Tanvi the great अनुपम खेर द्वारा निर्देशित पहली फ़िल्म, यह है कमियाँ

मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, आपने जीवन में ऐसी कोई फ़िल्म ज़रूर देखी होगी, जो आज तक आपके दिल में है। ऐसे ही एक और फ़िल्म जिसका नाम Tanvi the great है, आने वाली है। इस फ़िल्म में इमोशन, जज़्बा और कोशिश को काफ़ी अच्छी तरह से मिलकर बनाया गया है। यह फ़िल्म आपको रोने पर मजबूर कर देगी। इस फ़िल्म को अनुपम खेर के निर्देशन में बनाया गया है, जो इसे और भी अलग स्तर पर पहुँच देती है। 

Tanvi the great movie negative points

Tanvi the great फ़िल्म की कहानी 

अगर हम पूरी कहानी को छोटे में बताएँ तो एक साधारण सी लड़की जिसका नाम Tanvi है, वह अपने पिता के अकाल मृत्यु के बाद अपनी माँ के साथ एक गाव में रहती है। ऐसे ही उसे एक दिन अपने पिता का एक ख़त मिलता है, जिसमें बताया जाता है कि उसके पिता एक स्कूल मास्टर होते है, और एक पुस्तकालय (library) बनाना उनका सपना होता है। 

Tanvi the great फ़िल्म में तन्वी अपने पिता का सपना पूरा करने का देन लेती है। इसके लिए वह अपनी सीमाएँ लांघने, माँ से डाट खाने से लेकर समाज से तक लड़ जाती है। उसके जज़्बों को देखकर आप उसके हौसले के लिए तालियाँ बजाएँगे, उसके साहसों से आपको अपने लिए प्रेरणा मिलेगी। इस फ़िल्म में ऐसे छोटे-छोटे पाल है जो आपको भावुक कर देंगे। 

Tanvi the great की मुख्य किरदार 

सोनाली शिंदे ने Tanvi the great फ़िल्म में तन्वी का किरदार निभाया है। बता दें कि सोनाली का यह पहला फ़िल्म है, परंतु उन्हें देखकर आपको ऐसा बिलकुल नहीं लगेगा। उन्होंने इस फ़िल्म में अपनी पूरी जान लगा दी है। इस फ़िल्म में जिस गाँव पर कहानी है, उस गाँव के बुजुर्ग शिक्षक मास्टर के रूप में अनुपम खेर ने भी भूमिका निभाई है। 

तन्वी के किरदार के सपोर्ट में एक उनके ख़ास मित्र को दिखाया गया है, जिसका नाम नवनीत निशान है। इन्होंने अपने सभी दृश्यों में जान डाल दी है। इस फ़िल्म को देखकर आपको बिलकुल ऐसा नहीं लगेगा की कोई किरदार ऐसा है जिसे जानकारी डाल दिया गया है। यह भी पढ़ें:- Saiyaara फ़िल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। देखिए लोगों ने इसके बारे में क्या कहा है?

अनुपम खेर का पहला निर्देशन 

जी हाँ, बता दें कि यह फ़िल्म अनुपम खेर द्वारा निर्देशित की गई है। इस के साथ ही अनुपम खेर ही ने बता दिया है की “वह अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक भी है।” इस फ़िल्म में एक गाँव, जहां छोटे-छोटे घर, खेत और गाँव के गरीब लोगों को काफ़ी अच्छे तरीक़े से फ़िल्माया गया है। इस कहानी से लोगों को काफ़ी मोटिवेशन मिलता है, की किस तरह किसी का सपना पूरा करने में आनेवाली समस्याओं का सामना करना होता है।  

Tanvi the great फ़िल्म की ख़ासियत 

यह फ़िल्म लोगों को अपने आपमें के प्रति काफ़ी उत्साहित करती है। अगर आपको सादगी भरे फ़िल्म पसंद है, तो यह फ़िल्म बिल्कुल आपके लिये बनी है। इस फ़िल्म में भिलकुल बारीकी से बताया गया है, किस तरह अपने आपको पर भरोसा करना चाहिए, और उन्हें पूरा करने के लिये मेहनत भी करनी चाहिए। 

फ़िल्म में कमीं 

जिस तरह फ़िल्मों में अछाई होती है, उसी तरह कुछ कमियाँ भी होती है। इस फ़िल्म के पहले भाग में आपको ऐसा लग सकता है की कहानी थोड़ी धीमी चल रही है, परंतु इसे कभी बड़ी कमी नहीं कहा जा सकता है। यह फ़िल्म बड़े पड़ीं पर 18 जुलाई 2025 को आ गई है। आप सभी को अपने बच्चों के साथ इस फ़िल्म को देखने ज़रूर जाना चाहिये। 

क्या आपको Tanvi the great फ़िल्म देखना चाहिए?

अगर आपको सादगी वाली फ़िल्में देखना पसंद है तो आपको यह फ़िल्म ज़रूर देखना चाहिए। यह फ़िल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और तालियाँ बजाने को बिलकुल मजबूर कर देगी। यह फ़िल्म आपको अपने जीवन के प्रति काफ़ी उत्साहित करेगी। अगर हमसे पूछें तो हम इस फ़िल्म को 4.4/5 रेटिंग देंगे।Tanvi the great फ़िल्म में गाँव की बच्ची के उत्साह को काफ़ी आचेंसे दिखाया गया है। 

लोगों डेरा पूछे गये सवाल

Tanvi the great किस पर आधारित है?

यह फ़िल्म एक छोटी लड़की पर आधारित है, जो अपने पिता का लाइब्रेरी (पुस्तकालय) बनाने का सपना पूरा करने के लिये हर एक कोशिश कर रही है।

क्या फ़िल्म Tanvi the great परिवार के साथ देखने jaa सकते है ?

जी हाँ, यह फ़िल्म परिवार के साथ देखने में ही असली मज़ा आएगा। इस फ़िल्म से परिवार के लोगों को मोटिवेशन मिलेगा।

फ़िल्म Tanvi the great कब रिलीज़ होगी?

यह फ़िल्म 18 जुलाई 2025 को बड़े पर्दे पर आ गई है। अब आप इसे बड़े पर्दे पर परिवार के साथ देखने जा सकते है।

Leave a Comment