iPhone SE4 :- iPhone को पसंद करने वाले लगभग सभी लोगो को iPhone 16E का काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार लगा हुआ है। काफ़ी लोग इसे iPhone SE 4 के नाम से जानते है, तो बता दें की ये दोनों ही नाम एक ही फ़ोन के है। अभी तक Apple कंपनी ने इस नए फ़ोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, हिज कारण लोगों में काफ़ी अफ़वाह भी फैली हुई है। आज के इस पोस्ट में हम इन्ही अफ़वाहों पर से पर्दा उठाने वाले है।

आपको आगे इस पोस्ट में iPhone 16E (iPhone SE4) का असली नाम, फ़ोन के फ़ीचर्स, यह फ़ोन मार्केट में कब तक आएगा, फ़ोन की क़ीमत क्या होने वाली है, और भी बहुत कुछ जानने वाले है।
iPhone 16E (iPhone SE4) का असली नाम।
Apple द्वारा अपने नए फ़ोन को भारतीय मोबाइल बाज़ारों में लाने के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक फ़ोन के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, जिस कारण लोगों के बीच में इस फ़ोन के लिए काफ़ी अफ़वाहें भी फैली हुई है। कुछ लोगों का कहना है की इस फ़ोन का नाम iPhone 16E है तो वही कुछ लोगों का कहना है कि इसका नाम iPhone SE4 है। आगे जानते है कि एक फ़ोन का दो नाम कैसे रखा गया है ?
iPhone 16E नाम के पीछे का कारण।
कुछ लोगों ने बताया है की Apple के नए मॉडल फ़ोन का नाम iPhone 16E है क्योंकि इसमें जीतने भी फ़ीचर्स दिये जाने वाले है वे सब iPhone 16 के समान है। जैसे की फ़ोन में दिया गया डिस्प्ले, फ़ोन का प्रोसेसर, फ़ोन का कैमरा, फ़ोन का साइज इत्यादि। इन कारणों से लोगो का कहना है की इसका नाम iPhone 16E होने वाला है।

iPhone SE4 के नाम ke पीछे का कारण।
लोगों का कहना है की Apple के आने वाले नए मॉडल का नाम iPhone SE4 होने वाला है, क्योंकि यह फ़ोन सस्ता फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन को iPhone SE3 का अपडेटेड वर्शन भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस फ़ोन में पुराने iPhone के डिस्प्ले की तरह नोच मिलने वाली है, इसमें अलग से कैमरा कंट्रोल बटन भी नहीं है, एक्शन बटन की जगह पर इसमें Mute switch मिल रहा है। ये सभी बातें लोगों में काफ़ी अफ़वाहें फैला रही है।
iPhone 16E (iPhone SE4) के फ़ीचर्स क्या होने वाले है ?
1) RAM
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Apple के इस नए फ़ोन में आपको लगभग 8GB RAM मिलने वाला है। Apple कंपनी ने इस फ़ोन में RAM बढ़ाने के पीछे का कारण अभी तक नहीं बताया है।
2) Display
फ़ोन के डिस्प्ले की बाद करें तो iPhone 16E (iPhone SE4) में आपको पूरा डिस्प्ले XDR OLED super retina का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 60Hz पर काम करेगा। कंपनी अपने iPhone 13, iPhone 14, और iPhone 15 के फ़ोन डिस्प्ले में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।

3) फ़ोन की इंटरनल मेमोरी
अभी तक Apple कंपनी ने इस नए मॉडल में कितने GB की इंटरनल मेमोरी देने वाले है इस बारे में नहीं बताया है, परंतु अलग-अलग सूत्रों के अनुसार इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी से शुरुआत होने वाली है।
4) नए iPhone का बॉडी डायमेंशन
iPhone 16 के बॉडी के साइज, ऊँचाई, मोटाई इत्यादि। लगभग सब कुछ बराबर ही मिलने वाला है। इसमें आपको iPhone 16 से ज़्यादा कुछ फ़र्क़ देखने को नहीं मिलेगा।
5) Mute बटन
जी हाँ, iPhone 16 में आपको एक्शन बटन मिलता है, वहीं Phone 16E (iPhone SE4) में आपको पुराने सभी iPhone की तरह Mute बटन मिलने वाला है।

