Lucky Bhaskar Movie Updates: Latest News and Insider Details

Dulquer Salmaan साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है। उन्होंने अभी तक एक से बढ़ कर एक फूलनी में काम किया है और आज अपनी मेहनत के बदौलत उन्हें किसी पहचान की नेचुरल नहीं है। Dulquer Salmaan साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ भारत के नार्थ इंडस्ट्री में भी जाने जाते है। भारत के हर हिस्से के लोग इनके फैन है। ये फेमस एक्टर ममूटी के बेटे भी हैं।इनकी एक फ़िल्म आयी है Lucky Bhaskar जो सिनामाघरों में काफ़ी ज़्यादा चर्चित है।

हाल ही में Dulquer Salman ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी धूम मचा रखी है और वे अपनी तीसरी तेलुगू फ़िल्म भारतीय सिनेमाघरों में लाये है जिसका नाम Lucky Bhaskar है। या फ़िल्म सिनेमाघरों में तो रिलीज़ हो चुकी है और अच्छा चल रही है अब मेकर्स ने इसे OTT पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशंसको को भी ये जानना है की Dulquer Salmaan ने इस फ़िल्म से अब तक कितने की कमाई कार चुके है। 

Dulquer Salman charge for Lucky Bhaskar

आमतौर पर Dulquer Salmaan एक मूवी के लिए करें 8 करोड़ रुपये लेते थे पर हाल ही में एक रिपोर्ट फ़िल्मबीटी और पिंकविला की तरफ़ से जिसने लिखा था कि फ़िल्म Lucky Bhaskar के लिए Dulquer Salmaan ने 10 करोड़ रुपये लिये हैं पर अभी तक अभिनेता की तरफ़ से पैसों के बारे में कोई जवाब नहीं आया है। यह फ़िल्म वेंकी एतलूरी द्वारा निर्देश की गई है। दर्शकों को इसकी एक अच्छी कहानी, अच्छा अभिनय और एक संगीतों की प्रशंसा भी कर रहे हैं। आज Lucky Bhaskar Netflix पर भी रिलीज़ होने जा रही है। 

फ़िल्म Lucky Bhaskar की कुल कमाई 

मेकर्स के लिये Lucky Bhaskar एक सफल फ़िल्म साबित हुई है क्योंकि इसने दुनिया भर में 107 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में Lucky Bhaskar ने 81.15 करोड़ रुपये कमाएँ जहां आंध्र प्रदेश से क़रीब 36 करोड़ कमाए, केरल में 21.50 करोड़ रुपये और तमिलनाड में 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। अंतरराष्ट्रीय लेवल पर Lucky Bhaskar ने 3.05 मिलियन अमेरिकी डॉलर (26 करोड़ रुपये ) कमाए।  OTT पर रिलीज़ होने के बाद भी ये सिनेमाघरों में अच्छा धूम मचा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Lucky Bhaskar ने 3.05 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स कमाए है। OTT पर रिलीज़ होने के बाद भी यह फ़िल्म दोनों जगह सिनेमाघर में भी और OTT पर अपनी दमदार प्रदर्शन कर रही है। 

Lucky Bhaskar मूवी की कहानी 

यह मूवी Lucky Bhaskar सन् 1980 के समय की बतायी गई है और ये कहानी Bhaskar नामक व्यक्ति पर है जो की एक बैंक का कर्मचारी है। Bhaskar को पदोन्नति ना मिलने के कारण धोखाधड़ी का सहारा लेना पड़ता है और वह share bazar में घोटाला और अपराधिक गतिविधियों के बीच में फँस जाता है। Lucky Bhaskar कहानी में लालच और महत्वाकांक्षा जैसे तत्वों पर आधारित है। ये पढ़ें :- Divya Prabha Malyali Actress Nude MMS viral – आइये जाने पूरी बात

Lucky Bhaskar 31 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था। इस मूवी को इसके कहानी के लिए वित्तीय घोटालों को पटकथा के लिए काफ़ी सराहा गया है, जिससे Dulquer Salmaan को भी काफ़ी प्रशंसा मिली है। आलोचकों ने भी इसके सही समय प्रोडक्शन डिज़ाइन की प्रशंसा की है, वही कुछ ने इस मूवी के भाग 2 को काफ़ी धीमा बताया है और अविकसित पारिवारिक नाटक बताया है। 

हाल ही में Dulquer Salmaan ने तेलुगू 123 चैनल पर बात की और बताया की Lucky Bhaskar को सफलता दिलाने वाले समर्थन के लिए अपनी प्रशंसा की। उन्हें पूछा गया कि इस मूवी में अभिनय करने के लिए आपको किस बात ने प्रेरित किया था तो उन्होंने बताया की “वेंकी एट्लूरी के कहानी सुनाने के तरीक़े ने मुझे आकर्षित किया की मुझे इस फ़िल्म में काम करना चाहिए, और मुझे भी पता था की मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहता हूँ। जब यह फ़िल्म मेरे पास आयी थी उस समय मेरे पास ख़ाली समय था और टीम ने सब कुछ सिर्फ़ 2 हफ़्तों में ही तैयार कर लिया था। मैं निर्णायक का बहुत ही बड़ा आभारी हूँ की उन्होंने मुझे इस काबिल समझ और उन्होंने मुझे इस फ़िल्म में इतना यादगार किरदार और स्क्रिप्ट के काबिल समझा। ये भी पढ़ें :- “ये काली काली आँखें 2” full detail review in Hindi

Know more please visit:- News 18

2 thoughts on “Lucky Bhaskar Movie Updates: Latest News and Insider Details”

Leave a Comment