Jaat: फ़िल्म की ईमानदारी से दी गई रिव्यू, जिसे आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

Jaat :- काफ़ी दिनों बाद सनी देओल की एक फ़िल्म आयी जिसका नाम Jaat है। अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस फ़िल्म को काफ़ी बढ़ा चढ़ाकर बताया गया है। किसी ने कहा है की यह फ़िल्म ज़बरज़स्त है, किसी ने कहा है की इसे ज़रूर देखना चाहिए। आज इस फ़िल्म की पूरी कहानी को शोर्ट में आपको बताने जा रहे है, अगर आपको Jaat फ़िल्म की कहानी पसंद आती है तो आप इसे देख सकते है। 

Jaat genuine review
Image :- Times entertainment

Jaat फ़िल्म का रिव्यू 

जिस तरह सबको पता है कि सनी देओल अब काफ़ी कम फ़िल्मों में ही नज़र आते है। उन्हीं में से काफ़ी दिनों बाद अब इनकी फ़िल्म Jaat आयी है जिसने बड़े पर्दे पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस फ़िल्म में सभी देओल का एक अनोखा किरदार दिखाया गया है जिसे शुरुआत में देखकर कोई भी नहीं पहचान पाएगा। इस फ़िल्म में ऐसे-ऐसे दृश्य दिखाए गये है जो आपको अलग ही प्रकार के रोमांच दिखा सकते है। 

Jaat फ़िल्म की शोर्ट स्टोरी 

फ़िल्म के शुरुआत में सनी देओल ट्रेन से कही जा रहे होते है परंतु कभी देर तक ट्रेन बीच रास्ते में लाल सिग्नल के कारण खड़ी होती है। ऐसे में सनी देओल ट्रेन से उतर कर एक ढाबे में इडली डोसा खाने जाते है, कहा कुछ गुंडों के धक्का लगने से उनकी इडली गिर जाती है। उस दौरान सनी देओल गुंडों को सॉरी कहने के लिए बोलते जो वो नहीं बोलते और दोनों में झगड़ा होता है, फिर गुंडे अपने बॉस का मामा लेकर डरते है। 

फिर क्या सभी पाजी उन गुंडों के बॉस के पास जाकर सॉरी कहने के लिए बोलते है, परंतु वह भी नहीं बोलता जिसके कारण पाजी उसे भी खूब मारते है, ऐसे ही 3 और लोगो का नाम आता है, परंतु सभी में से कोई सॉरी नहीं बोलता और सब पाजी के हाथी से मार खाते है। उसके बाद आख़िर में नाम आता है Ranatunga (रणदीप हुड्डा) जो की इस फ़िल्म के मुख्य नेगेटिव किरदार में नज़र आते है। 

आख़िर में ranatunga पाजी को सॉरी बोल देता है परंतु पाजी वहाँ पुलिस की गाड़ी और पुलिस के फटे हुए लैप्स देखकर सभी पुलिस वालों को ranatunga से बचाकर ले जाते है। आख़िर में पता चलता है की ranatunga लड़कियों को दूसरे देशों में बेचने का काम करता है, और बहुत ही बड़ा आतंकवादी है। 

वही आख़िर में सनी पाजी का पता चलता है कि वह भी एक मिशन पर निकले थे जहां वे एक सीक्रेट और काफ़ी गरम दिमाग़ के पुलिस अधिकारी है, जो खूब लड़ाई होने के बाद ranatunga को मारकर सभी लड़कियों को बचाकर अपने सीनियर ऑफिसर को बताते है की मिशन सफल हो गया है, और अगला मिशन कहा है ? से इस कहानी की समाप्ति होती है। 

फ़िल्म का सारांश 

यह फ़िल्म जब आप देखना शुरू करेंगे तब आपको यह फ़िल्म समाप्त होने के पहले इस फ़िल्म को बंद करने का बिलकुल भी दिल नहीं करेगा। इस फ़िल्म में एक श्रीलंका से भाग कर आए हुए हत्यारे को किस तरह भारत की जागरूकता मिलती है और वह आतंक फैलता है इस बारे बताया गया है। फ़िल्म काफ़ी अच्छी है, आपको यह फूलों देखकर बिलकुल भी ऐसा नहीं लगेगा की आपने अपना समय बर्बाद किया है। 

Jaat फ़िल्म कहा देखें ?

बता डेक की इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर आकर काफ़ी समय हो गया है, इस कारण यह फ़िल्म कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद है। अगर आपको कहीं नहीं मिलती तो रात को 10 बजे के बाद इसे यूट्यूब पर ढूँढे वहाँ आपको यह फ़िल्म ज़रूर मिल जाएगी। 

इस फ़िल्म में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और ख़तरनाक आतंकवादी के बीच में हुए झगड़े को विस्तार से दिखाया गया है। इस फ़िल्म का मुख्य डायलॉग “Sorry बोल” है। यह भी करते पढ़े :- इमरान हाशमी की फ़िल्म Ground Zero की रिव्यू

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Jaat फ़िल्म में विलन का नाम क्या है ?

Jaat फ़िल्म में विलन का नाम ranatunga है, जो की श्रीलंका से भाग के आया हुआ हत्यारा है।

फ़िल्म Jaat कहा देख सकते है ?

बता दें कि यह फ़िल्म अलग-लगा प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, अगर आपको कहीं नहीं मिलता तो आप इसे रात को 10 बजे के बाद YouTube पर देख सकते है।

इस फ़िल्म की शोर्ट कहानी क्या है ?

इस फ़िल्म में एक पुलिस अधिकारी और श्रीलंका से भाग के आये हुए हत्यारे की कहानी बताई गई है।

1 thought on “Jaat: फ़िल्म की ईमानदारी से दी गई रिव्यू, जिसे आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।”

  1. Pingback: Sharmistha Panoli: सामाजिक मीडिया की एक सितारा और विवाद की कहानी - khabriboy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top