FASTag Annual Pass scheme 2025: 3000 रुपये में 1 साल की राहत,

दिल्ली :- दोस्तों जैसा कि सब जानते है, नितिन गड़करी भाजपा के नेता और मिनिस्टर ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट ऑफ़ इंडिया के प्रमुख भी है। आज इन्होंने रोड पर FASTag Annual pass scheme के तहत टोल के लिए बड़ी घोषणा करते हुए साल का केवल 3,000 रुपये कर दिया है। इस घोषणा के बारे में पूर्ण जानकारी आगे दी गई है। 

FASTag Annual pass scheme update

FASTag Annual pass scheme का नया क़ानून

आज 18 जून 2025 को नितिन गड़करी ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने नेशनल हाईवे (अंतर्राष्ट्रीय मार्ग) पर लगातार हो रहे टोल संबंधित समस्याओं के लिए नया FASTag Annual pass scheme लाया है। इसे आने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोग नितिन गड़करी की काफ़ी तारीफ़ कर रहे है। नितिन गड़करी ने बताया है की यह 15 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा। 

FASTag Annual pass scheme की क़ीमत और वैधता

इसके तहत लोग केवल 3000 रुपये का रिचार्ज करना होता है। इसका आपको 1 वर्ष की वैधता देता है, अथवा 200 ट्रिप मिलता है। इसके तहत लोगों को टोल गेट पर अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, और टोल गेट पर अधिक पैसे माँगने वाली समस्या भी समाप्त हो जाएगी। नितिन गड़करी ने कहा है की यह आम आदमी की सुविधा के लिए लाया जा रहा है। 

नितिन गड़करी का बयान 

भारत में नया FASTag Annual pass scheme लाने से संबंधित नितिन गड़करी ने अपना एक वीडियो जारी किया जिसने वह लोगों को इसके बारे में samjhate हुए कह रहे है की “नया FASTag केवल निजी  वाहन और जीप के लिए लाया गया है। जहां पहले सभी टोल गेट पर अलग-अलग क़ीमत लगती थी वहाँ अब नया FASTag Annual pass scheme द्वारा केवल 15 रुपये एक ट्रिप का लगेगा।”

आगे उन्होंने कहा की “मैं हर महीने लगभग 15 बार अंतरराष्ट्रीय मार्ग से जाता ही जहां अलग-अलग जगहों के टोल गेट पर अलग-अलग क़ीमत लगता है। मुझे यह सोच कर भी बहुत तनाव हो गया कि आम इंसान इसे कैसे पार करता होगा। इसलिए सरकार ने यह नया FASTag Annual pass scheme आम लोगो को टोल गेट पर होने वाली समस्याओंको कम करने के लिए लाया गया है।”

उन्होंने कहा कि “इसमें आपको 1 वर्ष की वैधता मिलेगी या 200 ट्रिप मिलेगा, जो भी पहले आ जाए। मान लो अगर आप एक टोल गेट पर 50 रुपये देते हो तो 200 टोल गेट पर आपको 10,000 रुपर देना पड़ेगा। परंतु FASTag Annual pass scheme के तहत आपको 200 टोल गेट पर केवल 3,000 रुपये देना होगा, जो की आपको एक ट्रिप का मात्र 15 रुपये पड़ता है। इससे आपको वर्ष का 7,000 रुपये की बचत होगी।”

नया FASTag Annual pass scheme का फ़ायदा 

1) पहले जिस तरह टोल गेट पर लंबी, लंबी क़तारों में रुकना पड़ता था वह अब नहीं होगा लोग सीधे निकल जाएँगे, और टोल गेट का पैसा अपने आप ही लोगों के बैंक से या उनके वॉलेट से कट जाएगा। 

2) पहले कई बार ऐसे मामले देखने को मिले जहां टोल के अधिकारियों ने लोगों से मनमाना किराया माँगा हो, इस कारण झगड़ा भी हुआ है। इन सभी मामलों में गिरावट के लिये नया FASTag लाया गया है। 

3) इससे टोल के ज़्यादा किराए से आम आदमी की पॉकेट में राहत मिली है। 

नया FASTag काम कैसे करता है? 

यह एक डिजिटल प्रक्रिया है, जहां FASTag के स्टीकर को गाड़ियों के आगे की काँच पर लगाया जाता है। यह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। टोल गेट पर लगे डिवाइस गाड़ी पर लगे FASTag के स्टीकर को Radio Frequency identification द्वारा स्कैन कर टोल गेट का जितना किराया होता है, उसे उपभोक्ता के बैंक से या उसके वॉलेट से काट लेता है। यह भी पढ़े:- उड़ीसा में पर्यटक स्थल पर प्रेमी संग आयी महिला का 10 लोगों ने बलात्कार किया। पुलिस चौका देने वाला बयान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top