Oppo Reno 13 smartphone में कुल कितने Sensor हैं? पूरी डिटेल यहाँ देखें

Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro जब से भारतीय फ़ोन के बाज़ारी में आए है, तब से अब तक काफ़ी ज़्यादा बिक्री भी हुए है। Oppo ने अपने इस नए फ़ोन में कई तरह के अलग-अलग सेंसर भी दिये है, जिनका अलग-अलग काम है। आज के इस पोस्ट में आपको Oppo Reno 13 में दिये गये कुल 12 स्मार्ट Sensor के बारे में बताने वाले है। ये सभी सेंसर अपने अलग-अलग काम के लिये जाने जाते है। 

Smartphone में कितने Sensor होते है ?

अगर आपने भी मोबाइल लेने का सोचा था और Oppo Reno 13 या OPPO Reno 13 Pro लिया है तो आपको इसमें दिये गये 12 अलग-अलग प्रकार के सेंसर के बारे में भी ज़रूर जानना चाहिए। आपको यहाँ उन सभी सेंसर के बारे में बताया जाएगा जो Oppo Reno 13 में दिये गये है। 

Oppo Reno 13 का विशेष Sensor विवरण 

1) AI Enhanced Camera Sensor

Oppo Reno 13 को भारतीय फ़ोन के बाज़ारों में इसके कैमरे के लिये इसे जाना जाता है। बता दें कि कंपनी ने इसमें कैमरे के एक अच्छे अनुभव के लिए इसमें AI ड्रिवेन कैमरा सेंसर दिया है, जिसकी सहायता से यूजर लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरे ले सकता है, साथ-साथ इसकी सहायता से यूजर को पोट्रेट मोड में भी अच्छी तस्वीरे ले सकता है। इस सेंसर के वजह से इस फ़ोन ने मार्केट में खूब सुर्ख़ियाँ भी बटोरी थी। 

Best sensor in smartphone?

2) Depth Sensor

वैसे तो ये Sensor सभी फ़ोन में नहीं आता है, परंतु आज के समय में आने वाले सभी फ़ोन में ये ज़रूर होता है। इस Sensor का मुख्य काम कैमरा में होता है। इसकी सहायता से यूजर को  तस्वीर लेने के दौरान सटीक बैकग्राउंड ब्लर का विकल्प मिलता है। इस Sensor के वजह से तस्वीर काफ़ी अच्छी आती है। 

3) Light Sensor

ये सेंसर आमतौर पर सभी फ़ोन में होता है, परंतु इसका नाम कुछ ही लोगो को पता है। बता दें कि लाइट सेंसर का काम होता है की आस-पास की लाइट के हिसाब से फ़ोन की लाइट को कम या ज़्यादा करता है। आप चाहे तो इस सेंसर को बंद करके अपने हिसाब से फ़ोन की लाइट को रख सकते है, और अगर इसे चालू रखेंगे तो आपके फ़ोन की लाइट आस-पास के लाइट के हिसाब से स्वयं काम या ज़्यादा होती रहेगी। 

Available Sensors in smartphone

4) Proximity sensor

यह सभी एंड्राइड फ़ोन में या iPhone में मौजूद होता है। आप इस सेंसर को बंद या चालू नहीं कार सकते है। ये सेंसर हमेशा चालू रहता है। प्रोक्सिमिटी सेंसर का काम होता है, जब आप कॉल पर बात कर रहे हो तब यह फ़ोन का स्क्रीन बंद या चालू करता है, और फ़ोन की बैटरी और कॉल के दौरान फ़ोन में कही कुछ टच होने से बचता है 

5) 3D Special Audio Sensor

बता दें कि Oppo Reno 13 में आपको बाक़ी सभी android फ़ोन को पीछे छोड़ कर अपने इस नए फ़ोन में 3D Special Audio Sensor दिया है, जिसकी सहायता से यूजर अपने हिसाब से फ़ोन के आवाज़ को एडजस्ट कर सकता है। वही बाक़ी के कुछ ही एंड्राइड फ़ोन में ऐसा सिस्टम दिया गया है। फ़ोन के आवाज़ को अपने हिसाब से एडजस्ट करने के बाद यूजर को फ़ोन में गाने सुनने या गेम खेलने में काफ़ी अच्छा अनुभव प्राप्त होता है। 

