Why investment is important-आइये जानते है Investment निवेश क्या है और कैसे करे

अगर आपके भी पास घर में पैसे पड़े है और आपके भी मन में कभी कभी लगता है की पैसे कही इन्वेस्ट निवेश करना चाहिए तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्वेस्ट करने के जगह और ज़रिए बताने वाले है। ये पोस्ट आपको अच्छी जानकारी देगी अगर आप इसे अंतिम तक पढ़ते है तो । 

Investment (निवेश) होता क्या है ?

investment (निवेश) का मतलब की अगर आपके पास घर में कुछ पैसे रखे है वो कितने भी हो सकते है और आप उन पैसों से और भी पैसा बनाना चाहते है तो आप उन पैसों को किसी जगह काम पे लगाओगे मतलब उन पैसों को कही निवेश करोगे ।निवेश का मतलब है आपका पैसा आपके लिये काम करेगा और पैसा कमा के देगा लेकिन इसमें (रिस्क) ख़तरा भी होता है पैसा डब जाने का तो आप पहिले अपने किसी जानकर से पूरी तरह जानकारी प्राप्त करे उसके बाद इन्वेस्ट करे तो बेहतर होगा ।

निवेश (invest) कहा करे ?

1)Bank में :- आप निवेश किसी भी कंपनी में कर सकते है अब तो बहुत से बैंक वालो ने भी चालू कर दिया है आप कही ना जाके डायरेक्ट भी बैंक में जाके बोल सकते है की मुझे अपना पैसा इन्वेस्ट करना है तो वो लोग आपको बहुत सी अलग अलग स्कीम बताएँगे लेकिन हो सकता है आप confused असमंजस में पद जाए तो सबसे अच्छा तरीक़ा है आप ख़ुद पता लगे किस कंपनी का क्या स्टेटस या क्या हाल चल रहा है उस हिसाब से आप पैसा लगा सकते है 

2) Application से :- ये रास्ता सबसे अच्छा माना जाता है कि आप किसी मोबाइल के Application से इन्वेस्ट करे आज के टाइम में बहुत से ऐसे App है मार्केट में जो आपको पैसा इन्वेस्ट karne का अवसर देते है । अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कौन-कौन से App है तो मैं आपको बता देता हूँ और अगर आपको ऐप डाउनलोड करना है तो नीचे अलग अलग app का लिंक दिया है आप वहाँ से download कर सकते है ।

1) Groww 

2) Upstox

इन्वेस्ट (निवेश) करने के तरीक़ा !

1) Investment करना

2) Treding करना

3) Bond लेना 

4) SIP करना 

Investment करना 

Investment करना अब तक सबसे बढ़िया माना जाता है इसमें आपको नुक़सान होने का बहुत कम मौक़ा होता है । इसमें बस आपको थोड़ा सी जानकारी लेना होता है किसी भी कंपनी के बारे में और आपको अपना पैसा डाल के छोड़ देना होता है। आप जितना समय पैसा डाल के छोड़ेंगे आपको उतना ही ज़्यादा पैसा मिलता है । बड़े-बड़े लोग और एक जानकार लोग ने बताया है की अगर आपको पैसा कमाना है और risk कम होना चाहिए तो आप इन्वेस्ट कर सकते है ।

Treding करना 

Treding में जो है वो बहुत ही ज़्यादा ख़तरा होता है जो बहुत लोग लालच में करते है ताकि वो तुरंत कमा सके पर उन सबमें से 90% लोग अपना नुक़सान कर लेते है और ऐसा भी नहीं है की सब लोग नुक़सान नहीं करते 10% लोग अच्छा कमा भी लेते है । बहुत से बड़े बड़े लोग और जो finance की अच्छी खबर रखते है वो सबको माना करते है ट्रेडिंग करने के लिये पर फिर भी बहुत लोग treding ही करते है ।

Bond ख़रीदना 

ये एक ऐसा तरीक़ा है जागा आप किसी आदमी को या सरकार को या किसी कंपनी को एक फिक्स दर के ब्याज पे पैसे देते है और वो सामने वाला आपको हर महीने एक तय किया हुआ ब्याज आपको डेटा है उसे bond कहते है 

Mutual Fund /SIP 

ये एक ऐसा तरीक़ा है कहा आप हर महीने एक तय kiya हुआ राशि किसी कंपनी में डालते है और वहाँ आपके पैसे कम्पाउंड होते जाते है और ये आपको लंबे समय के बाद मतलब 15-20 साल के बाद बहुत ही अच्छा पैसा देता है । ये पूरी तरह से compounding पर काम करता है और इंडिया के काफ़ी लोग पहिले से ही करते है। 

एक बार यह भी देखने के लिये यहाँ click करे

क़िस्में कितना फ़ायदा है ?

मैं आपको बता दूँ की जो ट्रेडिंग होता है वो बहुत ही जल्दी जल्दी होता है और investment जो होता है वो धीरे जितना समय रखेंगे वो आपको उतना ही ज़्यादा फ़ायदा देता है और ये फ़ायदा आपको company के फ़ायदे पर निर्भर करता है अगर आपके द्वारा की गई कंपनी का फ़ायदा चल रहा है तो आपको भी फ़ायदा होता है और अगर आपकी कंपनी का नुक़सान होता है तो आपको भी निक्सन होता है।  

share ख़रीदना मतलब क्या ?

किसी भी कंपनी का शेयर ख़रीदना मतलब उस company में हिस्सेदारी ख़रीदना जिसका सीधा सा मतलब होता है की अगर कंपनी को फ़ायदा मतलब आपको भी फ़ायदा और अगर कंपनी को नुक़सान तो आपको भी नुक़सान तो सोच समझ के इन्वेस्ट करना चाहिए और एक बार उनसे ज़रूर पूछे जो आपसे ज़्यादा जानकर हो आर आपसे पहिले से invest करता हो ।

Investment कैसे काम करता है ।

यहाँ आप अपने पैसे डालते है जहां आपको कंपनी की हिस्सेदारी मिलती है और आप उस कंपनी के छोटे मलिक बन जाते है और फिर वो कंपनी आपको साल का या हर 6 महीने या हर 3 महीने पर एक तय की हुई रक़म Dividend या interest देती है ।

क्यों करे निवेश (investment)

अगर आप अपने पैसे कही निवेश करते है तो आपको ये पैसे भविष्य के तय किए हुए लक्ष्य को पाने में मदद करता है और ये आपके पैसों को महंगाई कि मार से बचाता है ।आपके पैसों में हर समय वृद्धि होती रहती है और ये आपके पैसों को tax से भी बचाता है अगर ये सब में से किसी भी कारण से लगता है कि invest करना चाहिए तो आप invest करें ।

Note:- इन्वेस्टमेंट ख़तरों के अधीन है किसी भी दस्तावेज में sign करने से पहिले एक से पढ़ लें ।

Leave a Comment