भारतीय stock market ने आज 13 दिसंबर को पूरे विश्व में चल रही घबराहट और कमजो कर देने वाली एशियाई संकेतों को नज़रअंदाज़ करते हुए आज अच्छी जगह पर बंद हुआ है। बता दें कि सुबह-सुबह भारी नुक़सान के साथ शुरुआत कि थी जिसमें सेंसेक्स और निफ़्टी काफ़ी नुक़सान के साथ शुरू हुए थे लेकिन, दोनों ने काफ़ी तेही से वापसी भी कर लिए, क्योंकि जीतने भी शेयर्स नुक़सान me चल रहे थे उन्हें खुदरा विक्रेताओं के ख़रीदी के वजह से सभी में सुधार आ गया और निफ़्टी रिकवर हो गई।
मुद्रास्फीति में भी कमी आयी और देश के प्रमुख क्षेत्रों में लचीलेपन के बावजूद मार्केट में सुधार आया। बता दें कि अमेरिका में फ़ेडरल रिज़र्व नीति की बैठक होने वाली है, और घरेलू माइक्रोएकोनोमिक रिलीज़ होने वाली है, जिससे मार्केट में कुछ भी हो सकता है इस वजह से निवेशक सतर्क बैठे है।
Stock market में BSE कितने पर बंद हुआ।
आज BSE अपना 1% यानी की क़रीब 843 रुपये से बढ़कर 82,133 पर बंद हुआ है, वहीं NSE निफ़्टी 220 अंक बढ़कर 24,768 पर बंद हुआ है। आज दिन में शुरुआत ने काफ़ी नीचे से शुरू हुआ और क़रीब तीन प्रतिशत तक बढ़कर ऊपर उठा है, और निफ़्टी मिडकैप लगभग बराबर या साइडवेज़ बोल सकते है।
मुद्रास्फीति (inflation) में कमी आने से सुधार हुआ
आज बाज़ार में सुधार होने की बड़ी वजह आइटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के वजह से भी आयी थी। इसी वजह से मुद्रास्फीति में कमी और इस समय चल रहे त्योहारों के वजह से उपभोगताओं के माँग में सुधार की उम्मीद से भी थोड़ा समर्थन मिला। ये भी पढ़े :- साउथ की अभिनेत्री Keerhty suresh ने अपने पुराने boyfriend से शादी कर ली है। आइये जानते है उनके boyfriend के बारे में पूरी बात
जिओजित फाइनेंसियल सर्विसेज़
बता दें कि जिओजित फाइनेंसियल सर्विसेज़ के प्रमुख विनोद नायर जी ने बताया है कि मूल्यांकन में धीरे-धीरे सुधार आना, कुमारी में बढ़ोतरी होना और एफएमसीजी शेयरों को फ़ायदा हुआ।
मेहता इक्विटीज़ ने Stock market के बारे में क्या बताया ?
Stock Market के बारे में प्रशांत तापसे मेहता इक्विटीज़ के शोध के वरिष्ठ ने बताया की, औद्योगिक उत्पादन में सुधार आना और मुद्रास्फीति में कमी आना खुदरा निवेशकों को आईटी, बैंकिंग और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिये आगे बढ़ाया है।
आईसीआईसीआई और एचडीएफ़सी बैंक में आज काफ़ी तेज़ी देखने को मिली जिस वजह से निफ़्टी बैंक इंडेक्स क़रीब 367 अंक बाधा और 53,584 पर बंद हुआ, और ये आज के दिन के लो से क़रीब 1000 अंक ऊपर हुआ है।
Stock market के विश्लेषणों ने क्या कहा
बता दें कि जो बड़े-बड़े Stock market के विश्लेषक है उन्होंने बताया है कि जो मुद्रास्फीति में कमी आयी है उस वजह से आज stock market ने अच्छा सुधार किया है। नायर ने बताया की आइटी के शेयर भी यही का रूप ले रहें है जिस वजह से अमेरिका के खर्चो में सहायता या कमी देखने को मिलेगी।
Chin ने Stock market पर असर किया
चिन के प्रोत्साहित उपयो के वजह से stock market में अनिश्चितता आई है जिस वजह से धातु वाले शेयर काफ़ी दबाव में आ गये है। चिन के वजह से निफ़्टी मेटल इंडेक्स अपने लेवल से क़रीब 2% की गिरावट के बावजूद भी 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ हुआ।
Stock market बूल्स के वापसी का संकेत दे रहा है।
आज के stock market में तकनीकी कारकों ने भी काफ़ी योगदान किया है। नागराज शेट्टी जो की एचडीएफ़सी सिक्योरिटीज़ के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक भी है उन्होंने बताया की शुक्रवार को निचले स्तर को चिन्हित किया, जो की एक उल्टे सिर और कंधों का पैटर्न बनाता है, जो हो सकता है ऊपर की और तेज़ी दिखाए। आगे उन्होंने बड़े की अभी जो Stock market का हिसाब चल रहा है उससे बुल्स का संकेत दे रहा है और एबल सप्ताह हो सकता है कि 25,200 के स्तर को छू ले।
सिद्धार्थ खेमका जो की मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट के सोच प्रमुख है उन्होंने बताया की निवेशकों के साथ-साथ आनेवाली मैक्रोइकोनॉमिक के संकेतों के लिये ख़ुद को तैयार करने के साथ-साथ सेक्टर रोटेशन और रिकवरी को बढ़ावा दे रहा है
वहीं जो तकनीकी संकेतन है वो निरंतर stock market में तेज़ी का संकेत दे रहे है। सभी विशेषज्ञों ने बताया है की ये संकेत बाहरी और घरेलू अकड़ो पर भी निर्भर हो सकते है।
Stock market में निवेशकों की सतर्कता
सभी निवेशक वैश्विक अस्थिरता के प्रति सतर्क हो गये है। stock market एबल सप्ताह अमेरिका में होने वाली अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व बैठक के साथ-साथ घरेलू WPI मुद्रास्फीति और PMI डेटा के लिए भी तैयार है। सभी निवेशक वैश्विक अस्थिरता और इसके प्रभावों के प्रति सतर्क हो गये है।
अजीत मिश्रा रेलीगर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कुछ चुनिंदा stock चुनाव के सुझाव दिये है, और कहा है कि “सभी निबाहके को अपने रणनीति को ध्यान में रखना चाहिए, और बाज़ार में जो अस्थिरता चल रही है उसे सही ढंग से नेविगेट करने के लिए जोखिम भरे प्रबंधन को प्राथमिकता देना चाहिए।” ये भी पढ़े :- Pushpa 2 के अभिनेता Allu Arjun मर्डर केस में गिरफ़्तारी हो गये है। आइए जाने पुलिस ने कौनसी धारा लगाई है