iPhone 17 :- दोस्तों, बीतें कुछ दिनों से iPhone 17 के बारे में काफ़ी कुछ अपडेट गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। बताया जा रहा है की आने वाले iPhone 17 की कुछ जानकारी उसके रिलीज़ होने के पहले लीक हो गई है। कई बड़े-बड़े एजेंसियों ने भी इस पर बड़े-बड़े पोस्ट लिखकर डाल दिये है। आइए जानते है इसके पीछे कितनी सच्चाई है।

iPhone 17 की क़ीमत कितनी होने वाली है ?
बताया गया है कि सूत्रों के अनुसार नए iPhone की क़ीमत कुल चार प्रकार के मॉडल के अनुसार अलग-अलग है।
iPhone 17 Pro Max :- 1,64,900 रुपये
iPhone 17 :- 89,900 रुपये
iPhone 17 Air :- 99,900 रुपये
iPhone 17 Pro :- 1,39,900 रुपये
जिस तरह iPhone के अलग-अलग मॉडल है, उसी प्रकार से उनकी अलग-अलग क़ीमतें है। यह सभी क़ीमतें केवल एक अनुमान और अलग-अलग सूत्रों के हिसाब से की गई है। Apple कंपनी ने इसके बारे में किसी भी तरह का कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया है।
Apple कंपनी का खुलासा
जिस प्रकार से iPhone 17 इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, उस हिसाब से लगता है काफ़ी लोग इस फ़ोन का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। हालाँकि कंपनी से इस के बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लोगों ने ऐसे ही इंटरनेट के अलग-अलग सूत्रों से जानकारी इकट्ठा कर नेट पर डाल दिया है, जो की चर्चा का विषय बन गया है।
Apple कंपनी हर साल सितंबर के महीने में अपना एक नया मॉडल बाज़ारों में उतरती है, जो की पिछले मॉडल से कुछ हद्द तक बेहतर होता है। इस वर्ष भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा, इस वर्ष iPhone 17 को बाज़ारों में उतारने की उम्मीद है। हालाँकि कंपनी ने इस्पात कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लोगों ने भी इस फ़ोन के प्रति में अभी से काफ़ी दिलचस्पी नज़र आने लगी है।
iPhone 17 के फ़ीचर्स
अलग-अलग सूत्रों के अनुसार यह iPhone में कई नए फ़ीचर्स देखने को मिलने वाले है, जो की पुराने से बहतर होंगे। इसमें बताया जा रहा है कि 24MP का सेल्फ़ी कैमरा और 48MP का मेन कैमरा मिलने वाला है। इसमें मिलने वाली बैटरी अब तक के सभी iPhone से बड़ी होने वाली है। इस नए iPhone में उम्मीद की जा रही है की 12GB रैम मिलने वाली है। इसमें Apple intelligence के साथ-साथ A19 pro चिप होने वाली है।
ऊपर बताई गई सभी जानकारी केवल अनुमानित है। इन सभी जानकारियों पर Apple कंपनी ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है। यह सभी जानकारी केवल अफ़वाह फैला रही है। हो सकता है कि यह सब जानकारी सच भी हो सकती है, परंतु अगर यह सच होता तो कंपनी ने प्रतिक्रिया दो होती परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
Air को Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है, जिसमें 5.5mm मोटाई और 6.6-इंच डिस्प्ले होगा, जो Plus मॉडल की जगह लेगा।
इस बार 17 Pro और Pro Max में हॉरिजॉन्टल रेक्टैंगुलर कैमरा बार हो सकता है, जबकि Air में सिंगल 48MP रियर कैमरा होगा। सभी मॉडल में 24MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
हाँ, लीक के अनुसार सभी नए iPhone के मॉडल, जिसमें बेस और Air शामिल हैं, में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ProMotion होगा, जो स्मूथ डिस्प्ले देगा।
iPhone को चाहने वालों को इस फ़ोन का इंतज़ार है। वही जब तक Apple कंपनी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं करती तब तक इन बातों पर भरोसा करना बेकार है। क्या आप भी इस फ़ोन को लेने के बारे में सोच रहें है? यह भी ज़रूर पढ़ें :- Redmi A5 को ख़रीदने और ना ख़रीदने के 5 बड़े कारण जानें।
आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी गेम Comment में करोड़ बताए।
2 thoughts on “iPhone 17 Leaks Update: is iPhone 17 Rumour’s are true ?”