Pushpa 2 the Rule movie Review:
हाल ही में Pushpa 2 मूवी की टिकट भारत में एडवांस्ड बुकिंग के लिए उपभाषा कर दिये गये थे पर Pushpa 2 की एडवांस्ड बुकिंग ने भारत में 73 करोड़ रुपये कमाएँ है जो की अब तक की बड़ी-बड़ी फ़िल्में जैसे की RRR, बाहुबली 2 और जवान जैसी फ़िल्मों की एडवांस बुकिंग से भी कहीं ज़्यादा है।
Pushpa 2 the Rule रेटिंग
अल्लु अर्जुन की फ़िल जिसने मुख्य भूमिका में अल्लु अर्जुन और रश्मिका मनधाना शामिल है 5 दिसंबर 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़्ड हो गई है। इस फ़िल्म से निर्माताओं के साथ-साथ लोगो को भी काफ़ी उम्मीद है की ये फ़िल्म अच्छा परफॉर्म करेगी।

पिछली बार 2021 में Pushpa: the Rise आया था जिसमें पुष्पा नाम के व्यक्ति का किरदार दिखाया गया था जो की एक कुली होता है और कुछ समय बाद आगे चलकर वो चंदन की लकड़ी का तस्कर बन जाता है, और वह चंदन की लकड़ी की तस्करी में दूसरी पर हावी हो जाता है। अल्लु अर्जुन को पुष्पा के किरदार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है, जैसा कि सब जानते हैं की अल्लु अर्जुन हमेशा पर्दे पर बेजोड़ एंट्री करते है ठीक उसी तरह इस बार भी किया हैं। पुष्पा 2 में भी रश्मिका मांधाना ने Pushpa के पत्नी की भूमिका निभाई है।
Pushpa 2 के निर्माताओं का प्रचार :-
हमेशा की तरह पुष्पा 2 the rule फ़िल्म के निर्माताओं ने अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रचार भी चलाया था जो देश के हर कोने कोने तक पहुँचा था। निर्माताओं ने अपने फ़िल्म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह अभियान चलाया था jaise की पटना से लेकर मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि और चेन्नई jaise जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था। निर्माताओं ने हर कदम योजनाओं के साथ kiya है ताकि उनकी फ़िल्म का ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार हो सके।
Pushpa 2 the rule के प्रचार अभिया से क्या हुआ
बता दें कि पुष्पा 2 के निर्माताओं ने जो प्रचार अभियान चलाया था उससे अल्लु अर्जुन के स्टार पॉवर को उजागर करने के साथ-साथ रश्मिका मांधाना के दर्शकों से मिलने के प्रयासों को भी दर्शाया गया था, जिसमें मुंबई के कार्यक्रम में प्रशंसकों से हिन्दी में बात करना और पटना में बिहारी भाषा में दर्शकों से बात करना भी शामिल था।

पुष्पा 2 the Rule Box office record
सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार Pushpa 2 the rule ने भारत में प्री-बुकिंग में क़रीब 25,19,266 टिकट दर्शकों को बेचें है जिससे कुल 73 करोड़ रुपये केवल प्री-बुकिंग से कमाए है, जिस वजह से पुष्पा 2 प्री-बुकिंग कमाई के मामले में RRR, बाहुबली 2 और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गया है।
पुष्पा 2 the Rule की कमाई
अमेरिका के उत्तरी भाग में प्री-बुकिंग में लगभग 2.5$ मिलियन की गई है जो कि इस फ़िल्म के प्रति अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को दिखाता है। फ़िल्म उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने Pushpa 2 के रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बारे में अनुमान लगाया है, जिसने अकेले भारत में 150 करोड़ रुपये पार करने की उम्मीद है। Pushpa के पहिले भाग में अहम भूमिका निभाने वाले किरदारों जैसे की रमेश राव, अनसूया भारद्वाज, फ़हाद फ़ासिल, सुनील इत्यादि की इस फ़िल्म के Pushpa 2 में वापसी भी हुई है। ये भी पढ़ें :- Pushpa 2 The Rule के कुछ कड़वी सचाई। निर्मताओं ने दर्शकों से ये बारे छुपाई थी।
Pingback: Pushpa 2 Negative Review: Exploring the Pushpa 2 Negative points of the film - khabriboy.com
We d be dead Shmel Russian people of them Having discussed the end of ours It
Pingback: Allu Arjun Arrest Controversy: Facts, Reactions, and Legal Updates - khabriboy.com