Ground zero : First movie which is going to release in Kashmir

Ground zero :- दोस्तों, कश्मीर जिसको लोग वहाँ की ख़ूबसूरती और बर्फ़बारी के लिए जानते है, वहाँ लगभग पिछले 38 वर्षों से किसी भी फ़िल्म को रिलीज़ नहीं किया गया था। हाल ही में इमरान ख़ान की आगामी फ़िल्म के निर्माताओं ने अपनी फ़िल्म “ Ground zero” को कश्मीर में रिलीज़ करने की घोषणा की है। इसके साथ ही यह पहली फ़िल्म बन गई है, जो की 38 वर्षों के बाद कश्मीर में रिलीज़ होने जा रही है। 

Ground zero full detail

Ground zero की कहानी 

यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है।बता दें कि फ़िल्म Ground zero की कहानी भी कश्मीर में तैनात एक BSF के अधिकारी पर आधारित है। इसमें मुख्य किरदार के रूप में इमरान हाशमी नज़र आ रहे है। फ़िल्म में एक फ़ौजी की सोच जो की आतंकवादीयों के बच्चों के हाथों से बंदूक़ छुड़ाना चाहता है। इसमें कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों को काफ़ी बारीकी से दिखाया गया है। 

कश्मीर की पहली फ़िल्म 

बता दें कि 2014 के पहले तक कश्मीर में काफ़ी परेशानियाँ हुआ करती थी। परंतु जब से भाजपा कि सरकार सेंटर में आयी है तब से वहाँ के हालत बदले है। ख़ासकर जब से वहाँ धारा 370 हटाई गई है, वहाँ के हालातों में बहुत बदलाव आया है। वहाँ लोगों के हाथों में अब पत्थर नहीं होते है। पहले हिज तरह जवानों को पत्थर मारा जाता था, अब वह बंद हो गया है। 

Ground zero movie release date

बता दें कि INOX ने कश्मीर के श्रीनगर में अपना कश्मीर का पहला थियेटर चालू कर दिया है। साथ ही उस नए थियेटर की पहली फ़िल्म इमरान हाशमी की फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है। बता दें कि शुक्रवार 18 अप्रैल को इस फ़िल्म को रिलीज़ होने के पहले प्रीमियर को भी यही रखा गया था, जहां इस फ़िल्म के निर्माता और अभिनेता सभी शामिल हुए थे। 

Ground zero फ़िल्म प्रीमियर 

इस फ़िल्म का प्रीमियर कश्मीर के श्रीनगर के पहले थियेटर में रखा गया था। इस फ़िल्म के सभी निर्माता, जिनमें मुख्य किरदार इमरान हाशमी, और साईं तम्हांकर के साथ-साथ निर्देशक तेजस प्रभु और विजय देवस्कर, प्रोडूसर  रितेश सिध्वनी और फ़रान अख़्तर भी शामिल हुए। यह मीडिया के साथ काफ़ी बात चिट हुई। यह भी ज़रूर पढ़ें :- Kashmir जाने का सबसे आसान और सस्ता रास्ता जानने के लिये यहाँ देखें।

मीडिया से बात करने के दौरान इमरान हाशमी ने अपने श्रीनगर की फ़िल्म बनाने के दौरान के सभी अनुभवों को मीडिया के साथ ज़ाहिर किया। उन्होंने बताया कि “कश्मीर में सभी फ़िल्म अभिनेत्री को आना चाहिये। अब कश्मीर पहले जैसा नहीं रह गया है। यह पर टूरिज्म को काफ़ी बढ़ावा दिया जा रहा है। सुरक्षा के मामलों में भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। अगर और भी फ़िल्म अभिनेता यहाँ आएँगे तो यह का टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा जो की देश के लिए अच्छा साबित होगा। 

कश्मीर अपने आप में बहुत ही सुंदर जगह है। मैं यहाँ दोबारा फिर आना चाहूँगा। कश्मीर में पूरी फ़िल्म का शूटिंग करना मेरे लिए काफ़ी अच्छा अनुभव रहा है। Ground zero में इमरान हाशमी ने BSF के कमांडेंट श्रीधर नाथ धर की भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म का नाम Ground zero होने का मुख्य कारण यही है कि इसमें कश्मीर कि पूरी कहानी विस्तार से बताने की कोशिश की गई है। बता दें कि यह फ़िल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

कश्मीर में पहली फिल्में कब रिलीज होंगी?

कश्मीर में पहली फिल्मों की रिलीज 2025 अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है।

“ग्राउंड जीरो” फिल्म प्रोजेक्ट क्या है?

यह कश्मीर में फिल्म निर्माण की शुरुआत को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है।

कश्मीर में फिल्मांकन की मुख्य चुनौतियां क्या हैं?

सुरक्षा, बुनियादी ढांचा और स्थानीय समर्थन प्रमुख चुनौतियां हैं।

इन फिल्मों में स्थानीय कलाकारों की भूमिका होगी?

हां, कई फिल्में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दे रही हैं।

कश्मीर की फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य क्या है?

कश्मीर पर्यटन और सिनेमा हब बनने की ओर अग्रसर है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जाने Comment में ज़रूर बताएँ।

1 thought on “Ground zero : First movie which is going to release in Kashmir”

Leave a Comment