Kashmir Shrinagar घूमने का सबसे सस्ता और आसान तरीका

दिल्ली :- अगर आप भी काफ़ी दिनों से Kashmir Shrinagar जाने के बारे में सोच रहें है तो आपका इंतज़ार इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ख़त्म हो जाएगा, क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा की कैसे आप सिर्फ़ 250 रुपये में Kashmir Shrinagar पहुँच सकते है। 

अगर आप Kashmir Shrinagar जाने के बारे में सोच रहे है तो आपको पूरी जानकारी मिलनेवाली है।

आपको बता दें की अगर आप पूरे भारत में कही भी हो और यहाँ जाने के बारे में सोच रहे हो तो आपको यहाँ जाने में कितना समय लगेगा, कितना पैसा लगेगा और आपको संसाधन कहाँ से मिलने वाला है, ये सब कुछ इस पोस्ट में आपको पूरे विस्तार से बताया गया है, जिससे आप कम-से-कम पैसे और कम-से-कम समय में पहुँच सके Taj of Hindustan कश्मीर!

Kashmir Shrinagar मैं कितने मौसम होते है। 

वैसे तो Kashmir Shrinagar में कई मौसम है जो महीनों के अनुसार चलते है। यहाँ आपको हर महीने में कुछ-न-कुछ अच्छा अनुभव करने को मिलेगा। यहाँ आपको मार्च से जून तक आपको पूरे श्रीनगर में प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ नए-नए फूलो के बागानों का आनंद लेने का मौक़ा मिलेगा। श्रीनगर में आपको सितंबर से नवंबर तक आपको शरद ऋतु देखने को मिलेगी, जहां चिनार के पेड़ी की सुनहरी पत्तियों को देखने को मिलेगा। दिसंबर से फ़रवरी तक आपको श्रीनगर में बर्फ़बारी देखने को मिलेगी जो इसे और भी ज़्यादा सुंदर बना देती है। 

आपको Kashmir Shrinagar में जो भी मौसम पसंद है, आप ऊपर दिये गये जानकारी के अनुसार अपना प्लान बना सकते है, परंतु ज़्यादातर लोग यहाँ ठंडी के मौसम में बर्फ़बारी देखने के लिए आते है। 

Kashmir Shrinagar जाने के पहले किन बातों का ख़ास ध्यान रखना है?

वहाँ ठंड कितनी पड़ती है ? 

वैसे तो आप जहां कही भी जाओ आपको कुछ नाटो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। आप Kashmir Shrinagar जा रहे हो वहाँ के मौसम के हिसाब से कपड़े ज़रूर लेने चाहिए। अगर आप वहाँ ठंडी के मौसम में जाते हो तो आपको बता दें की वहाँ ठंड बहुत ज़्यादा पड़ती है तो आपको ठंड वाले अधिक कपड़े साथ में ले जाना चाहिए। 

अपने साथ Cash पैसे ज़रूर रखें। 

आपको बता दूँ की Kashmir Shrinagar में कभी-कभी मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता है, तो हो सकता है कि आपको नेटवर्क ना मिले और आप कुछ ख़रीदने के समय पर ऑनलाइन पेमेंट ना कर पाए। ऐसे में आपको ज़रूरी है कि अपने साथ Cash पैसे भी ज़रूर रखें। 

Kashmir Shrinagar के स्थानीय संस्कृति का सम्मान क्यों करना है।

आप कश्मीर जा रहे है, तो आपको वहाँ के रीति-रिवाजो की इज्जत करना चाहिये, भले ही आप उनको ना मानते हो लेकिन आपको उनके संस्कारों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि माँ लो आप अलग जगह पर गये हो और आप वहाँ की संस्कृति पर उन्हीं के जगह पर सवाल उठाओगे तो समस्या हो सकती है। ऐसा आपको केवल श्रीनगर में नहीं हर जगह करना चाहिये। 

Kashmir Shrinagar सफ़र की शुरुआत कैसे करे ? 

