Maruti Suzuki dezire 2024 अभी मार्केट में है और दोस्तों अगर आप भी सोच रहे थे की घर में एक कार होनी चाहिये तो आज हम आपको इस कार के बारे में बताने वाले है आप पहिले इस पूरे पोस्ट को पढ़े और फिर इसे लेने की तैयारी करे ।
Maruti suzuki Dezire एक ऐसी मॉडल है जो पूरे भारत में सभी बिकने वाली कारों में से सबसे आगे है और कोई और कार मॉडल इसके आस-पास भी नज़र नहीं आता। Maruti suzuki Dezire हर साल अपने इस मॉडल को 12 से 13 हज़ार कार भारत के मार्केट में बेचता है जो इसे भारत में सबसे आगे करता है ।
Maruti suzuki Dezire की design कैसी है ?
यह मॉडल 4 मीटर कॉम्पैक्ट की horizontal साइज की सेडान कार है और इसके CNG वाले मॉडल की डिमांड सबसे ज़्यादा है । Maruti suzuki Dezire में का इंजन है जो कि 1.2 लीटर कि12C का डबल इंजन है जो की 76 BHP का और 98.5 NM का टार्क जनरेट करता है जो की दमदार है Maruti suzuki Desire का माईलेज 31.12 किलोमिटर है।इस कार में 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है जो की टचस्क्रीन इन्फ़ोन्मेंट सिस्टम है । इस सिस्टम में एंड्राइड ऑटो, मिरॉरलिंक और ऐपल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है ।
Maruti Suzuki Dezire की क़ीमत क्या होने वाली है ?
कर के शोरूम पर इसकी क़ीमत की शुरुआत 6,56,500 Rupees से होने वाली है और वही इस कार की क़ीमत CSD कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में 5,70,338 रुपए है । इतना ही नहीं दोस्तों अगर कोई CSD डिपार्टमेंट से इस कार को ख़रीदता है तो उसे tax भी कम देना पड़ता है और सही से बताए तो आम जानता को 28% Tax देना पड़ता है तो CSD डिपार्टमेंट से लेने पर सिर्फ़ 14% ही Tax देना पड़ता है ।
CSD कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट क्या है ?
CSD एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसे भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है । इन कैंटीन में सस्ते दामों में समान मिलता है खुली भारत सरकार सैनिकों को Tax में ख़ास छूत देती है । CSD से सैनिकों को एक स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाता है जो की इन स्टोर्स में इस्तेमाल करके सस्ते दामों में समान ख़रीद सकते है यह हर तरह के समान कम कुमारी में मिल जाएँगे । CSD के बाक़ी राज्यो की तुलना में सबसे ज़्यादा स्टोर्स उत्तर प्रदेश में 04 और जम्मू-कश्मीर में 04 स्टोर्स है।
ये भी आपको पसंद आएगा एक बार ज़रूर पढ़े
Maruti Suzuki Dezire
Ex शोरूम की क़ीमतो VS CSD में क़ीमत
Maruti Suzuki Dezire 1.2L Petrol Manual
वैरिएंट | शोरूम | CSD | अंतर |
LXI | Rs. 6,56,500 | Rs. 5,70,388 | Rs. 86112 |
VXI | Rs. 7,49,250 | Rs. 6,52,752 | Rs.96,508 |
ZXI | Rs. 8,17,250 | Rs. 713410 | Rs. 1,03,840 |
ZXI Plus | Rs. 8,88,750 | Rs. 7,77,206 | Rs. 1,11,544 |
वैरिएंट | शोरूम | CSD | अंतर |
VXI | Rs. 8,44,250 | Rs. 7,45,852 | Rs. 98,398 |
ZXI | Rs. 9,12,250 | Rs. 8,05,821 | Rs. 1,06,429 |
वैरिएंट | शोरूम | CSD | अंतर |
VXI | Rs. 7,99,250 | Rs. 6,91,898 | Rs. 1,07,352 |
ZXI | Rs. 8,67,250 | Rs. 7,52,468 | Rs. 1,14,782 |
Source of information :- Times of India