डांस की दुनिया से नाम बनाने वाले Raghav juyal ने बॉम डिग्गी डिग्गी बॉम की अदाकारा Sakshi malik को मारा किरदार थप्पड़, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर Raghav ने सफ़ाई दी है। मुंबई :- नमस्कार दोस्तों, आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी की वीडियो वायरल होती रहती है, इस बार बॉलीवुड के अभिनेता Raghav juyal और “बॉम डिग्गी डिग्गी बॉम” गाने से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री Sakshi malik को थप्पड़ मारने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में Raghav और Sakshi malik के अलावा दो और लोग नज़र आ रहे है, जो उन्हें झगड़ा करने से रोक रहे है।
Sakshi malik को राघव ने मारा थप्पड़
आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो यही से वायरल हो रहा है जहां बॉलीवुड के Raghav juyal ने अभिनेत्री Sakshi malik को ज़ोरदार थप्पड़ मारते और कुछ तेज अवे में डाँटते नज़र आ रहे है। इसके अलावा वीडियो में Raghav juyal अभिनेत्री Sakshi malik को कह रहे है की “तुम लोगों का कोई धर्म-ईमान नहीं है क्या?”
जब यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था, तब यह खबर आयी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर Raghav juyal ने ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया था, जिसे लोगों ने डाउनलोड कर ग़लत तरीक़े से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

Raghav juyal और Sakshi malik ने दी सफ़ाई
जब यह वीडियो वायरल हो रहा था, तब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते हुए सफ़ाई दी है। Raghav ने स्टोरी लगाते हुए बताया है की “इस वीडियो में किसी तरह की सच्चाई नहीं है, हम दोनों अपने आने वाली फ़िल्म की तैयारी कर रहे है, इसके अलावा कुछ नहीं है।” यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और साउथ के अभिनेता dhanush का प्रेम संबंध आया दुनिया के सामने। दोनों ने दी सफ़ाई
Raghav juyal की ही तरह अभिनेत्री Sakshi malik ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि “हम किसी की भावनाओं को ठेस या किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते थे, यह केवल हमारे आगामी फ़िल्म कि प्रैक्टिस चल रही है।” कृपया इस बारे में ग़लत तरीक़े से ना जानकारी ना फैलाएँ।
अभिनेत्री Sakshi malik और फ़िल्मी दुनिया
बता दें कि Sakshi malik को पहली बार फ़िल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” में बॉम डिग्गी डिग्गी बॉम नामक गाने से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने अरमान मलिक, श्रेया घोषाल और विशाल मिश्रा के साथ कई गानों में काम किया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 7.5 मिलियन लोग भी फॉलो करते है। फ़िल्मों की बात करें तो Sakshi malik ने सन् 2023 में फ़िल्म “ड्राई डे” में चुन्नी है का रोल किया है।
Raghav juyal के बारे में जानकारी
वैसे तो Raghav के बारे में किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है, परंतु बता दें की भारत के एक रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस 3” से वह डांस की दुनिया में नाम बना लिया था। इसके बाद उन्होंने होस्ट के रूप में नाम कमाया और अब यह फ़िल्म दुनिया में अभिनेता के रूप में कार्य कर रहे है।
हाल ही में उनकी फ़िल्म “किल” में उनके नेगेटिव किरदार को लोगों ने खूब सराहा था। इसके अलावा Raghav ने सलमान ख़ान की फ़िल्म “किसी का भाई किसी की जान” में भी काम किया था। अब वे पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में उतर गये है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
यह उनके अगले फ़िल्म की तैयारी चल रही थी, अन्यथा यह किसी तरह का कोई असली झगड़ा नहीं था।
नहीं, दरअसल लोगों ने उनके प्रैक्टिस के वीडियो को सोशल मीडिया पर ग़लत तरीक़े से वायरल कर दिया है।
इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है परंतु दोनों ने अपने आगामी फ़िल्म की प्रैक्टिस का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।