I love mohammad विवाद: जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, पथराव और लाठीचार्ज

बरेली :- नमस्कार दोस्तों, आज दोपहर को शुक्रवार की नमाज़ होने के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग प्रदर्शन के रूप में सड़कों पर बाहर आ गये थे, होंगे रोकने के लिए पुलिस ने पहले समझाया पर जब वे नहीं मानें तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, अर्थात् पुलिस ने लाठी चार्ज किया। यह सब मामला “I love mohammad” से …

bareilly start protest to support I love mohammad

I love mohammad का पूरा मामला 

बाईट कुछ दिनों से समुदाय विशेष के लोग भारत के कई अलग-अलग हिस्से में I love mohammad के पोस्टर लगा रहे है। इसे रोकने के लिए हर राज्य की सरकार भी अपनी पूरी कोशिश कर रहे है। सभी जगह के लगे पोस्टर को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। इससे समुदाय विशेष के लोगों को समस्या हो रही है, जिसके लिये वे प्रशासन के पास लगातार चक्कर लगा रहे है। 

आज शुक्रवार को मस्जिदों में जब अलग-अलग जगहों के कई लोग एकत्रित हुए, और नमाज़ ख़त्म कर लोग धीरे-धीरे बरेली के अलग-अलग इलाक़ों के सड़कों पर उतरने लगें। लोगों ने अपने-अपने हाथों में I love mohammad का पोस्टर भी लिया था। धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी और वे प्रदर्शन करने लग गये। 

I love mohammad पर विवाद शुरू 

बता दें कि शुक्रवार के दिन सुबह-सुबह समुदाय विशेष में I love mohammad के संबंधित में कोई हरकत नज़र नहीं aa रही थी। परंतु जब नमाज़ ख़त्म हुई उसके बाद से ही लोग सड़कों पर I love mohammad के पोस्टर लेकर आने लगे और नारेबाज़ी करने लगे। धीरे-धीरे उनकी संख्या सड़कों पर बढ़ने लगी। 

इस बढ़ती भीड़ ने कई दुकानों में भी तोड़-फोड़ की है, जिससे दुकान वालों का काफ़ी नुक़सान भी हुआ है। बता दें कि इस बारे में पहले ही मौलाना तौकीर राजा ने पुलिस को धमकी भी दे दी थी। यह भी पढ़ें:- एक बार फिर शाहरुख़ ख़ान और CBI के ऑफिसर समीर वानखेड़े से झगड़ा शुरू। इस बार नहीं बचेंगे शाहरुख़

यह सब शुरू कैसे हुआ ?

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने I love mohammad से संबंधित समस्या को दम कि सहायता से राष्ट्रपति कि भेजने की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों को सड़कों पर उतरने की बात भी कही थी। इस कारण आज शुक्रवार को जब जुम्मे की नमाज़ ख़त्म हुई तब लोग सड़कों पर आने लगें। 

लोगों द्वारा पहले हंगामा किया गाया, दुकानों में तोड़-फोड़ की गई, और पुलिस के साथ भी झड़प हुई। जब पुलिस की समझाने के बाद भी भीड़ नहीं रुकी और बैरिकेड्स तोड़ने लगी तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया, लिहाज़ा सैकड़ों की भीड़ को मिनटों में क़ाबू कर लिया। अब बरेली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 

I love mohammad में पुलिस ने कैसे नियत्रित किया?

जैसा कि हमने बताया की पहले ही मौलाना तौकीर राजा ने धमकी देते हुए कहा था की समुदाय विशेष के लोगों को सड़कों पर उतरना होगा। इससे पुलिस डिपार्टमेंट पहले से ही चौकन्ना हो गया था। अलग-अलग इलाक़ों में पहले से ही पुलिस की टीम तैनात कर दी गई थी। 

पुलिस ने पहले भीड़ को समझाने की कोशिश की थी, परंतु जब भीड़ बैरिकेड्स तोड़ कर अंदर जाने का प्रयास करने लगी और जब पुलिस झड़प करने लगी तब पुलिस ने लाठी चर्चा करना शुरू कर दिया। लिहाज़ा पूरी भीड़ भाग खड़ी हुई। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

जुम्मे की नमाज़ के बाद बरेली में दंगा क्यों हुआ है?

दरअसल सुबह से सड़कों पर कोई दंगा वाले असर नहीं दिख रहे थे, परंतु जब लोग जुम्मे कि नमाज़ ख़त्म कर मस्जिदों से बाहर निकले तब से शेयर-शेयर लोग सड़कों पर आने लगे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

बरेली में किस बात पर प्रदर्शन किया जा रहा है?

I love mohammad के नाम से लोग सड़कों पर पोस्टर लेकर बाहर निकले थे, और यह प्रदर्शन धीरे-धीरे वहाँ लगे बेरिकेड्स को तोड़ने लगा, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर सबको भगा दिया।

अभी बरेली में कैसा माहौल बना हुआ है?

फिल्हार्मोनिक वहाँ पर काफ़ी तनाव पूर्ण स्थिति है हुई है। हर जगह पर पुलिस ने निगरानी रखी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top