Plane crash :- दोस्तों, अभी यह खबर आ रही है कि भारत में गुजरात के अहमदाबाद में उतर रही Air India की प्लेन का संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है की विमान में क़रीब 242 लोग मौजूद थे। इस दुर्घटना ने देश में एक अलग ही डर का महोल बना दिया है। इस दुर्घटना में घायलों को नज़दीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है। इस विमान दुर्घटना पर Air India की तरफ़ से भी एक बयान उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है।
Air India का विमान दुर्घटना
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को अहमदाबाद में 13:38 बजे उतरना था, परंतु कुछ तकनीकी ख़राबी के कारण संतुलन बिगाड़ गया और विमान एयरपोर्ट के क़रीब ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है की यह विमान काफ़ी भीड़भाड़ वाली जगह पर गिरा है, जिसमें कई लोगों की जान जाने और घायल होने की खबर आ रही है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इस विमान में 242 यात्रियों के साथ विमान के क्रू मेंबर्स भी शामिल थे।

इस दुर्घटना के बाद Air India विमान एजेंसी ने बताया है की इस दुर्घटना Passanger Hotline नंबर भी बनाने की तैयारी कर रहे है जहां यात्रियों और दुर्घटना से संबंधित अधिक जानकारी दी जाएगी। Air India ने Plan crash से संबंधित Hotline नंबर 1800 5689 444 जारी किया है।
Plane crash में सवार यात्रियों की जानकारी
Air India ने अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए उस Plane crash में सवार लोगों की सूँचि बताई है। इस सूँचि के अनुसार Plane crash में सवार यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 07 पुर्तगाल और 01 कनाडा नागरिक शामिल था। जानकारी के अनुसार Plan crash में सबसे अधिक भारतीय नागरिकों की जानें गई है। समाचार एजेंसी News18 के अनुसार विमान में उपस्थित 242 में से सभी लोगों की मृत्यु हो गई है।
इसके साथ ही Air India ने कहा है कि Plane crash सरकारी एजेंसी जो इस दुर्घटना का जाँच-पड़ताल करेगी हम उसके साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। आगे बताया गया है कि Plane crash से संबंधित जानकारी समय-समय पर Air India के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदान किया जाएगा। यह भी हैरी पढ़े :- ससुराल सिमर का सीरियल में रोली का किरदार निभाने वाली Avika Gor एक बार फिर चर्चा में है। यह है बड़ा कारण।
Plane crash सियासी मुद्दा
सुब्रह्मणीयम स्वामी ने इस दुर्घटना के कारण अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए माँग किया है कि जिस तरह सन् 1950 में ट्रेन पटरी से उतरने के कारण लाल बहादुर सस्तरी की ने इस्तीफ़ा दे दिया था ठीक उसी प्रकार भारत के मौजूदा प्रधान मंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एविएशन मंत्री नायडू से इस्तीफ़ा देने की माँग की है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान Air India का है।
Air India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि, दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनके 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 07 पुर्तगाल और 01 कैनेडा का नागरिक मौजूद था।
समाचार एजेंसी News 18 ने बताया है कि विमान में मौजूद सभी 242 यात्रियों की जान चली गई है ?
Air India ने इस दुर्घटना मी जाँच कार रही सरकारी एजेंसियों का पूरा सहयोग करने को कहा है। सरकार अभी इस durghatna की जाँच करने में लगी है।