Redmi A5 : 5 reasons to buy and 5 reasons not to buy this phone

Redmi A5 :- दोस्तों, आये दिन बाज़ारों में नए-नए फ़ोन आते रहते है। किसी का कैमरा तगड़ा होता है तो किसी की बैटरी तगड़ी होती है। ऐसे फ़ोन की क़ीमत भी बहुत अधिक होती है, जो आम आदमी के बस का नहीं होता है। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार Redmi कंपनी ने अपना एक और सस्ता फ़ोन Redmi A5 को भारतीय बाज़ारों में पेश किया है। इस फ़ोन को लाने के पीछे का ख़ास मक़सद आम आदमी, जिसको एक साधारण से फ़ोन की ज़रूरत हो उनके लिये लाया गया है। 

Redmi A5 launche in India should you buy ?
Redmi A5 launch in India on 15 April 2025. Image :- Mi.com

Redmi A5 कब और कैसे ख़रीदें ?

वैसे तो Redmi कंपनी को सस्ते फ़ोन बेचने के कारण ही jaana जाता है। Redmi कंपनी ने हमेशा कोशिश की है की अपने ग्राहकों को कम-से-कम क़ीमत में अधिक फ़ीचर्स दे सके। अपने सस्ते डैम वाले फ़ोन बेचने के मॉडल को बरकरार रखते हुए एक बार फिर Redmi A5 नामक सस्ता फ़ोन भारतीय बाज़ारों में उतर दिया है। 

कंपनी ने Redmi A5 को भारतीय बाज़ार में 15 अप्रैल 2025 को लाया, और आप इसे 16 अप्रैल 2025 को ख़रीद सकते है। इसे आप Mi.com, Amazone, Flipcart या अपने किसी भी नज़दीकी दुकानों से ख़रीद सकते है।

Redmi A5 की क़ीमत ?

जैसे की बताया गया, यह फ़ोन साधारण और कम क़ीमत में लाया गया फ़ोन है। इस फ़ोन में 2 प्रकार के मॉडल उपलब्ध है। पहला 3GB Ram और 32 GB फ़ोन मेमोरी के साथ आता है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है, और दूसरा मॉडल 4GB Ram और 64 GB मेमोरी के साथ आता है, जिसकी क़ीमत 7,499 रूपी तय की गई है। 

Redmi A5 के फ़ीचर्स 

यह फ़ोन साधारण लोगों या पुराने समय के लोग जिन्हें फ़ोन की अधिक जानकारी नहीं है उनके लिये है। इस फ़ोन में पीछे 32 MP का दो कैमरा दिया गया है, और 8MP का आगे का कैमरा वीडियो कॉल या सेल्फ़ी लेने के लिये दिया गया है। इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉक साइड बार में दिया गया है। 

Redmi A5 में TUV द्वारा ट्रिपल सर्टिफ़ाइड किया गया है, जिससे इसको इस्तेमाल करते समय आँखों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.88 inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन के स्पीकर को 150% तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi A5 में पानी और धूल से बचने के लिये IP 52 का बेसिक सुरक्षा दिया गया है। 

यह फ़ोन क्यों ख़रीदें ?

1. यह फ़ोन काफ़ी कम क़ीमत 6499 रुपये का है, जिसे कोई भी आसानी से ख़रीद सकता है। 

2. इस फ़ोन के लिये बड़े बजट की नेचुरल नहीं है। 

3. Redmi A5 में लगभग सभी फ़ीचर्स को डाला गया है। 

4. किसी को गिफ्ट देने के लिए काफ़ी तगड़ा फ़ोन है। 

5. सस्ता फ़ोन होने के बावजूद इसमें फिंगरप्रिंट लॉक दिया गया है। 

यह फ़ोन क्यों नहीं ख़रीदें 

1. अगर आपको नया फ़ोन लेना है, और उससे काफ़ी कुछ काम करना है तो, यह ना लें। 

2. PUBG खेलने के लिये बिलकुल भी ना लें, यह ज़्यादा टाइम नहीं चल सकेगा। 

3. अगर आप वीडियो या फोटो के लिए फ़ोन ढूँढ रहे हो तो यह बिलकुल भी ना लें। 

4. अगर आप कही धूल-मिट्टी या पानी वाले जगह पर काम करते है तो बिलकुल ना लें, क्योंकि Redmi A5 में इन सब से बचने के लिये केवल IP 52 दिया है, जो की अधिक नहीं है। 

5. अगर आपके पास इससे अधिक बजट है, तो बेशक आप किसी दूसरे फ़ोन की तरफ़ अवश्य जाएँ। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

इस फ़ोन की क़ीमत कितनी है ?

इस फ़ोन की कम क़ीमत 6,499 रुपये और अधिकतर 7,499 रुपये है।

फ़ोन में कितना रैम है ?

इस फ़ोन में 3GB और 4GB रैम का 2 मॉडल है।

Redmi A5 की कैमरा कितना है ?

इस फ़ोन में पीछे 32MP का 2 कैमरा और सेल्फ़ी का 1 कैमरा 8MP का है।

Redmi A5 का डिस्प्ले कितना है ?

इसमें 6.88 इंच का HD डिस्प्ले है।

सब मिलकर देखा जाए तो यह फ़ोन कम क़ीमत में काफ़ी कुछ दे रहा है। अगर किसी को फ़ोन का अधिक उपयोग नहीं है, तो वह इस फ़ोन की तरफ़ अवश्य ही जा सकता है। कंपनी ने Redmi A5 जैसे कम क़ीमत फ़ोन में भी अपनी तरफ़ से बहुत कुछ देने की कोशिश की है। तो क्या आप इस फ़ोन को लेने वाले है, या किसी को दिलाने वाले है ? यह भी ज़रूर पढ़े :- iPhone 16E के ये 5 बेस्ट फीचर जो इसे एकदम ख़ास बनाते है।

आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, या हमारे पोस्ट में किसी भी तरह की कोई जानकारी आपको नहीं समझ आयी तो बेझिझक हमें Comment करें। 

1 thought on “Redmi A5 : 5 reasons to buy and 5 reasons not to buy this phone”

Leave a Comment