आपको सीधे Kashmir Shrinagar के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं है।आपको ट्रेन से पहले जम्मू आना पड़ेगा। जम्मू पहुँचाने के बाद आप अपने हिसाब से बस, टेम्पो या टैक्सी से Shrinagar तक का सफ़र कर सकते है। अगर आपको एक अच्छा अनुभव करते हुए Shrinagar जाना है तो आप जम्मू से बनिहाल और बनिहाल से श्रीनगर की ट्रेन लेकर जा सकते है। आपको बनिहाल के ट्रेन सफ़र में एक ज़बरज़स्त अनुभव मिलने वाला है,  क्योंकि यहाँ आपको ट्रेन के दोनों तरफ़ बर्फ से ढके सुंदर-सुंदर पहाड़ देखने को मिल जाता है, जो आपके सफ़र को और भी ज़्यादा सुंदर बना देता है। 

“माटर कैप्टेन तुषार महाजन” (MCTM) स्टेशन पर कैसे जाए ?

आप कही भी रहते हो तो आपको पहले जम्मू के “माटर कैप्टेन तुषार महाजन” स्टेशन पर आना होगा। आप अपने फ़ोन में इस स्टेशन को MCTM लिख कर भी देख सकते है। आपको स्टेशन से ऊपर की तरफ़ निकालकर टैक्सी और रिक्शा मिलेंगे। आप टैक्सी से बनीहाल या फिर टैक्सी से बस स्टॉप तक जा सकते है। 

How togo for Kashmir Shrinagar full details

बनिहाल और Shrinagar का कितना पैसा लगेगा ?

उद्धमपुर के MCTM रेल्वे स्टेशन से आपको बनिहाल और Kashmir Shrinagar के लिए डायरेक्ट टैक्सी मिलेगी। अगर आप बनिहाल होते हुए जाना चाहते है, तो आपको उद्धमपुर से ननिहाल का टैक्सी का किराया 250-400 रुपये एक आदमी का लगेगा, वहीं अगर आप उद्धमपुर से अगर डायरेक्ट Kashmir Shrinagar की टैक्सी लेते है तो आपको एक आदमी का 500 से 700 रुपये किराया लगेगा। आपको जो भी सही लगेगा आप उससे जा सकते है। अगर आपको कम पैसे में जाना है तो आगे पढ़ें। 

Note:- वहाँ टैक्सी वाले हो सकता है की आप से ज़्यादा पैसे माँगे, लेकिन आपको ज़्यादा पैसे नहीं देना है। 

Kashmir Shrinagar जाने के पहले जखैनी चौक कैसे जाएँ ?

अगर आप के पास कम पैसे है तो आप उद्धमपुर रेल्वे स्टेशन से जखैनी चौक तक जा सकते है। इसमें आपको केवल 10-15 मिनट्स का समय और 30 रुपये किराया लगेगा। आपको जखैनी चौक से आपको बनिहाल के लिये शेयरिंग टैक्सी मिल जाएगी। यहाँ से आपको का किराया 250 से 300 रुपये एक आदमी का लगेगा। 

लगभग 180 रुपये प्रति सीट जखैनी चौक से बनिहाल रेल्वे स्टेशन तक के लिये आपको मिनी बस के रूप में संसाधन मिल जाएँगे। बता दें कि जखैनी चौक से बनिहाल स्टेशन लगभग 85-90 किलोमीटर दूर है, और वहाँ जाने के लिये मिनी बस से लगभग ढाई से तीन घंटों का समय लगता है। और बीच-में गुफा और नदियों के ऊपर की ब्रिज भी आती है। 

बनिहाल रेल्वे स्टेशन पहुँचने के बाद कहा जाएँ ?

आपको बनिहाल रेल्वे स्टेशन से Kashmir Shrinagar के लिए रेल्वे टिकट ले लेना है। आपको बनिहाल रेल्वे स्टेशन से श्रीनगर का टिकट 20 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि बनिहाल और Kashmir Shrinagar की दूरी लगभग 78 से 80 किलोमीटर की दूरी होने वाली है, और आपका यह सफ़र 2 घंटे का होने वाला है। 

बनिहाल से Kashmir Shrinagar की ट्रेन टाइमिंग क्या है ?

