दिल्ली :- “काँटा लगा” गाने से मशहूर हुई अभिनेत्री Shefali jariwala का 27 जून 2025 को 42 वर्ष की उड़ा में निधन हो गया है। पुलिस ने उनकी पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जहां उन्हें रिर्पोट मिला की यह मौत दिल का दौरा पाड़के के कारण हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे भी इसकी जाँच कर असल कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Shefali jariwala का फ़िल्मी जीवन
बता दें कि Shefali jariwala ने जब अपना पहला गाना “काँटा लगा” तब उन्हें इसके लिये लगभग 7000 रुपये मिले थे। उन्होंने अपने फ़िल्मी duniya का पहला काम कांता लगा गाने का वीडियो शूट किया था। उनके पिता जी Shefali jariwala के इस काम के कारण काफ़ी नाराज़ हुए थे, और आगे से उन्हें इस तरह के काम करने से माना किए थे। परंतु वे नहीं रुकी और अपने जीवन में काम करते हुए BiggBoss के सीजन 13 में भी शामिल हुई थी।
Shefali jariwala का सीजन 13 काफ़ी सुर्ख़ियों में बना था। BiggBoss13 का सीजन अब तक का सबसे ज़्यादा टीआरपी पाने वाला सीजन था। उस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे, जिनके कारण BiggBoss13 को सुपरहिट माना जाता है। आज भी कई बार सलमान ख़ान को सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम टीआरपी के लिए लेता हुआ दिख जाता है।
Shefali jariwala की 10 मुख्य खबरें
1) जब उन्होंने सन् 2002 में “काँटा लगा” गाने में मुख्य भूमिका के रूप में काम किया था, उसके लिए उन्हें लगभग 7,000 रुपये मिले थे। इस काम ने उन्हें फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के लिये काफ़ी उत्साहित किया था।
2) अब तक BiggBoss के सभी सीजनो को मिलाकर सबसे ज़्यादा प्यारा पाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेमिका भी रह चुकी है, हालाँकि उनका प्रेम अधिक समय तक नहीं चला और वे अलग हो गये थे।
3) Shefali jariwala जब अपने मित्र पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गई थी उस दौरान पारस ने उनकी कुंडली देख कर पहले ही बता दिया था की उनकी मृत्यु अचानक आ सकती है। उनकी कुंडली में पारस को काला जादू या अचानक मृत्यु के संकेत दिखे थे।
4) बता दें कि Shefali अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। आज ऐसा हो गया है माता-पिता जीवित है और बेटी भगवान के पास चली गई।
5) Shefali jariwala को देखने के लिए कूपर हॉस्पिटल हिंदुस्तानी भाऊ पहुँचे। उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि वह शेफाली को बहन से भी ज़्यादा मानते थे।
फ़िल्मी दुनिया में आने के बाद
6) जब Shefali jariwala ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ बचपन की फोटो साझा की थी, उस समय उनके प्रशंसकों को पता चला था की उनका अपने पिता से काफ़ी अच्छा संबंध है। साझा की गई तस्वीर में वे अपने पिता की गॉड में खेल रही थी।
7) पराग त्यागी से पहले Shefali jariwala की शादी “मीट ब्रो डुओ” ग्रुप के हरमीत सिंह से हुई थी, जो कुछ समय बाद टूट गई। इसके बाद उन्होंने अपने मौजूदा पति पराग त्यागी से शादी की थी। इसके बाद दोनों काफ़ी खुश भी नज़र आते थे। समय-समय पर दोनों अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करते थे।
8) पुलिस ने Shefali jariwala के घर पर छान बिन करके कुछ सबूतों को एकत्रित किया है, और उन सबूतों के आधार पर अपनी छानबीन भी तेज कर दी है। यह भी पढ़े :- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया सोशल मीडिया पोस्ट। लोग भी हैरान
9) Shefali jariwala की मृत्यु पर भी सियासी मुद्दा बनाया जा रहा है। सपा के नेता अखिलेश यादव का वीडियो वायरल हो रहा है जहां वे Covid-19 की वैक्सीन को ना लगवाने का दावा कर रहे है। लोग उनके वीडियो को देखकर वैक्सीन लगाने के कारण दिल का दौरा पड़ना बताने लगे है।
10) TOI के अनुसार अभिनेत्री Shefali jariwala दिल के दौरे से जूँझ रही थी, और जब उन्हें अस्पताल के जाता जा रहा था, उस दौरान रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया।
11) Shefali jariwala ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर आख़िरी पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला का किया था। जिसमें वे उन्हें याद करने की बात कर रही थी।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
उन्हें उस गाने के में काम करने के लिये कुल 7,000 रुपये मिले थे।
उनकी 2 शादी हुई थी, पहली हरमीत सिंह से और दूसरी पराग त्यागी से।
पहले वे दोनों प्रेमी जोड़े थे परंतु बाद में अलग हो गये और मित्र बन गये।