Introduction
is that Om Birla’s Son-in-Low Anish is muslim? आइए जानते है पूरी सच्चाई क्या है ?
Om Birla ने हाल ही में अपने IAS बेटी Anjali की शादी उसी के बचपन के दोस्त Anish Rajani से कर दी है ।वही अब सोशल मीडिया पर अनीश को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे है कि अनीश मुस्लिम है । आइये जानते है पुरी बात क्या है और क्या अनीश रज़ानी मुस्लिम है या कुछ और ?
Birla जी के Son-in-law Anish Rajani के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अलग अलग बारे बता रहे है कोई कह रहा है की Anish Rajani मुस्लिम युवक है तो कोई कुछ और कह रहा है ।पर लोगो को यह ग़लत फ़हमी है कि Om birla के दामाद मुस्लिम है उनके दामाद मुस्लिम नहीं है वो सिंधी हिंदू है और उनका बहुत बड़ा कारोबार कोटा में चलता है । दरअसल उनके दामाद anish rajani और om birla की बेटी Anjali Birla स्कूल में एक साथ पढ़ते थे।

पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे।
जैसा की हमने आपको बताया कि om birla के दामाद अनीश rajani और उनकी बेटी anjali birla एक ही साथ एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। वही से दोनों के बीच में दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे आगे चलकर ये दोस्ती और भी बाहरी हुई और फिर प्यार में बदल और अब रिश्तेदारी में बदल गई। अब दोनों के परिवार वालो कि रज़ामंदी से पति पत्नी बन गये है। anish rajani का परिवार पहिले से ही Oil का व्यापार करते है। Oil उनका पारिवारिक व्यापार है।
Anish Rajani के पिता Naresh Rajani का धार्मिक काम
Anish rajani के पिता Naresh rajani को धर्म के लिए बहुत कुछ करते देखा गया है। कोटा के लोग उन्हें एक हिन्दुवादी उद्योगपति भी कहते है। Naresh Rajani जी कोटा में मंदिर निर्माण और सनातन से मिलते जुलते जानी में आगे रहते है।
क्या आप जानते है South Actor Ram Charan की ये बात ?
Om birla के बेटी की शादी कब हुई ?
एकादशी के दिन 12-नवंबर-2024 के शुभ अवसर पर om birla के बेटी Anjali Birla की शादी Anish rajani से बूंदी के GMA टाउनशिप में और कोटा के चम्बल में हुई है। 13-नवम्बर-2024 को आशीर्वाद सम्मेलन रखा गया है। यह पर मध्यप्रदेश के और राजस्थान के मुख्यमंत्री मौजूद थे और साथ ही और भी कई मंत्री विधायक आने वाले है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी कोटा माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की पुत्री अंजलि बिरला व दामाद अनीश रजानी जी को आशीर्वाद देने कोटा पहुंचे@ombirlakota@DrMohanYadav51#OmBirla #Mohanyadav pic.twitter.com/deVm1T55Fq
— Sachin Rawat(मोदी का परिवार) (@Sachin550967) November 13, 2024
Birla जी के दामाद 5 कंपनियों के निर्देशक है ।
जी हा आपने बिलकुल सही सुना Om Birla के दामाद anish rajani 05 कंपनियों के निदेशक है। उन कंपनियों के नाम नीचे दिये गये है।
1) अर्क टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिडेट
2) धनिष ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
3) प्राइमरो बेस्ट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड
4) ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड
5) रजनी प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड
ऊपर दी गई सभी कंपनियों के निर्देशक Om Birla के दामाद Anish Birla हैं।
Om birla के दामाद और बेटी का शादी के दिन का वीडियो ।
सूत्रों से पता चला है की Om Birla के दामाद के कुल कंपनियों को मिलकर क़रीब-क़रीब 23,00,00,000 रुपये होते है। नीचे दिये गये वीडियो में आप देख सकते है की om birla के दामाद और बेटी एक दूसरे का हाथ थाने हुए नाच रहे है और दोनों बहुत खुश है। 13-नवंबर-2024 को बहुत से बड़े लोगो ने om birla की बेटी की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह में भाग लिया और दोनों को आशीर्वाद भी दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी उनके फ्रेंड अनीश राजानी से हुई
— Nedrick News (@nedricknews) November 13, 2024
– यह कार्यक्रम कल रात राजस्थान के कोटा में हुआ #Rajasthan #Kota #OMBirla #AnishRajni #ViralVideo #Nedricknews pic.twitter.com/PvTwO2GvlY
पाकिस्तानी Tiktoker इन्शा रहमान का MMS Leak देखे पूरा वीडियो
आपको ये पोस्ट कैसी लगी Comment में ज़रूर बताए ।
Pingback: Kanhaiya Kumar को फड़नविश जी की पत्नी के बारे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था ! - khabriboy.com
Pingback: Iran Supreme Leader Khamenei Died ? Next is Mojtaba khamenei - khabriboy.com
Pingback: Vinod Tawde पर “वोट के बदले नोट” का आरोप। आइए जानते है पूरी बात - khabriboy.com