Prakash raj had a fight with Deputy Chief Minister of Maharashtra

Prakash raj :- हाल ही में Prakash raj ने कुणाल कामरा के साथ अपनी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। साझा की गई तस्वीर में वे दोनों ही काले रंग कि टीशर्ट में नज़र आ रहे है। उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है की “तमिलनाडु कैसे पहुँचीं भाई, आगे कुणाल ने कहा है, सिंपल रिक्शा से !” बता दें कि कुछ दिन पहले ही कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ मुंबई में प्रदर्शन हुए थे, और उनके ख़िलाफ़ पुलिस चौकी में केस भी दर्ज किया गया था। 

Prakash raj indirectly challenged to the Maharashtra DCM Eknath shinde
Prakash Raj ने अपने सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा के साथ तस्वीर साझा की है।

Prakash raj द्वारा किया गया विवादित बयान।  

दोस्तों, Prakash raj जो की फ़िल्मों में कई बार विलन के रूप में नज़र आते है, और कई बार कॉमेडियन के रूप में नज़र आते है। बता दें कि ये अक्सर सरकार के ख़िलाफ़ बेझिझक बोलने के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते है ये अक्सर सरकार के ख़िलाफ़ खुलकर बोल देते है।उन्होंने सरकार से पंगा लेते हुए इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है। एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वाले Kunal kamra के साथ में अपनी तस्वीर साझा कर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ होने का इशारा किया है। 

कुणाल कामरा का विवादित बयान 

कुछ ही दिनों पहले कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के थाने एरिया के एक स्टेज-शो में कॉमेडी करने के दौरान मौजूदा समय के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी को “ग़द्दार” कहकर रेखांकित किया था। जिसके विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्टेज और वहाँ का सब कुछ तोड़ दिया। उस जगह को सरकार ने ज़ब्त कर लिया था। 

इसके विरोध में उस जगह के मलिक ने पुलिस को बताया की “हमारे यहाँ केवल कलाकारों को बुलाया जाता है, वह अपनी कलाकारी दिखाते है। उनके द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट में हमारा कोई हाथ नहीं है। परंतु महाराष्ट्र सरकार ने एक भी ना सुनते हुए संकोच तोड़ दिया। 

Prakash raj का मजाकिया अन्दाज़ में सोशल मीडिया पोस्ट 

अक्सर देखा गया है कि Prakash raj किसी से भी बिना डरें अपने विचारों को सोशल मीडिया पर रखते है। यह करने के कारण कई बार वे चर्चा में आ जाते है। इस बार फिर वे कुणाल कामरा के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर वे चर्चा में बन गये है। उन्होंने मजाकिया ढंग से एक सोशल मीडिया पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कुणाल कामरा के साथ की तस्वीर ली है। 

सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “तमिलनाडु कैसे पहुँचाने का भई ! आगे कुणाल कामरा ने इसपर रिप्लाई किया की “सिंपल ऑटो से” जा सकते है। Prakash raj का यह सोशल मीडिया पोस्ट काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोगों ने भी इस पर कई तरह की टिप्पणियाँ की है। 

Prakash raj के पोस्ट पर कुछ मजाकिया Comments

वैसे तो Prakash raj का कुणाल कामरा के साथ का पिक्चर सोशल मीडिया पर यही से वायरल हो रहा है। वही उनके पोस्ट पर कुछ लोगो ने काफ़ी मजाकिया comment भी किया है। चलिए विस्तार से जानते है। 

उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन तमिलनाडु कैसे पहुचनेका भई, ऑटो से! पर एक उपभोगता ने रिप्लाई किया और लिखा की “इतना ऑटो के पैसे कहा से आयेंगे।”

एक दूसरे उपभोगता ने लिखा की “ यह दोनों निडर रहने वाले चेहरे है।” एक और ने लिखा की “ आख़िरकार कुणाल को गन्नी भई की सुरक्षा मिली है।😂” यह भी ज़रूर पढ़ें :- ममता बनर्जी ने दिया भड़काऊ बयान। ये 5 बातों का खुलासा कर लोगों को भड़काया।

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

प्रकाश राज और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के बीच विवाद क्यों हुआ?

दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद और सार्वजनिक बयानों को लेकर तनाव बढ़ गया।

इस विवाद की शुरुआत कब और कैसे हुई?

यह विवाद हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुरू हुआ, जब दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए।

प्रकाश राज ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ क्या कहा?

प्रकाश राज ने उपमुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उपमुख्यमंत्री ने प्रकाश राज के आरोपों का क्या जवाब दिया?

उपमुख्यमंत्री ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर प्रकाश राज की आलोचना की।

क्या इस विवाद का कोई कानूनी परिणाम होगा?

अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं है, लेकिन दोनों पक्षों के बयानों से मामला गरमाया हुआ है।

हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment करके ज़रूर बताएँ। 

1 thought on “Prakash raj had a fight with Deputy Chief Minister of Maharashtra”

  1. Pingback: Ambedkar Jayanti : How much time did Dr.Ambedkar take to make the Constitution of India - khabriboy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top