How much sensors available in smartphone

Note:- 3D Special Audio Sensor को गेम खेलने वाली के लिए दिया गया है, और ये म्यूजिक से अच्छा गेम प्ले में अपना असर दिखाता है। 

6) Dual Ambient Noise sensor 

यह sensor तो हर फ़ोन में हैरी होना चाहिए। Dual Ambient Noise sensor का काम होता है, की जब यूजर किसी फ़ोन पर बात कर रहा होगा उस दौरान आस-पास की आवाज़ को कम करके केवल यूजर के आवाज़ पर फोकस करता है। वैसे तो लोग इसे इसके आदमी नाम से ना जानकर इसे Noise cancellation के नाम से जानते है। 

ये sensor यूजर के अनुभव को अच्छा बनाता है। वैसे तो ये sensor आज के समय में आने वाले सभी स्मार्टफ़ोन में होता है, अगर आप फ़ोन के रहे है तो इस sensor की मौजूदगी को चेक कर लेना। 

7) Infra-Red temperature sensor

या सेंसर ज़्यादातर फ़ोन में नहीं होता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है की इस सेंसर का काम टेम्परेचर नापने का है। फ़ोन का यह सेंसर आमतौर पर फ़ोन का या फिर शरीर का तापमान पता करने में मदद करता है। जब गर्मी के समय में लोग ज़्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करते है तब फ़ोन गरम हो जाता है, तब इसी की सहायता से फ़ोन का टेम्परेचर पता किया जाता है। 

8) Fingerprint Sensor 

आज के समय में ऐसा शायद ही कोई फ़ोन होगा जिसने यह सेंसर मौजूद नहीं होगा। इस सेंसर के बारे में ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके बारे में छोटा सा विवरण देते है की यूजर जो सिर्फ़ उँगली लगाकर फ़ोन का लॉक खोल लेते है, वो इसी सेंसर की सहायता से होता है। 

How many sensors in Smartphone

कई बार फ़ोन पुराना हो जाता है, जिसके कारण उनका fingerprint sensor काम नहीं करता है, इसका कारण यही है की फ़ोन का fingerprint sensor काम नहीं करता है। 

9) Heart Rate Sensor

आज के समय में आने वाले सभी फ़ोन में ये सेंसर मिलता है। जैसा कि नाम से पता चलता है की इस सेंसर का काम है Heart Rate को गिनती करके यूजर को बताना। ज़्यादातर इसका इस्तेमाल iPhone के यूजर करते है, और Android के यूज़र्स इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते है। 

How much Sensor available in smartphone ?

Note:- अगर आपको किसी डॉक्टर ने किसी इलाज के लिए चेकअप कराने को कहा है, तो आप इस सेंसर पर बिलकुल भी निर्भर ना रहे, एक बार अस्पताल में जाकर चेकअप ज़रूर कराएँ। 

10) Motion and Gyroscope

आमतौर पर लोग जो फ़ोन में अपना रोज़ का कितना चले, कितना सीढ़ियाँ चढ़े, कितना दौड़ लगाए, इत्यादि का पता आपको फ़ोन Motion sensor के वजह से पता चलता है। वहीं ज़्यादातर लोग Gyroscope का इस्तेमाल गेम खेलने में और PUBG खेलने में इस्तेमाल करते है। 

Note:- PUBG आने के पहले काफ़ी कम लोगो को पता था की Gyroscope नाम का भी कोई sensor होता है। जब से PUBG आया और लोगो ने अपना गेम प्ले अच्छा बनाने के लिए Gyroscope का इस्तेमाल करना शुरू किया, तब से ज़्यादा लोगो को Gyroscope sensor के बारे में पता चला पाया है।Gyroscope sensor को असली प्रसिद्धि PUBG के वजह से मिली है।  

