Zainab Ravdjee एक निपुण कलाकार हैं, जो अपनी अमूर्त पेंटिंग और प्रदर्शनियों के लिए प्रसिद्ध हैं। 39 वर्षीय इस समय सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी के साथ उनकी सगाई की घोषना की है जिससे दोनों के परिवारों में एक अलग तरह की ख़ुशी है।
दिन मंगलवार को अक्कीनेनी परिवार वालो ने बहुत सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर डाली थी जिसने उन्होंने ये बताया की नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी कि सगाई Zainab Ravdjee के साथ तय कर दी गई है। साथ ही उन्होंने उन दोनों की सगाई की बात से दोनों के परिवार में बहुत ही ज़्यादा ख़ुशी का माहौल बन गया है। अखिल नागार्जुन के छोटे बेटे, और नागा चैतन्य के छोटे भाई हैं। नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया है की उन्हें अपने बेटे की सगाई की बात अपने जानने वालो से साझा करके बहुत ख़ुशी हो रही है।
Zainab Ravdjee और उनके परिवार
Zainab Ravdjee एक उद्योग पति की बेटी है जिनका नाम ज़ुल्फ़ी Ravdjee है जो construction निर्माण कार्य में प्रतिष्ठित है। उनके भाई Zain Ravdjee हैं, और वे ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड में अध्यक्ष है और ये इस कंपनी के निदेशक भी हैं। Zianab Ravdjee एक निपुर्ण कलाकार है जो मोर्तिकारी और पेंटिंग के लिये काफ़ी चर्चित हैं। Zainab Ravdjee ने सन् 2013 में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से अपने आर्ट के बारे में बात की।
ज़ैनब ने कहा, “इसका नाम रिफ़्लेक्शन्स इसी कारण से रखा गया है; मैं अपने पिछले शो को याद कर रही हूँ और इस शो के लिए उन्हें एक साथ रख रही हूँ। यही कारण है कि आप पाएंगे कि पेंटिंग अलग-अलग प्रेरणाओं से उपजी हैं।”
Akhil Akkineni की Zainab Ravdjee से मुलाक़ात
Zainab Ravdjee और Akhil Akkineni की पहली बार मुलाक़ात कुछ वर्ष पहले हुई थी जिसके बात दोनों ने मिलना शुरू कर दिया धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और अब दोनों सगाई करने जा रहें है। Akhil Akkineni ने अपने instagram पर अपने सगाई की बात बताते हुए लिखा की “मुझे हमेशा के लिए मिल गया। आगे उन्होंने बताया कि यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की हम दोनों ख़ुशी-ख़ुशी सगाई कर रहे हैं।
Nagarjun ने क्या कहा ?
इसी बीच Akhil Akkineni के पिता Nagarjun ने अपने बेटे के कहा है कि एक पिता के तौर पर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की Zainab और Akhil सगाई कर रहे है। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की Akhil-Zainab के साथ अपने जीवन को एक कदम और आगे बढ़ा रहें है और उनके जीवन में नया रिश्ता बनने जा रहा है जो उनके जीवन में और ख़ूबसूरती भर देगा। आगे नागार्जुन ने कहा की Zainab Ravdjee की अकाल्तमक भावना ने असल में हमारे परिवार का सदस्य बना दिया। अब ये दोनों मिल कर हमारे परिवार के साथ नई ज़िंदगी का सफ़र करने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्सुक दिख रहे है। Akhil-Zainab की सगाई की खबर ने पहिले ही हमारे परिवार वालों और सिंह चिंतकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
Naga Chaitanya की शादी
बता दें की अखिल Akkineni और Zainab Ravdjee की सगाई की बात ऐसे समय पर जाग ज़ाहिर की है जब Akkineni परिवार अपने बड़े बेटे Naga Chaitanya की शादी की तैयारी में लगा हुआ है। Naga Chaitnya की शादी Shobhita Dhulipala से होने जा रही है। Naga Chaitanya की पहिली शादी Samntha Ruth Prabhu से हुई थी जो ज़्यादा समय तक नहीं चल पायी और वे दोनों अलग हो गये और अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गये। और अब Naga Chaitanya दूसरी शादी करने जा रहे है जो की इसी वर्ष 4 दिसंबर 2024 को होने जा रही है। ये भी पढ़ें :- Tata IPL 2025: Team Wise Full Details
1 thought on “Some Secret about The Engagement of Zainab Ravdjee and Akhil”