6) फिंगर लॉक / फेस लॉक
इस बार इसमें iPhone SE3 की तरह आपको इसमें फिंगर लॉक की जगह फेस लॉक मिलने वाला है। फ़ोन के डिस्प्ले में नोच है जिसमें आपको आगे का कैमरा देखने को मिलेगा, जिसकी सहायता से आप फेस लॉक का इस्तेमाल कर सकते है।
7) iPhone SE4 कैमरा कंट्रोल बटन
बता दें कि iPhone 16E (iPhone SE4) में आपको आईफ़ोन 16 की तरह इसमें कैमरा कंट्रोल बटन नहीं दिया गया है। फ़ोन में कैमरा कंट्रोल बटन की जगह को पूरी तरह से ख़ाली रखा गया है।
8) iPhone SE4 कैमरा
नए मॉडल iPhone 16E (iPhone SE4) में आपको पीछे केवल एक कैमरा मिलने वाला है, जो की ख़बरों के मुताबिक़ लगभग 48MP का होने वाला है, और आगे भी एक कैमरा है जो की ख़बरों के अनुसार क़रीब 8MP का होने वाला है। अगर आपको iPhone SE सीरीज के पहले के फ़ोन देखा होगा तो आपने देखा होगा SE के सभी फ़ोन में पीछे केवल एक ही कैमरा होता है।

9) iPhone SE4 चिप
फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए कंपनी ने iPhone 16E (iPhone SE4) में iPhone 16 की तरह A18 Bionic chip मिलने वाली है, जो फ़ोन की परफॉरमेंस को अलग स्तर पर के जाएगी।

10) Apple इंटेलिजेंस
आज के समय में लगभग सभी फ़ोन कंपनी अपने-अपने फ़ोन में AI दे रही है, ठीक वैसे ही iPhone 16E (iPhone SE4) में Apple intelligence भी दिया गया है, जो आपके अनुभव को और भी अच्छा बना देंगे।
11) iPhone SE4 चार्जिंग टाइप
जिस तरह भारतीय सरकार द्वारा निर्देश देने पर अब सभी मोबाइल कंपनियों ने “टाइप C” का चार्जिंग पॉइंट देने की शुरुआत की है, ठीक वैसे है iPhone 16E (iPhone SE4) में आपको “टाइप C” का चार्जिंग पॉइंट मिलता है, जो की ये बताता है कि यह फ़ोन मार्केट में नया मॉडल होने वाला है।
Apple का iPhone स्टोर इंडिया में कहाँ-कहाँ है?
पहले के समय में Apple की कंपनी को iPhone के लिए सबसे पहला मार्केट China का लगता था, तो वहाँ पर Apple कंपनी ने अपने कई सारे Apple स्टोर चालू किए थे, परंतु अब वह धीरे-धीरे भारतीय बाज़ारों की तरफ़ आकर्षित हो रही है। पिछले कुछ वर्षों से भारत में केवल iPhone चलाने का ट्रेंड बन गया है, जिस कारण अब Apple कंपनी को भारत में बहुत बड़ा मार्केट मिला है। इसी वजह से Apple ने अब China में अपना पूरा ध्यान ना देकर अब भारत में भी अपना दो Apple स्टोर चालू किया है, जो की दिल्ली और मुंबई के BKC में स्थित है।
Apple का मार्केट नीचे जाने वाला है ?
वैसे तो आज के समय में भारत से Apple कंपनी को काफ़ी अच्छा मुनाफ़ा चल रहा है, परंतु काफ़ी लोगों का कहना है कि पहले केवल ज़्यादा पैसा कमाने वाले लोग ही iPhone ख़रीदारी थे, पर अब हर किसी के हाथ में है। वही कुछ लोगो का कहना है की जैसे KTM कंपनी को छपरी लोगों ने ले लेकर बर्बाद कर दिया वैसे ही अब सभी छपरी लोगों ने iPhone लेना शुरू किया है, जिससे हो सकता है की भविष्य में iPhone का मार्केट गिर जाए।
iPhone 16E (iPhone SE4) लौंच कब होगा ?
ये सवाल हर iPhone को पसंद करने वाले लोगो का है, की iPhone 16E (iPhone SE4) मार्केट में कब लॉंच होने वाला है। तो आपको बता दें की अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अलग-अलग सूत्रों ने बताया है कि यह फ़ोन भारतीय बाज़ारों में मार्च के अंत में या अप्रैल के शुरुआत में Apple कंपनी के इवेंट में इसे लॉंच करने वाले है।

