Rey Mysterio Dead at 66 : Tribute to a WWE Hall of Famer

हाल ही में शनिवार 21-12-2024 के दिन प्रो-रेसलिंग के दिग्गज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मिगुएल एंजेल लोपेड डायस जो अपने रेसलिंग रिंग का नाम Rey Mysterio के नाम से दुनिया भर में जाना जाता था, उनका निधन हो गया है। उनका निधन 66 वर्ष की उम्र में हो गया है।

Rey Mysterio passed away at 66 age

Rey Mysterio के निधन की पुष्टि 

हाल ही में हुए Rey Mysterio का निधन 21-12-2024 को  हो गया है और इस खबर कि पुष्टि उनके एक बेटे हिजो डे Rey Mysterio लोपेज़ ने फ़ेसबुक पर बताई है। उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। 

Rey Mysterio sr की विरासत 

बता दें कि उन्होंने अपनी जीवन भर में कई विरासत बनाई परंतु उन्होंने अपने बेटे Del Rey Mysterio और भतीजे Rey Mysterio जूनियर को भी काफ़ी प्रशिक्षित बनाया है, और अब वे दोनों भी WWE हॉल ऑफ़ फ़ेमर के रूप में प्रसिद्ध है। इन दोनों के अलावा भी कोनान और साइकोसिस भी दो बड़े नाम है जिन्होंने उनसे से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 

लूचा लिब्रे एएए की वर्ल्ड वाइड अध्यक्ष मारिसेला पेना ने भी उनके निधन पर पर सोशल मीडिया पर एक स्पैनिश भाषा में बयान जारी किया है। उस पोस्ट में लिखा है की “परिवार के सभी सदस्य @luchalibreaaa उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते है। हम प्रार्थना करते है की उनके आत्मा को शांति प्राप्त हो, और हम उनके परिवार,दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। शांति से आराम करें।”

बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट किया।  

उनके बेटे डोमिनिक भी अब WWE में उभरते हुए स्तर नज़र आ रहे है। उन्होंने अपने पिता के निधन पर उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर समझा कि, और उसमें लिखा था कि “Q.E.P.D. टियो (क्राउन इमोटिकॉन)।”

Rey Mysterio का प्रो-रेसलिंग कैरीअर यात्रा 

उन्होंने पहली बार 1976 में प्रो-रेसलिंग में आये थे। उन्होंने पहले तो कई अलग-अलग प्रमोशन के लिये कुश्ती लड़े जिनमे वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएशन, प्रो-रेसलिंग रेवोलुशन और तिजुआना रेसलिंग में भी कुश्ती लड़े थे। उन्होंने एक बार WWE के वर्ल्ड जूनियर लाइट हैवीवेट चैम्पियनशिप और उसके बाद एक बार Rey Mysterio junior के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैम्पियनशिप भी जीते थे। 

WCW (World Championship Wrestling)

वे लूचा लिब्रे के दिग्गज भी माने जाते थे, उन्होंने पूरे मेक्सिको में कुश्ती सर्किट में पूरे सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां उन्हें कई दुर्लभ उपस्थिति मिली। WCW पहले WWE की पूर्व प्रतिद्वंदी थी जिसे बाद में वींस मैकमोहन की कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया था। WCW सन् 1988 से सन् 2001 तक सक्रिय था, और WCW ने सन् 2000 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वतंत्र सर्किट के रूप में स्पर्धा भी कराई थी। 

Rey Mysterio के पिता का निधन 

कुछ ही दिन पहिले Rey Mysterio junior के पिता और डोमिनिक के दादा जी रॉबर्ट गुटिरेज का कुछ सप्ताह पहले ही 17 नवंबर 2024 क़रीब 76 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था, जिसके बाद अब उनके परिवार में से उनका निधन हो गया है। ये भी पढ़ें :- Allu arjun के pushpa 2 के वजह से नया झगड़ा चालू हो गया है। आइये जानते है पूरी बात क्या है?

For more information Click Here

1 thought on “Rey Mysterio Dead at 66 : Tribute to a WWE Hall of Famer”

Leave a Comment