Thama: रश्मिका मंधाना की आने वाली फ़िल्म इन कारणों से फ्लॉप हो सकती है!

दिल्ली:- नमस्कार दोस्तों, आज यूट्यूब पर rashmika mandhana और Ayushmann khurana की फ़िल्म Thama का ट्रेलर ले गया है। यह फ़िल्म इस वर्ष दिवाली के मौक़े पर बड़े पर्दे पर लाया जाएगा। फ़िल्म का टीज़र देखकर सोशल मीडिया के यूज़र्स कुछ ख़ास खुश नज़र नहीं आ रहे है। चलिए कुछ लोगों का इस फ़िल्म के प्रति दिया गया रिव्यू पारा नज़र डालते है। 

Thama review

Thama फ़िल्म के लिए सोशल मीडिया पर बवाल 

एक यूजर ने लिखा की “ना डर कभी इतना शक्तिशाली था, और ना प्यार कभी इतना खूनी!🦇
इस दिवाली खुद को तैयार करें और मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी देखने के लिए #थामा की दुनिया में कदम रखें।”

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “Thama की पहली झलक देखकर बहुत निराश हूँ। मन ही मन, मैं उस उत्साह की तैयारी कर रहा था जो मुझे होने वाला है, और क्यों न हो? स्टूडियो ने सबसे ज़्यादा कमाई की है, बुनियादी कहानी बेहद रोमांचक है और ब्रह्मांड के पिछले ट्रीटमेंट काफ़ी अच्छे थे, लेकिन यह उत्पाद… दुखद है।” यह भी पढ़ें :- Elvish yadav के घर पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग। इस पर उनके पिता ने किया बड़ा खुलासा।

एक और यूजर ने दूसरों को लताड़ते हुए ट्विटर पर लिखा की “कुछ भी…उनके पास दूरदृष्टि है यार..नकारात्मकता अभी से..शोभा नहीं देती..मेरे शब्दों पर गौर करें..#थामा इस दिवाली ब्लॉकबस्टर होगी..Yrf स्पाई यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स कुछ सीखो मैडॉक फिल्मों से”

एक यूजर ने फ़िल्म में संकुचन सही बताया लेकिन अंत में एक सवाल पूछा जो शायद सही है। उसने Thama के सभी टीम के लोगों से पूछा की अगर फ़िल्म में रश्मिका कंधमाल वैंपायर है तो दिन में बाहर कैसे निकल रही है ?”

कास्ट

बता दें कि फ़िल्म Thama के लेखक निरेन भट्ट, अरुण फुलारे और सुरेश मैथ्यू है। इसके अलावा इस फ़िल्म के निर्देशक आदित्य सरपुतदार है। इस फ़िल्म में एक आइटम सॉंग भी लाया गया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा को लिया गया है। इस फ़िल्म में रश्मिका मांधाना, आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के अलावा भी कई छोटे-छोटे कास्ट शामिल है। बताया जा रहा है की यह फ़िल्म इसी वर्ष दिवाली के मौक़े पर बड़े पर्दे पर लायी जाएगी।

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Thama फ़िल्म किसपर आधारित है?

यह फ़िल्म हॉरर कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है। इसे देखने में आपको मज़ा भी आएगा और दर भी लगेगा।

फ़िल्म Thama को इंटरनेट पर कैसा रिव्यू मिला है?

अभी तक कुछ ख़ास तो नहीं है, पर कुछ लोगों ने इस फ़िल्म में कई कमियाँ निकली है।

फ़िल्म Thama में मुख्य किरदार के रूप में कौन-कौन है?

मुख्य किरदार के रूप में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मांधाना, नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और परेश रावल शामिल है।

Leave a Comment