मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, आज सोशल मीडिया पर आने वाले कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म Jolly LLB 3 काफ़ी चर्चा में बनी है। इस फ़िल्म की प्री बुकिंग शुरू हो गई है, जिसने कुछ ऐसे आँकड़े दिये है, जिसने निर्माताओं की काफ़ी उम्मीदें जगा दी है। इस फ़िल्म में …

Jolly LLB 3 की ओर बुकिंग
बता दें कि जॉली LLB 3 बड़े पर्दे पर शुक्रवार 19 सितंबर 2025 पर आने वाली है। इस फ़िल्म की प्री बुकिंग बाईट शनिवार से ही शुरू कर दी गई है। इस दौरान लगभग 19 हज़ार टिकट बेचे जा चुके है, जुड़वे लगभग 62 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग से पैसे आ गये है। बताया जा रहा है की गुरुवार की रात तक यह लगभग 2 करोड़ का आँकड़ा छू सकता है।
बताया जा रहा है कि Jolly LLB 3 की पहले दिन की शुरुआत 10-15 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो इस सीरीज की यह सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फ़िल्म बन जाएगी।
Jolly LLB 3 की कहानी
सुभाष कपूर जॉली LLB 3 के निर्देशक है। इन्होंने इस बार Jolly LLB 1 और Jolly LLB 2 के अरशद वार्षि और अक्षेय कुमार को इकसठ लाया है। यह कोर्ट रूम के भीतर का एक कॉमेडी ड्रामा है। इस फ़िल्म में कुछ ग़रीब किसानों की ज़मीनें राजनीति में शामिल लोगों द्वारा हड़पी जा रही है जिसे रोकने पर जॉली एलएलबी 3 की पूरी कहानी बनाई गई है।
जॉली LLB 3 में अक्षेय कुमार, अरशद वार्सी, हुमा क़ुरैशी, अमृता राव और जज के रूप में त्रिपाठी जी भी शामिल है। अब तक लगभग 18 हज़ार टिकट ऑनलाइन के ज़रिए बेचा जा चुका है, और काउंटर से भी टिकट बेचा जाएगा तब इस फ़िल्म के पहले दिन का आँकड़ा बढ़ जाएगा।
Jolly LLB 3 के अलावा अक्षेय कुमार की फ़िल्में
जैसा कि सब जान रहे है की जब से कोरोना गया है, तब से अक्षेय कुमार को अपनी फ़िल्में चलाने के लिये काफ़ी दिक़्क़त हो रही है। परंतु हाल ही में उनकी फ़िल्म “केसरी 2 और हाउसफ़ुल 5” ने बॉक्सोफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भी पढ़ें :- कटरीना कैफ़ की प्रेगनेसिब के बारे में संकुचन विस्तार से जानें।
इसके अलावा अक्षीय कुमार उनकी अगली फ़िल्म “Priyadarshan” में काम कर रहे है और इस फ़िल्म में कई वर्षों के बाद पहली बार सैफ़ अली ख़ान के साथ अक्षेय कुमारी नज़र आने वाले है। उससे पहले दोनों पहली बार एकसाथ कई वर्षों पहले Tassan में देखा था। इसके अलावा उनकी फ़िल्म हेराफेरी 3 पर भी काम शुरू कर दिया गया है।
लोगों द्वारा पूछे सवाल
यह फ़िल्म शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को बड़े-बड़े पार्डन पर लगने वाली है।
इस फ़िल्म ने ऑनलाइन बुकिंग से लगभग 62 लाख रुपये की बुकिंग हुई है।
इसमें मुख्य किरदार के रूप में अरशद वार्सी, अक्षेय क़ुमार और तिवारी जी जैसे बड़ी-बड़ी व्यक्ति शामिल है।