Operation Keller के दौरान 3 आतंकी मारे गए, कश्मीर में तनाव की स्थिति उत्पन्न

Operation Keller:- दोस्तों, The Economic Times के अनुसार 13 मई को भारतीय सेना को अपने इंटेलिजेंस से जानकारी प्राप्त हुई। इस जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी कश्मीर के शोपियन डिस्ट्रिक्ट के जंगलों में छुपे होने की जानकारी मिली। इस जानकारी को संज्ञान में लेते हुए, भारतीय सेना, कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने कार्रवाही किया, जिसने लगभग 3 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाही को भारतीय सेना ने “ Operation Keller” नाम दिया था। 

Operation Keller details in Hindi
Image / English.Bigtvlive.com

Operation Keller की पूरी जानकारी 

दोस्तों भारतीय सेना को आज के समय में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना के रूप में जाना जाता है। इसके पीछे का कारण है की कई बार भारतीय सेना ने ऐसे-ऐसे मिशन किए जो किसी और देश की सेना से बिलकुल नहीं हो सकता है। 

अभी के समय में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकि ठिकानों को तबाह किया जिसमें लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली थी। भारतीय सेना ने इसे “ Operation sindoor” का नाम दिया था, जहां भारत की तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स) ने मिलकर इसको अंजाम दिया था। 

मई 13 को कश्मीर के शोपियन डिस्ट्रिक्ट में “ Operation Keller” को अंजाम दिया। इसमें आर्मी ने बताया है की 3 आतंकियों को मार गिराया गया है, इनमें से एक शाहिद कुट्टा नामक आतंकी माता गया है जो कि कश्मीर पहलगाम अटैक का मास्टर माइंड भी था। 

Operation Keller के दौरान समस्याएँ 

सबसे पहले भारतीय सेना की राइफ़ल रेजिमेंट की इंटेलिजेंस ने भारतीय सेना को कश्मीर के शोपियन में आतंकियों की मौजूदगी की खबर दी। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना ने Operation Keller नामक मिशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ़ से भारी गोली-बारी शुरू हो हुई। जवाब में भारतीय सेना की आर्मी, कश्मीर पुलिस और CRPF की फायरिंग में तीनों आतंकियों की मृत्यु हो गई है। 

इसके बाद भारतीय सेना ने उस इलाक़े को अपने हिरासत में ले लिया और Operation Keller को आगे बढ़ाया, और ऑपरेशन जारी रख कर किसी और आतंकी की मौजूदगी ना होने की पुष्टि की। वहाँ की मौजूदा सरकार ने भी इस इलाक़े को कड़ी नज़र रखते हुए बंद कर आर्मी को अपना काम करने में सहायता कर रही है। 

Operation Sindoor की कामयाबी 

Operation Keller को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर की गई सफलतापूर्वक Operation sindoor से प्रेरित होकर नाम रखा था। भारतीय सेना ने Operation sindoor के तहत पाकिस्तान को बहुत नुक़सान पहुँचाया है। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में लॉकडाउन लगा दिया गया, कई हवाई अड्डों को भी नुक़सान हुआ।यह भी ज़रूर पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, ब्रह्मोस मिसाइल की ताक़त पाकिस्तान वालों से पूछो।

भारत ने पाकिस्तान द्वारा चलाई गई लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया था। आगे भारत में पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे दी है कि आगे से किसी भी तरह के आतंकी हमले युद्ध माना जाएगा, और भारत इस पर काफ़ी कड़ी कार्रवाही करेगा। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

ऑपरेशन केलर क्या है?

ऑपरेशन केलर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना का अभियान है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। इसका नाम शोकल केलर इलाके से लिया गया है।

शोपियां में मारे गए आतंकी कौन थे?

मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और एक अन्य लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य शामिल थे। शाहिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था।

कश्मीर में तनाव का कारण क्या है?

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले (26 मरे) और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रोन हमले और सीजफायर उल्लंघन से तनाव बढ़ा।

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने 6-7 मई 2025 को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें 100+ आतंकी मारे गए।

वर्तमान में कश्मीर की स्थिति कैसी है?

सीजफायर के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट और स्कूल 13 मई से खुल रहे हैं, लेकिन सीमा पर तनाव और सतर्कता बरकरार है।

हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment में ज़रूर बताएँ। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top