Pahalgam:- 22 अप्रैल को कश्मीर में स्थित Pahalgam में बहुत ही बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले को पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इसमें आतंकवादी द्वारा क़रीब 26 लोग मारे गये है। अभी वहाँ की मौजूदा हालत को भारतीय आर्मी ने अपने नियंत्रण में ले रखा है, और जाँच शुरू कर दी गई है।
इस दुर्घटना के तुरंत बाद ही वहाँ की मौजूदा पुलिस टीम जगह पर आर्मी के साथ पहुँच गई। वहाँ के घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। बता दें कि आर्मी ने उन आतंकवादियों को ढूँढने के लिए वहाँ सर्च ऑपरेशन भी चालू कर दिया है।

नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
जिस तरह सबको पता है, अब पहले वाला भारत नहीं है, अब यह दुश्मन के घर में घुस के मरने वाला भारत है। Pahalgam में जो हुआ है, उस कारण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब का विजिट छोड़कर वापस भारत लौट आये है। वे मंगलवार की रात को भारत लौट आये, और तुरंत बड़े अधिकारियों के साथ इस मामले पर मीटिंग बुलाई। यह मीटिंग काफ़ी गुप्त रखी गई है। जल्द ही हमें मीटिंग में लिए गये सभी निर्णय पता चल जाएँगे।
Pahalgam में आतंकवादी हमले का पूरा विवरण
बता दें कि Pahalgam हुए आतंकी हमले को आँखों देखे लोगों ने बताया की “जब हम घूम रहे थे तब अंधाधुंध पर्यटकों पर गोलियाँ चलाईं गई। उन हमलों में लगभग 5 लोगों की जान चली गई थी, और कई लोग घायल हुए थे। अब बताया जा रहा है कि मारने वालों की संख्या लगभग 26 पहुँच गई है। इस मामले में सरकार की सभी एजेंसिया पूरी तरह से सतर्क हो गई है।”
Pahalgam आतंकवादियों ने पूछा क्या तुम मुस्लिम हो ?
एक चश्मदीद गवाह ने बताया की “कुछ आतंकवादी उनके क़रीब आकर उनके पति से पूछा की क्या तुम मुस्लिम हो, उनके पति ने कहा कि नहीं तब उस अतंकवादी ने unke सिर में गोली मार दी। उस महिला ने बताया की ये सब आतंकवादी केवल मुस्लिमों को छोड़ रहे थे, और सभी को मार दिये। हमने भी जैसे-तैसे अपनी जान बची है।
Pahalgam से बचकर निकलने वाले एक और आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी यही से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आदमी भागता हुआ नज़र आ रहा है, और बार-बार कह रहा है कि “परमात्मा रक्षा करेगा, शुक्रिया भगवान जी मेरी जान बचाने के लिए।”
कश्मीर के लोगों और पर्यटकों का कहना है की Pahalgam में “बैसरन” में केवल पैदल ही जाता जा सकता है। यह काफ़ी मशहूर और काफ़ी अच्छी जगह है। सीजन के दौरान काफ़ी अलग-अलग देशों के लोगों के आने के कारण यहाँ बहुत भीड़ रहती है।
आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की जानकारी
अलग-अलग सूत्रों से पता चला है की “इस हमले में लगभग 26 लोगों में अपनी जान गँवा दी है। इनमें से दो विदेशी भी थे, जिनमें एक नेपाल का तो वहीं दूसरा दुबई में रहने वाला नागरिक था। इस हमले में कश्मीर के 2 लोकल नागरिक भी मारे गये है। लोगों में इसके प्रति काफ़ी आक्रोश नज़र आ रहा है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- आख़िर साउथ के फ़िल्म अभिनेता महेश बाबू को ED ने क्यों बुलाया ?
सरकारी एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है, और जल्द-से-जल्द उन आतंकवादियों को ढूँढने की कोशिश की जा रही है। कश्मीर में पिछली बार ऐसा आतंकवादी हमला पिछले साल मई के महीने में हुआ था, जिसमें क़रीब 2 लोगों की जान गई थी। अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प ने भी कहा है कि “आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम भारत के साथ मज़बूती से खड़े है।”
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
यह हमला 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुआ।
हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली।
चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने पहले नाम और धर्म पूछा, फिर हिंदू पहचान पर गोलीबारी की।
गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर का दौरा किया, और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।