11) Environmental Sensor

आज के समय में गाँव को छोड़ कर सब शहर में बस रहे है, जहां हवा भी प्रदूषित है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता का पता होना भी काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी है। इस बात को ध्यान ने रखते हुए Oppo कंपनी ने Oppo Reno 13 में आपको Environmental Sensor दिया है, जो की यूजर को हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देगा। इससे यूजर को अपने आस-पास के हवा की गुणवत्ता के बारे में पता चलेगा। 

12) AI Vision Sensor 

जब फ़ोन इस्तेमाल करने के दौरान फ़ोन की बैटरी कम हो जाती है, उस समय यूजर फ़ोन में Battery saving mode या फिर रात के समय यूजर अपने फ़ोन में जब Night mode चालू करता है उस दौरान AI Vision Sensor के कारण फ़ोन डिस्प्ले आस-पास की स्थित के अनुसार अपना रंग बदल लेता है।इससे बैटरी खपत कम होने के साथ-साथ इससे नाईट में फ़ोन इस्तेमाल करते समय आँखों पर ज़्यादा भार भी नहीं पड़ता है। 

How many Sensor available in smartphone ?

Note :- ऊपर दिये गये सभी Sensor आज के समय में आने वाले ज़्यादातर सभी स्मार्टफ़ोन में मौजूदा होते है, लेकिन फिर भी आपको फ़ोन लेने के पहले इन सभी Sensor की मौजूदगी को अपने सुविधानुसार चेक ज़रूर कर लेना चाहिए। 

OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro का विवरण 

वैसे तो ये दोनों ही OPPO के स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में 9 जनवरी को उतार दिये गये है। बता दें कि इन फ़ोन को कंपनी ने प्रीमियम अनुभव की उम्मीद रखने वाली के लिए बनाया है। इन दोनों फ़ोन को पहले चाइना के बाज़ारों में लाया गया था, उसके बाद भारतीय बाज़ारों में लाया गया है। OPPO के इन दोनों फ़ोन की क़ीमत लगभग 32,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये है। अगर आपने यह फ़ोन लिया है तो आपको भी ऊपर दिये गये सभी Sensor और उन सभी के काम ज़रूर जानना चाहिए। 

OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro के Features

यह फ़ोन यूजर को 5G स्पीड प्रदान करता है। यह दोनों ही फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित है। इन दोनों फ़ोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 120W के फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलता है। इनमें स्नैपड्रैगन 8 Gen लगी हुई है। इन दोनों फ़ोन के डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच हैं। ये भी ज़रूर पढ़ें :- OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro की पूरी जानकारी के साथ क़ीमत कितनी है, जानने के लिए यहाँ दबाएँ।

FAQ

क्या OPPO के दोनों फ़ोन Waterproof है?

हाँ, OPPO के दोनों फ़ोन OPPO Reno 13 और Pro दोनों में IP65 दिया है, जो waterproof और dust proof दोनों है।

फ़ोन में IP68 का क्या मतलब है?

इसका मतलब है की आपका फ़ोन dust proof है और पानी में लगभग 1.5 मीटर की गहराई तक क़रीब आधे घंटे तक रह सकता है।

smartphone या android फ़ोन में कुल कितने प्रकार के Sensor होते है ?

आज के समय में आने वाले सभी स्मार्टफ़ोन में लगभग 12 से 13 स्मार्ट sensor होते है जिनका अलग-अलग काम होता है।

Smartphone लेने से पहले क्या देखना चाहिये ?

आपको किसी भी कंपनी का स्मार्टफ़ोन लेने के पहले उनके दिये गये sensor और उनके कामों को अच्छे से जानना चाहिए।

Sensor क्या-क्या पता लगा सकता है?

Sensor से आपको गर्मी, ठंडी, स्ट्रेस, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्पीड, इत्यादि का पता लगाया जा सकता है।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में आपको OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro में दिये गये सभी स्मार्ट Sensor के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी आपको इसके बारे में किसी भी तरह का कोई भी डाउट है तो आप Comment में पूछ सकते है। 

देखिए OPPO कंपनी ने अपने दोनों फ़ोन के बारे में क्या बताया है ?

आपने OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro में से अगर किसी भी फ़ोन को लिया है, और आपको इस पोस्ट से कुछ नई जानकारी मिली है तो हमें Comment में ज़रूर बताएँ। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top