Mismatched season 3: आज के इस पोस्ट में आपको Mismatched season 3 के रिलीज़ की तारीख़, कास्ट, OTT पर कहाँ देख सकते है सब आपको इस पोस्ट में पता चलने वाला है। यह सीरीज जो की अपना 3 सीजन लेके आ गई है, और यह सीजन शुक्रवार 13 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है, जिसका उत्साह दर्शकों में दिखाई दे रहा है।
Mismatch season 3 के किरदार
इस बार के नये सीजन में सभी पुराने किरदार की वापसी हुई है, कहा पहिले यूट्यूबर रह चुकी प्रजक्ता कोली और रोहित सराफ़ ने अपने पहिले वाले किरदार को फिर एक बार दोहराया है। प्रजक्ता कोली ने डिंपल आहूजा और रोहित सराफ़ ऋषि सिंह शेखावत की भूमिका में एक बार फिर नज़र आ रहे है।
Mismatched season 3 आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित की गई सीरीज है। Mismatched season 3 में पुराने जमाने के प्यार को पसंद करने वाला एक निराशाजनक रोमांटिक है। इस सीजन में डिम्पल एक प्रेमी गेमर है, और यहाँ प्यार, आत्म-खोज और सामाजिक अपेक्षाओं के विषयों के साथ, यह शो युवा दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ गया है।
बता दें कि जो पहिले सीजन में रणविजय सिंह और विद्या मालवड़े दिखाई दिये थे वो इस Mismatched season 3 में भी एक अहम भूमिका निभाते नज़र आ रहे है।
इस season 3 की कहानी
इस कहानी के जो मुख्य किरदार है डिंपल और ऋषि पहिले काफ़ी दूर के रिश्ते में थे, अब वे दोनों ख़ुद को एक ही शहर में पाते है। ऋषि ने अपने कैरीअर को उच्च स्तर पर पहुँचा दिया है। ऋषि एक मेटवर्स प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। आगे उन दोनों के रिश्तों में काफ़ी चुनौतियाँ आती है जिनसे उन्हें संघर्ष भी करना पड़ता है। इस कहानी में उनके दोस्तों के रिश्तों पर भी प्रकाश डाला गया है।
इस सीरीज का लेखन और निर्देशन
इस कहानी में लेखन और निर्देशन के फोकस की कमी नज़र आती है। आधुनिकतावाद को बनाये रखते के उनके अभ्यासों के वजह से यह तकनीकी अवधारणाओं पर जुड़ा निर्भर हो जाती है, जिससे इसकी भावनात्मक सोच में कमी आ जाती है। सापेक्षता और आदुनिकता के बीच का संतुलन ग़ायब हो गया है, जिस वजह से Mismatched season 3 कथा असंबद्ध जैसी लगती है।
इन सब के बावजूद मुख्य किरदार में रोहित सराफ़ और प्रजक्ता कोली ने काफ़ी अच्छा किरदार निभाया है, लेकिन फिर भी कुल मिलकर इस सीजन में अनुभव ख़राब रहा।
Mismatch season 3: रिलीज़ की तारीख़ और कहा देख सकते है ?
Mismatched season 3 दिसंबर की 13 तारीख़ को नेटफ़्लिक्स पर विशेष रूप में स्ट्रीम हुआ है, और अब ये Netflix पर मौजूद हो गया है।
Mismatch season 3 से क्या उम्मीदें कर सकते है
बता दें कि Mismatched season 3 में ऋषि और डिंपल के विकसित रिश्ता पर ख़ास प्रकाश डाला गया है। इस सीजन में जटिल भावनाओं से लेकर सामाजिक दबाओ को भी यहाँ संबोधित किया गया है। Mismatched season 3 की कहानी दिल को छूने वाले पलों पर और हंसी मज़ाक़ के मिश्रण पर प्रकाशित किया है। सभी दर्शक इस Mismatch season 3 का बड़े होने के अनुभव के लिए काफ़ी डाइनोंस इंतज़ार कर रहे थे।
रोहित सराफ़ का अभिनेता बनने तक का सफ़र
हाल ही में आई मिस्मैच्ड की वेब सीरीज से लोकप्रियता पाने वाले रोहित सराफ़ ने अपने ज़िंदगी में अभिनेता के रूप में शुरुआत 2016 में आयी फ़िल्म dear zindagi से किया था, जिसके बाद उन्होंने हिचकी, थे स्काई इस पिंक और लुडो जैसे प्रसंसित फूलों में काम किया। अभी हाल ही में रोहित सराफ़ ने इश्क़ विश्क़ रिबाउंड में काम किया था जो की 2003 में आयी क्लासिक फ़िल्म इश्क़ विश्क़ का सिक्वल है। ये भी पढ़ें :- Allu Arjun ने क़ानून का मज़ाक़ बना दिया आइये जानते है पूरी बात