Good bad ugly :- दोस्तों :- आज 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर साउथ इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता की मूवी Good bad ugly रिलीज़ कर दी गई है। इसे देखने के बाद लोगों ने कई अलग-अलग तरह के रिव्यू दिये है। बता दें कि सोशल मीडिया पर #goodbadugly काफ़ी तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है। किसी को यह फ़िल्म काफ़ी अच्छी लगी, तो वही किसी ने इस फ़िल्म की ख़ामियों को बता दिया है। जिन लोगों ने यह फ़िल्म देख लिया है, उन्होंने इस फ़िल्म के बारे में क्या-क्या बताया है ? विस्तार से जानते है।

Good bad ugly review
आज Good bad ugly ने बड़े पर्दे पर शानदार शुरुआत की है। काफ़ी अधिक संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुँच रहे है। इस मूवी के मुख्य किरदार AK (अजय कुमार) है। इनकी सबसे ख़ास बात यह है कि ये बाक़ी अभिनेत्री कि तरह अपनी आनेवाली फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए कहीं नहीं जाते है, फिर भी इनकी लगभग सभी फ़िल्में सुपरहिट साबित होती है।
पब्लिक रिएक्शन
किसी फैन ने कहा की “यह फ़िल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी ख़तरनाक लग रहा है, क्योंकि इस फ़िल्म की पूरी कहानी एक रिटायर्ड विलन पर निर्धारित है। अब लग रहा है, क़रीब 12 सालों के बाद असली AK अपनी फॉर्म में आ गया है।
एक दूसरे फैन ने कहा की फ़िल्म Good bad ugly का डायलॉग “ मैंने सिगरेट अपने लिए छोड़ा, शराब अपनी पत्नी के लिये, और झगड़े अपने बीते के लिए छोड़ दिया” बहुत ही ज़बरज़स्त लगा। इससे पता चलता है, बड़े-बड़े विलन लोगों में भी अपने परिवार के लिये प्रेम होता है।”
एक और फैन ने लिखा कि “ इस फ़िल्म के ज़रिए हमारे पुराने AK (Ajit kumar) की एंट्री एक बार फिर अपने पुराने अन्दाज़ में हो गई है। मैं कभी दिनों से इस फ़िल्म को देखने के लिए उत्साहित था। मैं AK की सभी फ़िल्मों को काफ़ी पसंद करता हूँ।

Good bad ugly की कुछ ख़ामियाँ
दोस्तों जिस तरह किसी फ़िल्म की अच्छे होती है, उसी तरह फ़िल्मों में कुछ तो बुराई होती है। ज़रूरी नहीं सभी फ़िल्में केवल अच्छी ही हो। ठीक ऐसे ही AK (Ajit kumar) के इस फ़िल्म में फैन्स ने कुछ ख़ामियाँ बताई है।
1) एक फैन ने लिखा की “इस फ़िल्म को अलग-अलग भाषाओं में बनाने वाले ने कई ग़लतियाँ की है। इस फ़िल्म के हिन्दी वर्शन में वैसा दम नहीं है, जैसा उसके असली भाषा में है।”
2) एक दूसरे फैन ने लिखा की “इस फ़िल्म में ना सर है ना पाँव है, फिर भी ना जाने लोग इसे इतना क्यों पसंद कर रहे। मैं तो अपनी बीवी के साथ यह फ़िल्म देखने आया था, मुझे इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बिलकुल समझ नहीं आया, परंतु मेरी बीवी ने इसे खूब इंजॉय किया है।”
3) एक और यूजर ने लिखा की केवल अभिनेता का नाम सुनकर यह फ़िल्म देखने मत जाओ। फ़िल्म का कोई लॉजिक नहीं है। इस फ़िल्म को देखकर मेरे पैसे और मेरा समय दोनों भी बरबाद हो गया है।
4) एक और फैन ने लिखा की “इस फ़िल्म में म्यूजिक और BGM काफ़ी तगड़ा है, परंतु मूवी में कोई लॉजिक नहीं है। फ़िल्म देखकर उतना मज़ा नहीं आया जितना सोचा था।”
5) एक और फैन ने कहा की “ Good bad ugly में झगड़ा, गोली-बारी अधिक दिखा दिया है। इस पूरे फ़िल्म में कुछ ऐसा नहीं लगा जो मुझे पसंद आये। केवल संगीत अच्छा है।
Good bad ugly के अभिनेता का बड़ा एक्सीडेंट हुआ
जैसा कि सब जानते है कि, Good bad ugly के अभिनेता को Car racing का बहुत ज़्यादा शौक़ है। इसी कारण जब वे दुबई में होने वाले car racing की तैयारी कर रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण उनकी गाड़ी ने क़रीब 7 बार गोल घूमकर एक डिवाइडर से टकरा गई थी। उस समय उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाता गया था।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें केवल मामूली चोटें बताई थी। उसके केवल 1 ही दिन के बाद वे एक बार फिर अपनी Car racing की तैयारी करने चले गये थे। हालाँकि उनके टीम के लोगों ने उन्हें वापस जाने से रोका भी था। परंतु आज वे बिल्कुल स्वस्थ है और apne काम में लगे हुए है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी, शानदार अभिनय और क्लासिक वेस्टर्न स्टाइल के लिए मशहूर है।
हाँ, इसका टाइमलेस ड्रामा और सिनेमैटोग्राफी इसे आज भी खास बनाती है।
कुछ का मानना है कि इसकी लंबाई और धीमी गति थोड़ी खटकती है।
अगर उन्हें पुरानी वेस्टर्न फिल्में पसंद हैं, तो जरूर पसंद आएगी।
क्लिंट ईस्टवुड का किरदार और अंतिम ट्विस्ट दर्शकों को चौंकाते हैं।
Ajit kumar की फ़िल्म Good bad ugly के निर्माताओं को इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीद है। वैसे तो आज पहले दिन इस फ़िल्म ने लगभग अच्छा ही प्रदर्शन किया है, आगे देखते है यह फ़िल्म कैसी साबित होने वाली है। क्या आप ने यह मूवी देख ली, या देखने जाने का प्लान बना रहे है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- भारत सरकार ने लोगो को फ्रॉड से बचाने के लिए लाया यह नया सॉफ्टवेर। क्या आप इसका इस्तेमाल कर रहे है या नहीं ?
आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी हमें Comment में जड़ित बताएँ।
1 thought on “Good bad ugly totally time wasted movie : fan says don’t go for it”