बनिहाल से श्रीनगर के लिए ट्रेन रोज़ सुबह 7 बजे के क़रीब में शुरू हो जाता हैं, और अंतिम ट्रेन क़रीब शाम को 4:15 बजे का होता है। शाम को 4:15 के बाद श्रीनगर के लिये आपको इस रूट में कोई भी ट्रेन नहीं मिलेगी, तो उस हिसाब से आए की आपको ट्रेन मिल जाए। इस रूट पर 2 लोकल ट्रेन चलती है जिसमें से एक का किराया 20 रुपये है और दूसरे का 50 रुपये होने वाला है। 

बर्फ़बारी देखने के लिए श्रीनगर काफ़ी अच्छा एरिया है।

Kashmir Shrinagar में डल गेट कहाँ है ?

आपको Kashmir Shrinagar पहुँचने के बाद स्टेशन के बाहर से टैक्सी या बस डल गेट के लिए पकड़ना है। श्रीनगर रेल्वे स्टेशन से डल गेट क़रीब 6 किलोमीटर दूर है और 10 मिनट्स का सफ़र है। इसके लिए आपको 20 रुपये किराया देना होगा। 

Kashmir Shrinagar जाने का कुल खर्च कितना होगा ?

कहाँ से कहाँ तक सवारी का प्रकार कुल किराया
उद्धमपुर जखैनी चौक बस 30 रुपये
जखैनी चौक बनिहाल बस 180 रुपये
बनिहालKashmir Shrinagarट्रेन 20 रुपये
Kashmir Shrinagarडल गेट बस 20 रुपये
कुल खर्च 250 रुपये

ऊपर दिये गये कुल खर्चो में आपका ट्रेन से उद्धमपुर तक आने के सफ़र का किराया नहीं जोड़ा गया है, क्योंकि अलग-अलग जगह से आने वाले लोगो के लिये अलग-अलग किराया लगने वाला है। उद्धमपुर पहुँचने के बाद आगे का सबका सफ़र एक जैसा होने वाला है, इसलिए इसमें उद्धमपुर रेल्वे स्टेशन के आगे का खर्च बताया गया है।

FAQ

जम्मू से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन है ?

जी हाँ, जम्मू से श्रीनगर के लिये एक वन्दे भारत ट्रेन है जिसे अपना सफ़र तय करने में लगभग 3:10 मिनट्स लगते है, और 2 मेल/एक्सप्रेस है, जो अपना सफ़र पूरा करने में लगभग 3:20 मिनट्स का समय लेती है।

जम्मू से श्रीनगर कौन सी ट्रेन जानती है ?

जम्मू से श्रीनगर वन्दे भारत और 2 मेल/एक्सप्रेस जाती है।

जम्मू से श्रीनगर तक का किराया कितना है?

यहाँ बस का किराया लगभग 500 रुपये से शुरुआत होता है।

श्रीनगर के लिये सीधी ट्रेन क्यों नहीं है ?

26 जनवरी 2025 को दिल्ली से श्रीनगर के लिये सीधी ट्रेन चालू कर दी जाएगी।

क्या मैं ट्रेन से श्रीनगर जा सकता हूँ ?

आपको ऐसी श्रीनगर के लिए ट्रेन नहीं मिलेगी पर पूरी जानकारी के लिये पूरा पोस्ट एक बार ज़रूर पढ़ें।

मैं दिल्ली से श्रीनगर कैसे जाऊँ ?

आपको कई विकल्प उपलब्ध है जैसे की ट्रेन, बस, फ्लाइट इत्यादि से जा सकते है।

निष्कर्ष 

आपको ठंड के समय में Kashmir Shrinagar ज़रूर जाना चाहिए। ठंड के समय में यहाँ बर्फ पड़ती है, जो इसे काफ़ी सुंदर बना देता है। आप यहाँ अपना हनीमून, पारिवारिक और अकेले में घूमने के लिये भी जा सकते है। ये भी ज़रूर पढ़े :- Saudi Arab में नौकरी करने जाने से पहले जान लें ये बातें वरना ज़िंदगी बर्बाद हो जाएगी।

हमने इस पोस्ट में बताया है कि, भारत के किसी भी हिस्से से कम-से-कम पैसों में और कम-से-कम समय में Kashmir Shrinagar कैसे पहुँचे। आपको अगर अभी भी किसी तरह की शंका है तो आप हमें Comment में पूछ सकते है। 

For more information click Here

Leave a Comment