Kuwait Bank Scandal: Group of Nurses Involved in Massive Fraud

कोच्चि : जैसा कि सब जानते हैं की भर में बसे केरल के ज़्यादा लोग खाड़ी देशों (Gulf Countries) में रहते है। खाड़ी देशों में से एक है Kuwait जिसने केरल के कई नर्सों जो Kuwait में नर्सिंग का काम करती है उन पर यह आरोप लगाया है की सैकडो केरल की नर्सों ने Kuwait के एक बैंक से कुल मिलाकर क़रीब 700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कि है। केरल की क़रीब 1425 नर्सों ने Kuwait छोड़ने के पहिले वहाँ की बैंक से लोन लिया परन्तु बिना भुगतान किए ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोपीय देशों में चली गई है। 

Kuwait के बैंक ने क्या किया 

Kuwait के नागरिक जिनका नाम मोहम्मद अब्दुल वासी है जो कि खड़ी बैंक के उप-महाप्रबंधक भी है। इन्होंने केरल के पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें 10 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई है जो कि स्वस्थ मंत्रालय (MoH) के साथ काम करते समय लोन लिया और बिना भुगतान के Kuwait छोड़ के किसी दूसरे देश में चली गई है।जैसे-जैसे बाक़ी लोगो की पहचान की जाएगी वैसे-वैसे बाक़ी नर्सों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

केरल की नर्सों को Kuwait में इतना लोन कैसे मिला 

केरल में बैंक का प्रतिनिधित्व कर रहे है उनका नाम थॉमस जे अंकल्लुमकल है और उन्होंने बताया कि “इन सभी नर्सों में से ज़्यादातर नर्सों ने पहले भी छोटा लोन लिया था और ज़्यादा समय ना लेते हुए जल्दी चुका दिया था, फिर जब यूरोपीय देशों में मेडिकल प्रैक्टिस नर्सों कि माँग बढ़ी तब इन नर्सों ने Kuwait की बैंक से भारी लोन उठाया था और अपने जीवन में बेहतर विकल्प की तलाश में Kuwait छोड़ कर यूरोपीय देशों की ओर चली गई, और फिर धीरे-धीरे लोन चुकाना बंद कर दिया।

Kuwait के बैंक ने नर्सों की पहचान की 

बता दें कि जो Kuwait का बैंक है उसने क़रीब 1425 नर्सों की पहचान कर ली है। बैंक के अधिकारी थॉमस ने बताया की चूँकि वे नर्स Kuwait में नहीं थी इस लिये बैंक इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। अब बैंक ने जिन नर्सों की लिस्ट जारी की है पुलिस भी उन सभी को ढूँढने में लग गई है। Kuwait के मोहम्मद ने पिछले ही महीने केरल में आकर के शिकायत दर्ज करवाई है, और कहा है कि जैसे-जैसे उन धोखाधड़ी करने वाली नर्सों का पता लगता जाएगा वैसे-वैसे हम और भी शिकायत दर्ज करते रहेंगे।

Kuwait के नागरिक और खाड़ी बैंक के मोहम्मद अब्दुल वासी पिछले ही महीने केरल पहुँचे थे और शिकायत दर्ज करने के पहिले वे राज्य के पुलिस प्रमुख से मिलने पहुँचे थे।

केरल के बैंक के प्रतिनिधित्व करने वाले थॉमस ने क्या बताया ?

थॉमस ने बताया है की बैंक में धोखाधड़ी करने वाले 10 लोन डिफ़ाल्टरो की पहचान कर ली है और वे सभी 10 डिफ़ाल्टर अभी केरल में मौजूद है।उन नर्शों में से एक Kuwait से केरल लौट आयी और उस नर्स ने कोच्चि में एक आलीशान अपार्टमेंट भी ख़रीदा है, और अब वो यहाँ कोच्चि के एक अस्पताल में काम करती है। आगे उन्होंने बताया की हम सभी नर्सों की पहचान करने में लगे है और आगे और भी कार्रवाई होगी।

कुछ नर्सों की पहचान और धोखाधड़ी की रक़म 

पुलिस ने Kuwait बैंक से धोखाधड़ी करने वाले मामले में कुछ लोगो को गिरफ़्तार किया है उनके नाम नीचे दिये गये है …कलमासेरी से शक़ीफ़ अली जिन्होंने क़रीब 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

वादायमपड़ि के डेलना ठनकाचन ने 93.10 लाख रुपये नहीं चुकाए।

अन्नपारा के बीजू मूंज़ेली के 98.40 लाख रुपये बाक़ी है।

इमुरी की रीता शिबू 1.22 करोड़ रुपये बाक़ी है।

मुवत्तुपूझा के राघुल रेतिशान 1.21 करोड़ रुपये बाक़ी है।

नेलीमेट्टम के रॉबीन मैथ्यू 63.24 लाख रुपर बाक़ी है।

वरपूझा के सिंधिया अलेक्स 70.07 लाख रुपये बाक़ी है।

नयारामबलम के दीपक गोपी 1.16 करोड़ रुपये बाक़ी है।

कुमारकोम के कीर्तिमान 1.10 करोड़ रुपये बाक़ी है।

बैंक विवरण देगा और पुलिस जाँच शुरू करेगी 

यह मामला केरल के अलग-अलग जगहों पर जैसे की कुमारकोम, कोडनाड़, ऑन्नुकल, मुवत्तुपूझा, कलाड़े, कलमसेरी, नज़रक्कल और वरपौझा के पुलिस चौकियों में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जीतने भी आरोपी मिलेंगे उन सभी पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी करना) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत आरोप लगाए जाएँगे। 

Kuwait बैंक ने क़ानूनी फार्मों से सलाह ली 

सभी लोन डिफ़ाल्टर Kuwait में नहीं थे तो Kuwait के खाड़ी बैंक ने पहिले क़ानूनी फार्मों से सलाह ली थी की क्या भारत के डिफ़ाल्टरो के ख़िलाफ़ भारत में कोई कार्रवाई की जा सकती है या नहीं। एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया की “भले ही धोखाधड़ी Kuwait में हुई हो, लेकिन भारत के प्रावधान के अनुसार उन सभी पर भारत में मुक़दमा चलाया जा सकता है।” इसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। बैंक जल्द ही पुलिस को अन्य सभी विवरण सौप देगा।ये भी पढ़ें :- Malyali actress Pragya Nagra MMS Scandal: Facts, Rumors, and Public Reaction

To know More Please Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top