Mohammed shami को जब फैन्स ने ट्रोल किया तो उन्होंने भी दिया करारा जवाब

दिल्ली:- नमस्कार दोस्तों, चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान जब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ ने एनर्जी ड्रिंक पिया था, उस दौरान रमज़ान का महीना चल रहा था। इसके लिए खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। इसके बाद हाल ही में Mohammed shami ने ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है। 

Mohammed shami reply to trollers

Mohammed shami को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल 

बता दें कि जब रमज़ान के महीने में जब चैम्पियंस ट्रॉफी सन् 2025 में चल रहा था, उस दौरान जब थकान के दौरान भारतीय गेज गेंदबाज़ ने जब एनर्जी ड्रिंक पिता था, उसके कुछ ही समय के बाद बड़े-बड़े मुस्लिम मौलनाओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई थी। हालाँकि कई लोग Mohammed shami के साथ खड़े नज़र आये थे। 

Mohammed shami को रमज़ान के महीने में एनर्जी ड्रिंक पीने के कारण बरेली के कई मौलनाओं ने आपत्ति व्यक्त की थी। इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना सहबुद्दीन रिज़वी ने भी इस पर आपत्ति व्यक्त की थी। यह भी पढ़े :- कल जम्मू-कश्मीर में लैंड स्लाइड (भूस्खलन) के कारण गई कई लोगों की जान। बचाव कार्य जारी

Mohammed shami का बयान 

बता दें कि News 24 को इंटरव्यू देने के दौरान Mohammed shami ने बताया कि “लोगों को समझना चाहिए कि हम किस स्थिति में देश के लिए खेल रहे है। हम लगभग 42 से 44 डिग्री तक के तापमान में देश के लिए खेल रहे होते है। ऐसे में हमें एनर्जी की नेचुरल पड़ती है तो हम एनर्जी ड्रिंक पीते है।”

आगे उन्होंने बताया की “वैसे भी हमारे धर्म में किसी भी ऐसी स्थिति जहां हम रमज़ान के दौरान अगर रोज़ा नहीं रख सकते तो उसके बदले में हम फिर किसी और दिन रोज़ा रख कर अदा कर सकते है, ऐसी हमारे धर्म में छूट है। इसी कारण मैंने अपने मैच के दौरान कभी भी रोज़ा ना रखकर मैच ख़त्म होने के एबल दिन रोज़ा रख लेता था। 

ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब 

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान Mohammed shami ने ट्रॉलर्स को खिलाड़ियों की हालत समझने कि नसीहत दी। इसके अलावा बताया की जब से लोगो ने मेरे सोशल मीडिया के तहत मुझे ट्रोल करना शुरू किया था, उसके बाद से ही अब मैं सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स पढ़ना बंद कर दिया ही। अब यह सब मेरी टीम करती है। 

चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान रमज़ान के समय पर क्रिकेट मैदान में Mohammed shami ने एनर्जी ड्रिंक पिया था उस दौरान लोगों ने उनपर कई आरोप लगाये थे। यहाँ तक कि उन्हें देशद्रोही भी कह दिया था। परंतु शमी ने इन सभी बातों को खेल के मैदान तक नहीं लाया और खेल के दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट भी हासिल किए थे। 

Mohammed shami की मौजूदा हालत की बात करें तो वह अभी चोट के कारण खेल से दूर है। उम्मीद है कि जल्द ही वे भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी कर सकते है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

मोहम्मद शमी ne अपने ट्रॉलर्स को क्यों लताड़ा?

उन्होंने अपने ट्रॉलर्स को ये साफ़ बता दिया है की अब वह अपना सोशल मीडिया नहीं देखते है, बल्कि अब इसके लिये अलग से टीम है वही ये सब देखती है।

शमी को किस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा था?

दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान उनके मज़हब में रिहा चल रहा था इसके बावजूद उन्होंने ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पिया था, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था।

क्या अब मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिये नहीं खेलते है?

जी, वह अभी अपने इंजरी के कारण टीम के बाहर है, और उम्मीद है की वे भारतीय टीम में जल्द ही वापसी करेंगे।

Leave a Comment