ICICI bank minimum balance पालिसी को बैंक ने अपडेट करते हुए नया क़ानून बनाया है, जिसके तहत पहले जब नया बचत खाता (Saving account) खोला जाता था तब 10 हज़ार रुपए रखना पड़ता था वह अब बढ़कर 50 हज़ार रुपये कर दिया गया है। इस पर बैंक ने काफ़ी बड़ा बयान भी जारी किया है।
मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, आज सोशल मीडिया पर ICICI बैंक काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि ICICI Bank minimum balance को लगभग 5 गुना बढ़ाते हुए अब 50 हज़ार रुपये कर दिया है। यह नया क़ानून बैंक ने 1 अगस्त 2025 से लागू करने का ऐलान किया था। इसके पीछे बैंक का काफ़ी बड़ा फ़ायदा देखने को मिल रहा है, चलिए विस्तार से जानते है।

ICICI bank minimum balance बढ़ गया
भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक के नाम से मशहूर बैंक ने अपने नई खाता धारकों को झटका देते हुए नया क़ानून जारी किया है, जिसके तहत अब सेविंग अकाउंट में कम-से-कम 50 हज़ार की धनराशि रखनी होगी। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने में विफल होता है तो उसके अकाउंट से अतिरिक्त पैसे होने के कारण लगभग 500 रुपये या 6% तक का फाइन लगाया जा सकता है।
बता दें कि ICICI bank minimum balance को बैंक ने 1 अगस्त से लागू कर दिया है। इस नई क़ानून में सैलरी अकाउंट को नहीं रखा गया है, जिसका मतलब है की वह पहले जैसा ही चलेंगे। यह भी पढ़े :- अगर आपने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है तो आपको यह ज़रूर जानना चाहिये।
minimum balance बढ़ाने से बैंक को क्या लाभ ?
1) ICICI bank minimum balance बढ़ाने के कारण अब बैंक के पास पहले के मुक़ाबले अधिक धनराशि जमा होगी, जिसका इस्तेमाल कर बैंक को मुनाफ़ा हो सकेगा।
2) न्यूनतम राशि बढ़ने के कारण अब बैंक काफ़ी आसानी से अपने प्रीमियम कस्टमर और निचली स्तर के ग्रहंकों को पहचान सकेगा। इस से बैंक के कार्यप्रणाली पर अधिक दबाव नहीं आएगा।
3) जब बैंक के पास अधिक ग्राहक होते है, उस दौरान बैंक को अपना सर्वर बिना किसी समस्या और रुकावट के चलाने के लिए अधिक पैसा लगता है। अब अगर पैसे अधिक हो गये है तो कम लोग बैंक जॉइन करेंगे और कम ग्राहक होने के कारण कम पैसे लगेंगे।
जब से ICICI bank में नए CEO संदीप बख्शी ने सन् 2018 में जॉइन किया तब से बैंक ने अधिकतर अपने रिस्क मैनेजमेंट पर अधिक फोकस किया है। ठीक उसी तरह यह भी निर्णय लिया गया है, जहां ICICI bank minimum balance को बढ़ाकर अपने ग्रहंकों को अलग-अलग श्रेणी में डाल कर अपना खर्च कम कर रहे है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
जी, ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2025 से अपना नियम बदलते हुए अब सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस बढ़ा दिया है। अब कम-से-कम 50 हज़ार रुपये कर दिया है।
पहले इस बैंक का मिनिमम बैलेंस 10 हज़ार था जो कि अब बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया गया है।
इसके पीछे ICICI का अपना कई कारण हो सकते है, इसके अलावा 3 बड़े कारण जो सामने आये है वह इस ब्लॉगपोस्ट में लिखा हुआ है।