iPhone 16E (iPhone SE4) की क़ीमत ?
कंपनी ने इस बारे में भी कुछ नहीं बताया है, परंतु कुछ बड़े यूट्यूबर और रिव्यूअर्स ने बताया है की iPhone 16E (iPhone SE4) की क़ीमत लगभग $500 से $700 होने वाली है जो कि भारतीय क़ीमत में लगभग 45,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक हो सकती है।
iPhone 16E (iPhone SE4) मॉडल का असली नाम क्या है ?
लोग इसे iPhone 16E और iPhone SE4 दोनों के नाम से बुला रहें है, परंतु हमने जितनी जानकारी निकली है, उससे पता चला है कि इस iPhone का असली नाम iPhone SE4 होने वाला है। इसके पीछे का कारण यह है कि इसमें लगभग सभी फ़ीचर्स iPhone 16 के दिये गये है, और इसकी क़ीमत बाक़ी के iPhone से कम होने वाली जिस वजह से Apple के बाक़ी के फ़ोन की बिक्री कम हो जाएगी।
FAQ
यह फ़ोन मार्च-अप्रैल 2025 में लॉंच होने वाला है।
iPhone SE4 में आपको 8GB RAM देखने को मिलता है।
इसमें पीछे एक कैमरा और आगे एक कैमरा है। कुल मिलाकर दो कैमरा है।
इसका पिछला कैमरा 48MP और आगे का कैमरा 8MP का होने की संभावना है।
जब इस फ़ोन का डिस्प्ले बंद रहता है तब यह बिलकुल iPhone 16 की तरह लगता है।
निष्कर्ष
iPhone SE4 अगर आप लेने की सोच रहें है तो बता दें जब फ़ोन का डिस्प्ले बंद होगा तो बिलकुल ही iPhone 16 की तरह नज़र आने वाला है। इसकी क़ीमत 50 हज़ार रुपये से 60 हज़ार रुपये होने वाली है, क्योंकि अगर इससे ज़्यादा हुई तो लोग इसे ना ख़रीदकर iPhone 14 या iPhone 15 ख़रीदने की तरफ़ ज़्यादा जाएँगे।
Note:- iPhone SE4 के बारे में ऊपर बताई गई सभी जानकारी अलग-अलग सूत्रों से ली गई है, जिनमें सोशल मीडिया और इंटरनेट सोर्स शामिल है। ये भी ज़रूर पढ़ें :- क्या आप भी अपने फ़ोन के लिये Memory card लेने वाले है, तो हो जाइए सावधान नहीं तो आपका फ़ोन भी ख़राब हो सकता है।
हमने इस पोस्ट में आपको iPhone SE4 की पूरी जानकारी देने की कोशिश कि है, अगर फिर भी आपको इसके बारे में किसी भी तरह का कोई भी डाउट है तो हमें Comment में ज़रूर पूछें।
Pingback: 2025 में बेहतरीन Smartphone Under 25000 - khabriboy.com
Pingback: Apple iPhone SE 4: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी - khabriboy.com