Introduction
दोस्तों जैसा कि आप सभी congress के मंत्री Kanhaiya kumar के बारे में सब जानते है की वो बारे बहुत करते है और अच्छे-अच्छे लोगो की बायो को बंद कर देते है । अक्सर वो ज़्यादा बोलने की वजह से चर्चा में बने रहते है ऐसा ही फिर एक बार उन्होंने ज़्यादा बोल दिया है जिस वजह से चर्चा में बन आये है और इस बार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविश की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दिये है जिस वजह से फड़नविश भी मैदान में कूद गई है। आगे हमें Kanhaiya kumar aur फड़नविश जी का जो झगड़ा चल रहा है उसके बारे में संक्षेप में जानेंगे।
Kanhaiya Kumar
महाराष्ट्र चुनाव कब है
जैसा कि सब जानते है की महाराष्ट्र में एबल हफ़्ते यानी की 20 नवंबर 2024 को विधान सभा के चुनाव शुरू होने वाले है । और यह कुल 288 सदस्यीय सीट है जिसपर एक ही चरण में एक ही दिन चुनाव होने वाले है। और 20 नवंबर 2024 को चुनाव समाप्त होने के बाद मतों की गिनती 23 नवंबर 2024 को शुरू की जाएगी। यह सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत के लिये हर वो काम करेंगे जो वो कर सकते है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा जो की एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर अभी तक सत्ता में बने थे वो कोशिश करेंगे की आगे भी बने रहे। वही महाराष्ट्र के विधानसभा में Congress से गठबंधित शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी की विपक्षी पार्टी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) बीजेपी को महाराष्ट्र में हराने की कोशिश करेंगे। आगे देखना ये होगा कि कौन अपना अस्तित्व बनाता है महाराष्ट्र में।
ये भी पढ़े :- लोकसभा के स्पीकर Om Birla ने हाल ही में अपने बेटी की शादी मुस्लिम से कर दी है।
Kanhaiya kumar ने कहा क्या फडनवीस जी पत्नी को ।
Knhaiya kumar नागपुर के दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में कांग्रेस के लिए रैली कर रहे थे और वहाँ रैली के दुरान उन्होंने “वोट जिहाद” और “वोट धर्मयुद्ध” के बारे में बताया। आगे Kanhaiya kumar ने कहा कि क्या धर्मयुद्ध केवल आम लोग लड़ेंगे जबकि नेताओ के बचे विदेशों में जाकर पढ़ाई-लिखाई करेंगे। आगे उन्होंने कहा या तो ऐसा होगा की हम लोग धर्म के लिये लड़ेंगे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमन्त्री की पत्नी इंस्टाग्रामपर रील बना कर डालेंगी। आगे Kanhaiya kumar ने कहा कि अगर धर्म को बचाने कि ज़रूरत है तो हर कोई समान योगदान करे। फिर Kanhaiya ने फड़नविश के पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि फडनविस जी ने लोकसभा के चुनाव के वक्त कहा था की “एक विशेष वर्ग के लोगो ने मिल कर सुनिश्चित किया था की भाजपा को एक भी वोट ना मिले” इस वोटिंग पैटर्न के वजह से महायुति धुले लोकसभा चुनाव हार गई थी।
Kanhaiya kumar के बयान के बाद फड़नविश जी ने क्या कहा ?
Kanhaiya kumar के फड़नविश जी की पत्नी के लिये की गई टिप्पणी पर भाजपा के मंत्रियों ने कहा कि अब विपक्षियों को विश्वास हो गया है कि अब बीजेपी को हरा नहीं पायेंगे तो अब व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे है क्योंकि अब उनके पास कोई ख़ास विकल्प नहीं रह गया है कहने को तो अब फड़नविश जी की पत्नी में बारे में बोल रहे है।
देवेंद्र फड़नविश की प्रतिक्रिया
kanhaiya kumar के टप्पनी के बाद फड़नविश जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी जी बिलकुल सही कहते है की “महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक विकास” ज़रूरी है। आगे उन्होंने कहा कि kanhaiya Kumar को मेरे बारे में जाँच करके कुछ भी बोलने के लिये नहीं मिला इसलिए वो मेरी पत्नी का सहारा लेके मेरी पत्नी के इंस्टाग्राम रील बनाने पर टिप्पणी कर रहे है। एनएआईए में हो रहे एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की आख़िर सत्य कि ही जीत होगी। अगर कोई भी अच्छी चरित्र का इंसान मेरी पत्नी को किए ट्रॉल्स को देखेगा तो ख़ुद शर्मा जाएगा।
आगे Kanhaiya kumar को Maharashtra के उपमुख्यमंत्री ने कहा की मेरी पत्नी पर जिस तरह की टिप्पणी की जा रही है उस हिसाब से Kanhaiya kumar को पानी में डूब जान चाहिए। अगर Kanhaiya kumar को लड़ना है तो सामने से लड़ो ye क्या बात हुई की किसी के पत्नी पर सार्वजनिक जगहों पर दिलानी करोगे। मैं इसे लड़ाई ही नहीं समझता हूँ।
ये भी पढ़े :- आइये जानते है हाल ही में हुए US Election 2024 के बारे में।