Odisha :- दोस्तों, बाईट रविवार को Odisha में एक काफ़ी चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवती की लगभग 10 लोगों ने मिलकर बलात्कार किया है। यह मामला जब पुलिस अधिकारियों के पास आया और जब Odisha पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो काफ़ी चौंकाने वाले कारण सामने आये है।

Odisha बलात्कार मामला
रविवार 15 जून 2025 की देर रात को Odisha में स्थित एक गोपालपुर बीच पर जब एक लड़की अपने प्रेमी संग घूमने आयी थी, उस दौरान लगभग 10 लोगों ने उस लड़की का बलात्कार किया। बता दें कि उस दिन राजा नामक त्योहार की ख़ुशी में लड़की अपने क्लासमेट मित्र जो की उस लड़की के प्रेमी भी है, के साथ घूमने निकली थी जहां उसके साथ बलात्कार किया गया।
इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुँच, और पुलिस ने अपनी कार्रवाही शुरू की। इस मामले में पुलिस ने सभी 10 बलात्कारियों को गिरफ़्तारी कर लिया है। पुलिस स्टेशन में लड़की ने बताया की “मैं और मेरा प्रेमी बीच पर एक जगह में बैठे थे तभी 10 लोगों का एक ग्रुप आया जिसने मेरे प्रेमी को बातों में उलझाया और मेरे साथ बलात्कार किया।
Odisha बलात्कार मामले में police का बयान
पुलिस ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करने के दौरान बताया की “हमने उन आरोपियों की पहचान कर किसी दूसरे जगह भागने के पहले ही पकड़ लिया है। पहले केवल 07 आरोपी हमारे पकड़ में आये थे, परंतु और मेहनत कर बचे हुए 03 आरोपियों को भी पकड़ा जा चुका है। आगे पुलिस ने बताया की लड़की यहाँ 3 अन्य महिलाओं के साथ मिलकर किराए पर रहती है।”
इस मामले के कारण राज्य में काफ़ी तनाव और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये है। ख़ासकर जो पर्यटक है, उन्हें रात के समय में ऐसे जगहों पर नहीं जाना चाहिए, जहां सुनसान हो या किसी तरह की अनहोनीं होने की उम्मीद हो। यह भी पढ़े :- महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रयाणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का ब्रिज गिरा, जिसने कई लोग नदी में वह गये। तलाश जारी।
Odisha उप-मुख्यमंत्री पार्वती परिदा का बयान
जब 10 लोगों द्वारा लड़की का बलात्कार वाला मामला सोशल मीडिया के कारण चर्चा में आया, उसी दौरान Odisha की उप-मुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने भी इस मामले में अपना दिलचस्पी दिखाया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया की पुलिस प्रशासन से लोगो का भरोसा उठाने के पहले उन आरोपियों को पकड़ कर सजा दो। उप-मुख्यमंत्री ने वहाँ के SP Sarvana Vivek M को आदेश दिया था की इस मामले की जल्द-से-जल्द छानबीन कर ज़रूरी कार्रवाही करो, जिससे भविष्य में ऐसा कभी दोबारा ना हो सके।
उप-मुख्यमंत्री पार्वती परिदा के इस मामले में आने के कारण यह मामला पुलिस ने केवल 2 दिनों में ही ख़त्म कर दिया। इस मामले में पाए गये दोषियों को जल्द ही न्यायालय (कोर्ट) में पेशी कर सजा भी दिला दी जाएगी।
आये दिन कही-ना-कही बलात्कार होते रहते है। इस पर सरकार को कोई कड़ा कदम उठाना चाहिये, जिससे लोगों को किसी भी लड़की का बलात्कार करने से पहले सजा उनके दिमाग़ में आये और वे रुक जाए। आपका इस मामले में क्या विचार है हमें Comment में ज़रूर बताए।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 10 आरोपियों को हिरासत में ले लिए है और पूछताछ जारी है।
इस सामूहिक बलात्कार में 10 लोगो के शामिल होने की पुष्टि की गई है।
उन्होंने पुलिस से जल्द-से-जल्द इस मामले की जाँच कर सभी ज़रूरी कार्रवाही करने का आदेश दिया है।