अगर आपका फ़ोन भी पुराना हो गया है और आप सोच रहे है की नया फ़ोन लेना चाहिये तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय बाज़ार में Oppo Reno 13 series आधिकारिक तौर पर आने वाला है।
Oppo Reno 13 series का कंपनी ने खुलासा किया।
भारतीय बाजारों में अगले हफ़्ते oppo company अपना नया फ़ोन उतरने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने आने वाले नई फ़ोन के डिज़ाइन और रंगो के वैरिएंट का खुलासा करते हुए एक टीज़र शेयर किया है। Oppo हर साल की तरह ही इस साल भी Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 5G pro को भारतीय बाज़ारों में उतरने की तैयारी में लगा है। यह दोनों नए वैरिएंट के फ़ोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro का ही अपडेटेड वर्जन होने वाला है।

Oppo Reno 13 5G पहले चिन में लॉंच हुआ था।
जिन दोस्तों को नहीं पाता है, उन्हें बता दें की इस फ़ोन के दोनों वैरिएंट के फ़ोन पहले चिन में लॉंच हुए थे, अब भारत में भी उम्मीद है की उन्हीं वैरिएंट के साथ लॉंच हो सकता है। हम इस पोस्ट में Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 5G Pro के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन, क़ीमत और लॉंच होने की तारीख़ के बारे में सब कुछ जानेंगे।
Oppo Reno 13 series भारत में कब लॉंच होगा ?
इस स्मार्टफ़ोन का माइक्रोपेज को फ़्लिपचार्ट और OPPO के आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध कर दिया गया है। वही भारतीय मोबाइल बाज़ारों में इस फ़ोन की series के वैरिएंट को OPPO की कंपनी 9 जनवरी 2025 को उतारने जा रही है।
Oppo Reno 13 series का पूरा स्पेसिफ़िकेशन
वैसे तो यह फ़ोन पिछले साल आये Oppo Reno 12 series का ही अपडेटेड वरज़न होने वाला है, परंतु इसमें कंपनी की तरफ़ से कुछ ख़ास भी स्पेसिफिकेशन भी दिया गया है किनपर हमें ध्यान देना चाहिए। Oppo Reno के 13 series में कंपनी ने OLED पैनल के साथ-साथ एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी दिया है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए टीज़र के अनुसार इस नए फ़ोन series में मीडिया टेक डायमेंशन में 8350 प्रोसेसर देने की पुष्टि की गई है। इस फ़ोन के वैरिएंट 512 GB स्टोरेज के साथ 12 RAM के साथ आने वाला है। OPPO ने नए वाले दोनों मॉडल में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आने के बारे में कंपनी ने बताया है। इन दोनों मॉडल में AI अनब्लर फोटो, AI लाइवफोटो के साथ-साथ और भी कई AI फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे।
OPPO कंपनी ने अपने upcoming फ़ोन series में 120x डिजिटल ज़ूम के साथ-साथ 3.5x टेलीफोन सुपर ज़ूम कैमरा के होने की पुष्टि की है। इन दोनों फ़ोन की अधिक जानकारी के लिए हमें 9 जनवरी 2025 तक का इंतज़ार करना होगा, जिसके बाद गेम इस फ़ोन की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

फ़ोन में कितने Sensors है ?
Sensors
Proximity sensor
Ambient light sensor
Colour temperature sensor
E-compass
Accelerometer
Gyroscope
In-display optical fingerprint sensor
Infrared remote control
फ़ोन की क़ीमत
बता दें कि सूत्रों से पता चला है कि,इस नए फ़ोन कि series में Oppo Reno 13 की क़ीमत 32,999 रुपये हो सकती हैं। वहीं बात करे Oppo Reno 13 Pro की क़ीमत लगभग 40,000 रुपये बताई जा रही है। अभी तक OPPO कंपनी ने अभी तक इन दोनों फ़ोन कीमतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Box में आपको क्या-क्या मिलेगा ?
Phone = 1
Charger = 1
USB Data Cable = 1
SIM Ejector Tool = 1
Quick Guide = 1
Safety Guide = 1
Protective Case = 1
SIM 2
Supported
SIM Card Type
Nano-SIM card, Nano-USIM card
निष्कर्ष
अगर आप के पास लगभग 40,000 रुपये का बजट है और आप एक अच्छा फ़ोन लेने के बारे ने सोच रहें है तो, यह फ़ोन आपके लिये अच्छा साबित हो सकता है। ये भी ज़रूर पढ़े :- Realme 14 X 5G 15 हज़ार रुपये के अंदर और वो भी दमदार फ़ीचर्स के साथ। एक बार ज़रूर चेक करें।
Pingback: Jagdeep Singh: Meet the World’s Highest Paid CEO - khabriboy.com
Pingback: Oppo Reno 13 में कुल कितने Sensor हैं? पूरी डिटेल यहाँ देखें - khabriboy.com