Mumbai :- भारत में Anil kapoor को किसी भी तरह के पहचान की नेचुरल नहीं है। ऐसा शायद ही कोई होगा जो Anil kapoor को नहीं जानता होगा। हाल ही में वे अपनी नई आगामी फ़िल्म Subedar के लिए काफ़ी चर्चा में है।
Anil kapoor के बारे में कुछ अनकही बातें
Anil kapoor ने हर बार यह साबित किया है की उम्र सिर्फ़ एक संख्या है। आज दिनांक 24 दिसंबर को उन्होंने अपना 68 वाँ जन्मदिन मनाया है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने आने वाली फ़िल्म “Subedar” का पहला लुक अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
Subedar के मुख्य किरदार anil kapoor अपने सदाबहार ऊर्जा के लिए काफ़ी चर्चा में रहते है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फ़िल्म जो की प्राइम वीडियोस के सहयोग से बनी है, उसका पहला लुक अपने जन्मदिन के दिवस पर शेयर किया है।
फ़िल्म का पहला लुक
जो पोस्ट Anil kapoor ने अपने फ़िल्म Subedar का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है उस पोस्टर में फ़िल्म ‘Animal’ का इंटेंट लुक दिखाया गया है, जिससे दर्शकों में और भी दिलचस्पी जगाती है।
जब Subedar के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस नई फ़िल्म के बारे में घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किया तब उस पोस्ट में लिखा था की “एक ख़ास दिन एक ख़ास घोषणा की माँग करता है!” #Subedar, new movie, coming soon”
Subedar फ़िल्म की कुछ कहानी
Anil kapoor की आगामी फ़िल्म में Anil kapoor Subedar अर्जुन मौर्य का किरदार निभा रहें है, वहीं राधिका मदान Subedar की बेटी श्यामा का किरदार निभा रहीं है। फ़िल्म Subedar का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है, इन्होंने पहले भी निर्देशन का काम T-Series के लिए किया है।
फ़िल्म Subedar के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की पहले की फ़िल्में।
Anil kapoor की फ़िल्म Subedar के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने पहले कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म “तुम्हारी सुलु (2017)” और ‘जलसा’ जैसी फ़िल्मों का पहले भी निर्देशन किया है। इन दोनों ही फ़िल्मों में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी। बता दें कि फ़िल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर हैं।
फ़िल्म Subedar का सारांश
इस फ़िल्म एक ड्रामा मूवी है जहां अर्जुन सिंह नागरिक जीवन, अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंध और सामाजिक अव्यवस्था से जूझते नज़र आते है। फ़िल्म में दिखाया गया है की “जिस व्यक्ति ने पहले कभी देश के लिये लड़ाई लड़ी थी, उसे अब अपने परिवार के लिये दुश्मनों से लड़ना पद रहा है।” इस फ़िल्म की परियोजना के सारांश में यही बताया गया है।
आगामी फ़िल्म “Subedar” ओपनिंग इमेज फ़िल्म्स की और अनिल कपूर फ़िल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। इसके निर्माता अनिल कपूर, विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी हैं। ये भी ज़रूर पढ़ें :- शक्तिमान के निर्माता Mukesh khanna बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर काफ़ी नाराज़ है। आइए जानते है क्या है वजह ?