GRAP-4 Active in Delhi- आइये जानते है पूरी जानकारी GRAP-4 की।

Introduction

Delhi:- Delhi सरकार ने हाल ही में एक नया क़ानून लागू किया है जिसका नाम GRAP-4 है। GRAP-4 के तहत दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलो को भी निर्देश जारी कर दिया है की सभी बची की पढ़ाई अब सोमवार के दिन से ऑनलाइन चालू कर दी जाए जब तक कोई और जानकारी नहीं दी जाती तब तक। आइए जानते है क्या है GRAP-4 और क्यों इसे दिल्ली में लागू किया गया है। 

GRAP-4 on Goggle Trend

जब से दिल्ली में GRAP-4 लागू हुआ है तब से ये Goggle के टॉप ट्रेंड ने बना हुआ है। लोग अलग-अलग जगह से इस बात को चेक कर रहे है की आख़िर ये है क्या और ये लागू होने से क्या फ़र्क़ पड़ने वाला है आम लोगो की ज़िंदगी पर आदि ।

GRAP-4 क्या है ?

GRAP-4 एक ऐसा क़ानून है जो की भारत किसी भी राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा सकता जब कभी किसी राज्य कि सरकार को लगे की हमारे राज्य में वायु प्रदूषण ज़्यादा फेल गया है और सामने का दृश्य (Visuality) कम हो गई तब वहाँ की मौजूदा सरकार GRAP-4 लागू कर देती है जिसके तहत उस राज्य का सभी वो काम जहां से प्रदूषण होता है उसको कुछ सीमित समय तक के लिये रोक दिया जाता है। 

GRAP-4 से क्या-क्या इफ़ेक्ट हुआ है ?

दिल्ली की सरकार ने GRAP-4 लागू करके अपने राज्य के सभी स्कूलों को ये संदेश दे दिया है की सभी स्कूल अपने बची की क्लास सिर्फ़ ऑनलाइन ही लेंगे और ये तब तक चलेगा जब तक दिल्ली सरकार कि तरफ़ से कोई और जानकारी नहीं मिल जाती की कब से बची का स्कूल नार्मल तरीक़े से चालू करे तब तक ऐसे ही चलेगा। हालाँकि इस श्रेणी में 10th और 12th कक्षा के बची को नहीं रखा है। 10th और 12th कक्षा के बच्चो को पहिले जैसे ही रोज़ाना स्कूल जाना पड़ेगा। 

GRAP-4 के वजह से कौन से काम बंद हो गये है ?

दिल्ली सरकार ने सोमवार की सुबह से GRAP-4 लागू किया तब से सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन का काम जैसे की बिल्डिंग बनाने का काम, रोड बनाने का काम, और हर वो कंस्ट्रक्शन का काम जिससे प्रदूषण हो सकता है उसे दिल्ली सरकार ने सीमित समय के लिये बंद रखने को कहा है और ये काम आगे जब तक दिल्ली सरकार कि तरफ़ से कोई और जानकारी नहीं मिल जाती की कब से चालू करना है काम तब तक ये सब काम बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े :- Pushpa 2 movie की रिलीज़ डेट एक बार फिर आगे बढ़ सकती है। जानिए सूत्रों का क्या कहना है।

बड़ी गाड़ियों का दिल्ली में आना बंद। 

राज्य दिल्ली में GRAP-4 के कारण बड़ी गाड़ियों का आना बंद कर दिया है।इसे लागू करके दिल्ली की सरकार ने अपने राज्य में बड़ी-बड़ी गाड़ियों की एंट्री पर बंद लगा दी है और ये बंदी कब तक रहेगी तब तक बड़ी गाड़ियों को दिल्ली के अंडर नहीं आने दिया जा रहा है हालाँकि इसमें जो इंसान की ज़रूरत के समान (Essential services) कि गाड़िया है उनको राज्य में आने की अनुमति है।इस क़ानून की जब तक कोई आगे कि जानकारी नहीं मिल जाती तब तक ऐसा ही चलने वाला है। 

किसको फ़र्क़ नहीं पड़ेगा ?

स्कूल्स और कॉलेज्स के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कामों को प्रभाव पड़ा है पर इसमें ख़ास बात ये भी है कुछ कामों को GRAP-4 में नहीं रखा गया है यानी के इसकी वजह से कुछ कैटेगरी का काम है जो की प्रभावित नहीं हुआ है और वो काम महानगर मेट्रो, रेलवे का काम और डिफेंस के काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ये सारे काम पहिले जैसे ही चालू रहेंगे और दिल्ली की सरकार कब तक इसे चालू रखने वाली है अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं आयी है।

ये भी पढ़ें :- Imsha Rehman MMS leak Pakistani Viral girl- tiktoker imsha rehman viral video leaked

आपका इसके क्या कहना है Comment में बताएँ। 

Source Of Information The Indian Times

Leave a Comment