दिल्ली:- नमस्कार दोस्तों, जिस प्रकार सबको पता है की हर साल Independence Day पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली में स्थित लाल क़िले पर भाषण देकर लोगों को संबोधित करते है। ठीक उसी प्रकार इस बार भी हुआ, परंतु इस बार भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के लोगों के लिए कुछ चीजें जल्द ही देश में सरकार की तरफ़ से चालू होने के संकेत दिये है, चलिए जानते है।

Independence Day पर मोदी जी का बयान
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी Independence Day के मौक़े पर narendra मोदी जी ने लाल क़िले से भाषण देते हुए, आने वाले समय में आम लोगों के फ़ायदे के लिए कई क्षेत्रों में कार्य होने की घोषणा की है जिससे आम लोगों को और देश को काफ़ी फ़ायदा मिलने वाला है।
मोदी जी ने Independence Day पर GST, Make in india और Indeginous semi conductor इत्यादि से संबंधित जानकारी दी है, और कहा है कि जल्द ही इस सब पर कार्य शुरू होने वाले है। इसके पीछे का मक़सद मोदी जी का यह है की भारत किसी भी चीज के लिये दूसरे देशों पर निर्भर ना रहे।
Independence Day पर मोदी जी के मुख्य पॉइंट
1) सेनाओं की तारीफ़
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के कुल 27 लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था, जिसके बाद भारत की सेना ने मोर्चा संभल उन आतंकियों और पाकिस्तान में स्थित उनके ठिकानों को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया। इसलिए Independence Day के मौक़े पर नरेंद्र मोदी ने भारत की सेनाओं की तारीफ़ की।
2) GST में बदलाव
Independence Day के मौक़े पर मोदी जी ने लोगों से कहा है की वे इसी वर्ष दिवाली के समय तक मौजूदा GST में एक बार फिर जाँच कार कुछ ज़रूरी सामग्रियों में चोट देने की तैयारी कर रहे है। जल्द ही इसमें भी बदलाव कर लागू कर दिया जाएगा।
3) 01 लाख करोड़ रुपये की योजना
मोदी जी ने कहा की 01 लाख करोड़ की युवा रोज़गार योजना चली गई है। इस योजना के तहत प्राइवेट क्षेत्रों में कार्य करने वाले युववाओं और पहली बार नौकरी की इच्छा रखने वालों को 15 हज़ार रुपये प्रोत्साहन के लिए दिये जाएँगे। इस के अलावा इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ लोगों को सेवा प्राप्त होगी। माँ
4) सेमी कंडक्टर चिप्स
सेमी कंडक्टर पर बात करते हुए मोदी जी ने कहा की इस वर्ष 2025 के अंत के पहले भारत का ख़ुद का निर्माण किया हुआ सेमी कंडक्टर बाज़ारों में उपलब्ध होने वाला है, हिसार भारत को आयात पर अब निर्भर रहने की कोई नेचुरल नहीं है।
5) मिशन सुदर्शन चक्र
Independence Day पर मोदी जी ने धर्म से संबंधित जगहों को और अधिक सुरक्षा और सहायता के लिए मिशन सुदर्शन चक्र भी तैयार किया है जो सन् 2035 तक कार्यरत होने वाला है। यह भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun tendulkar की Net worth और उनकी होने वाली पत्नी का Net worth विस्तार में जाने कहाँ-कहाँ से वे कमाई करते है।
6) सिंधु जल संधि
मोदी जी ने कहा की सिंधु जल संधि के बाद सभी जल अधिकारियों की सुरक्षा को और बढ़ाने और इस संधि के बाद किसानों को कितनी सहायता मिल रही है इसका सर्वेक्षण करने को कहा है।
7) सुद्ध ऊर्जा
मोदी जी ने बताया कि देश ने सन् 2030 के पहले ही लगभग 50% ग़ैर-जीवाश्म ऊर्जा प्राप्त karne में कामयाब साबित हो गया है, और इस्पात अभी भी काम चल रहा है और जल्द ही इसे 100% तक पहुँचने की उम्मीद है।
Independence Day पर मोदी जी ना बनाए रिकॉर्ड
बता दें कि हर वर्ष मोदी जी कुछ समय के लिए लाल क़िले पर भाषण देने आते है। इस बार भी उन्होंने भाषण दिया, जिसके बाद उनके नाम एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल इस बार लाल क़िले पर नरेंद्र मोदी ने लगभग 103 मिनट्स तक लगभग भाषण दिया है, जो अब तक के किसी भी प्रधान मंत्रियों ने नहीं किया है।
इस मामले में नंबर 2 पर भी नरेंद्र मोदी का ही नाम है, जिन्होंने पिछले वर्ष सन् 2024 में Independence Day के मौक़े पर लगभग 98 मिनट्स तक भाषण देकर नंबर 1 पर बन gaye थे और इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर और आगे बढ़ गये है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
कोई ज़्यादा अंतर नहीं है केवल एक दिन का अंतर है जहां पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को होता है वहीं भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है।
दरअसल इसी दिन भारत को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी जिसके उपलक्ष्य में भारत में आज़ादी का दिन मतलब स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वैसे तो आज का समय सोशल मीडिया का है तो अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा देते है, परंतु आपको अपने नज़दीकी सेना स्थान पर जाकर उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।