा में बनी हुई है। जहां एक गिरोह ने यूट्यूब के चर्चित इंफ्ल्यूएंसर और BiggBoss के विजेता Elvish yadav के घर पर रविवार 17 अगस्त 2025 को कुछ अज्ञात लोगों ने 25-30 राउंड की फायरिंग कि है। हालाँकि इसमें किसी कोई किसी तरह कि कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। बता दें कि उनका घर गुरुग्राम के सेक्टर 52 ने है।  

Gun firing on Elvish yadav’s house

Elvish yadav के घर फायरिंग 

बता दें कि रविवार कि सुबह 5:30 से 6 बजे के क़रीब में कुछ अज्ञात लोगो बाइक से घर के जातीं आये और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की है। हालाँकि उस दौरान Elvish yadav अपने दैट पर नहीं थे, वे किसी काम के सिलसिले में बाहर गये हुए थे। उस दौरान घर पर उनके माता-पिता और घर में काम करने वाला स्टाफ़ मौजूद था। 

घर में लगे CCTV में साफ़ दिखाई दे रहा है की “3 अज्ञात लोग जिन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढका हुआ है, आये और लगभग 30 राउंड गोलियाँ चलाई है। यह भी पढ़ें :- मुंबई में भारी वर्षा के करण आम लोगों की किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जानें विस्तार से।

Elvish yadav के पिता का बयान 

इस मामले में Elvish yadav के पिता जी राम अवतार ने चुप्पी तोड़ते हुए News18 से बातचीत के दौरान बताया की “सुबह क़रीब 6 बजे के आस-पास 3 लोग बाइक पर सवार होकर और लैप्स ढक कर हमारे घर के बाहर आये और गोलियाँ चलाई। उनमें से 2 लोग घर के बाहर से गोलियाँ चलते नज़र आ रहे है, वही उनमें से 1 थोड़ा आगे आकर गोलियाँ चला रहा था।”

आगे उन्होंने बताया की “इस दुर्घटना के दौरान मेरा बेटा Elvish yadav घर पर नहीं था वह अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस बारे में धमकी या किसी और तरह की चेतावनी वाला फ़ोन भी नहीं आया था। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है, जल्द ही इससे संबंधित संकुचन मीडिया के सामने लाया जाएगा।”

Elvish yadav के घर फायरिंग करवाने वाला कौन ?

बता दें कि Live hindustan समाचार एजेंसी के अनुसार Elvish yadav के घर पर फायरिंग करवाने की ज़िम्मेदारी गाड़ियाँ के भाऊ गैंग ने ली है। इसके पीछे का कारण उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए दिया है की “एल्विश यादव ने सट्टा का प्रमोशन करके कई घर बर्बाद किए है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

उन्होंने आगे कहा है की यह केवल एल्विश के घर पर नहीं बल्कि हर इंग्लुफ्यूएंसर को है जिन्होंने सट्टे का प्रमोशन किया है। अगला नंबर उसी का है। तो तैयार रहना भाऊ गैंग की तरफ़ से कभी भी कॉल या इस तरह कि फायरिंग उनके भी घर पर हो सकती है। अगर अपने और अपने परिवार की सलामती चाहते ही तो सट्टे का प्रमोशन करना बंद कर दो। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

एल्विश यादव के घर पर किसने फायरिंग करवाई है?

इसकी ज़िम्मेदारी हरियाणा के भई गैंग ने ली है। उन्होंने इसके अलावा उन्हें सट्टे को प्रमोट करना बंद करने के लिए कहा है।

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग क्यों हुई है?

दरअसल फायरिंग करने वाले गैंग ने कहा है की एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन किया है, जिससे कई घर बर्बाद हो गये है। इसीलिए एल्विश के घर गोलियाँ चलवाई गई है।

क्या सच में एल्विश यादव ke घर पर किसी ने गोलियाँ चलाई है?

जी हाँ, आज रविवार की सुबह लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच में उनके घर 3 अज्ञात लोग आये यार उन्होंने गोलियाँ चलाना

Leave a Comment