Mukesh khanna vs. Sonakshi Sinha and Shatrughan Sinha: Controversy Heats Up

अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने शक्तिमान के अभिनेता रह चुके Mukesh khanna पर अपने पिता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को रामायण की जानकारी न होने के लिए दोषी ठहराने के लिये निशान साधा है। 

शायद कुछ लोग नहीं जानते होंगे की शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के दो बेटे है जिनका नाम लव और कुश रखा है, जो ये दर्शाता है कि वे रामायण के प्रति काफ़ी आकर्षित है। 

Mukesh Khanna on Sonakshi Dinah’s dad Shatrughan Sinha
Image credit :- Times of India

कौन बनेगा करोड़पति का मामला 

कुछ साल पहिले की बात है जब सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति में गई थी, वहाँ उनसे रामायण से संबंधित सवाल पूछा गया था जिसे देने में वो विफल रही। सवाल ये था, कि रामायण में हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी किसके लिये लाई गई थी, जिसका जवाब सोनाक्षी नहीं दे पायी। 

अभिनेता Mukesh khanna ने शत्रुघ्न सिन्हा को क्या कहा 

हाल ही में Mukesh khanna ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के समय की बात निकाली जहां रामायण से जुड़े सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा जवाब नहीं दे पायी थी। हाल ही में दिये यूट्यूब इंटरव्यू में Mukesh khanna ने इस घटना बात एक फिर से ज़िक्र लेते हुए कहा कि सोनाक्षी को ज्ञान की कमी के लिये उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ज़िम्मेदार है। आगे उन्होंने कहा की यह उसके पिता की गलती है। 

सोनाक्षी सिन्हा का उत्तर Mukesh khanna को 

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग़ुस्से वाला नोट Mukesh khanna के लिए लिखा जहां लिखा था की “उस घटना को फिर से उठाने के लिए निंदा करती हूँ, और Mukesh khanna को इशारे-इशारे में कहा की अपने प्रचार के लिये मेरे परिवार के नाम का इस्तेमाल करना बंद करें।”

Mukesh khanna ने शक्तिमान के बारे में क्या कहा ?

शक्तिमान को फिर से शुरू करने के आवश्यकता के बारे में Mukesh khanna ने कहा कि “मुझे लगता है कि 1970 की तुलना में आज के बच्चों को शक्तिमान के मार्गदर्शन की ज़्यादा आवश्यकता है। आज के बच्चे इंटरनेट की वजह से अपनी ज़िंदगी के लक्ष्य से भटक जा रहे है। वे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ घूमते है, और आज के बच्चों को अपने दादा-दादी तक का नाम नहीं पता होता है। 

जब Mukesh khanna ने सोनाक्षी सिन्हा की बात निकली 

Mukesh khanna बातों-बातों में कह गये की एक लड़की है जिसे ये भी नहीं बता पायी थी की हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लेकर आये थे। “ये सुनकर होस्ट ने उनसे पूछा था की क्या आप सोनाक्षी सिन्हा की बात कर रहें है, तो Mukesh khanna ने इस बात की पुष्टि करते हुआ कहा की “हाँ, और ये तब हुआ है जब वे शत्रुघ्न सिन्हा कि बेटी है। उनके भाइयों के नाम लव और कुश है।”

इस बात से लोग काफ़ी ज़्यादा बारह थे की शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को ये नहीं पता कि हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिये लेकर आये थे, लेकिन मैं सिर्फ़ ये ही कहूँगा की यह उनकी गलती नहीं है, यह उनके पिता कि गलती है। उन्हें अपने सभी बच्चों को ये सिखाना चाहिए थे। उन्हें इतना भी आधुनिक नहीं होना था। 

Mukesh khanna को सोनाक्षी ने क्या प्रतिक्रिया दी 

उन सभी के जवाब में सोनाक्षी ने जवाब देते हुए लिखा की “प्रिय सर Mukesha khanna जी, मैंने कुछ ही समय पहिले आपका एक बयान पढ़ा जहां लिखा था की मैंने कई वर्ष पहले एक शो में रामायण के बारे में सही जवाब नहीं दिया था, यह मेरे पिता की गलती है। सर मैं आपको याद दिला दु की उस समय मेरे साथ हॉट सीट पर 2 और महिलाएँ भी थी जो इस सवाल का जवाब भूल गयीं थी, लेकिन आपने सिर्फ़ मेरा नाम लेना ही ज़रूरी समझा जिसका अर्थ स्पष्ट है।”

आगे सोनाक्षी ने सहमति जताई की हाँ, मैं भूल गई थी लेकिन ऐसा बहुत लोगो के साथ होता है कि आप एक साधारण सा सवाल का जवाब भूल जाते है, वैसे ही मैं भी इस दिन भूल गई थी और ये मानवीय प्रवृत्ति है, लेकिन यह स्पष्ट दिखाई देता है कि आप भी भगवान राम जी द्वारा सिखाए गये क्षमा करने और भूल जाने के पाथ को भी भूल गये है। 

सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना पर आरोप लगाया 

सोनाक्षी ने Mukesh khanna पर आरोप लगाते हुए कहा की “आप भी भूल गए है भगवान राम द्वारा सिखाए गये पाथ “क्षमा करना और भूल जाना” है। 

“जब भगवान राम जी मंथरा को माफ़ कर सकते है, अगर वे कैकेया को माफ़ कर सकते है, अगर वे उस महान यौद्ध के बाद रावण को भी माफ़ कर सकते है, तो ये निश्चित है कि आप भी मेरे द्वारा हुई इस छोटी सी गलती को छोड़ सकते है… ऐसा कुछ नहीं है की मुझे आपसे माफ़ी माँगने की ज़रूरत है। बार-बार एक ही घटना को सामने ना लाए।”

सोनाक्षी ने आगे कहा कि मुझे आपसे माफ़ी माँगने की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन, मुझे आपसे इस बात की पुष्टि चाहिए कि आप उस घटना को भूल जाएँ, और एक ही घटना को बार-बार सामने लाना बंद करे ताकि हमारा परिवार ख़बरों में ना आए।

अंत में मैं आपसे कहना चाहूँगी की अगली बार जब भी आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गये मूल्यों के बारे में कुछ बोलने का फ़ैसला करे तो ये याद रखे की ये उन्हीं मूल्यों के वजह से है की अब तक मैंने आपको जो कुछ भी कहा है वो सब बहुत सम्मानपूर्वक कहा है। 

आगे सोनाक्षी ने कहा की जब आपने मेरे परवरिश के बारे में अप्रिय बयान दिया और फिर भी मैंने आपको सम्मानपूर्वक प्रतिक्रिया दी है ये भी मेरे पिता ने ही परवरिश दी है। मैं आपको शुभकामनाएँ देती हूँ, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा। ये भी पढ़ें :- जब Allu arjun जेल में एक रात बिताकर बाहर निकले तब सबसे पहले उन्होंने पुलिस के बारे में काफ़ी आपत्तिजनक बयान दिया

To Know more Click here

2 thoughts on “Mukesh khanna vs. Sonakshi Sinha and Shatrughan Sinha: Controversy Heats Up”

Leave a Comment