Tiger woods :- दोस्तों, अमेरिका के रहने वाले Tiger woods हाल ही में कभी चर्चा में आ गये है। दरअसल उन्होंने रविवार को अपने X (पूर्व twitter) पर एक पोस्ट डाला है, जिसके लिये वे सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा का विषय बन गये है। Golf की दुनिया में Tiger woods का बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने कई सारे टूर्नामेंट्स को जीतकर अपने नाम भी किया है। हाल ही में इन्होंने Vanessa trump के बारे में ट्वीट किया है, जो की चर्चा का विषय बन गया है।

Vanessa trump कौन है?
बता दें कि Vanessa trump मौजूदा समय में अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald trump की पूर्व बहु है। इनकी शादी सन् 2005 में trump के छोटे से शादी की थी। इनकी शादी सन् 2005 में हुई और सन् 2021 में ख़त्म हो गई। इस शादी से Vanessa trump को 5 बच्चे भी हुए है। आज के समय में इनकी उम्र 47 वर्ष है।
Tiger woods कौन है?
यह अमेरिका के निवासी है। इनकी उम्र लगभग 49 वर्ष है। इनकी शादी सन् 2010 में एलिन से हुई थी, जो की 1 वर्ष भी ना चली और दोनों अलग हो गये थे। बताया जाता है कि यह तलाक़ इनके बेवफ़ाई घोटाले के 1 वर्ष के भीतर ही हुआ था। इन खबर ने पूरे खेल की दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
हाल ही में इन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है, जिससे पूरा सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा सूरी हो गई है। इन्होंने अपने ट्विटर पर बाईट रविवार को एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में इन्होंने Donald Trump की पूर्व बहू, जिनका नाम
Vanessa trump है, इनके साथ रिश्ते में होने का दावा किया है। हालाँकि इसपर अभी तक Vanessa trump ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि Tiger woods ने अपने और Vanessa trump के रिश्ते को इस प्रकार जगज़ाहिर क्यों कर दिया है, इसकी कोई ख़ास खबर नहीं मिली है। Tiger woods के ट्विटर अकाउंट पर लगभग 6.4 मिलियन फ़ॉलोवर्स भी है, जिनके साथ उन्होंने अपने रिश्ते को जगज़ाहिर कर दिया है। उनके फ़ॉलोवर्स ने भी कई अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया भी दी है।
Tiger woods का Vanessa trump के लिए ट्विटर पोस्ट
जो Tiger woods ने Vanessa trump के लिए जो ट्विटर पर ट्वीट लिखा है, उस ट्वीट में उन्होंने लिखा है की “हवा में प्यार है, और ज़िंदगी काफ़ी अच्छी हो गई है तुम्हारे साथ मेरी तरफ़ से। हमें अपने ज़िंदगी के सफ़र में एक साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस समय हम आपके दिल के करीब सभी लोगों के लिए गोपनीयता की सराहना करेंगे।” इस पोस्ट में दोनों एक साथ खुश भी नज़र आ रहे थे।
Love is in the air and life is better with you by my side! We look forward to our journey through life together. At this time we would appreciate privacy for all those close to our hearts. pic.twitter.com/ETONf1pUmI
— Tiger Woods (@TigerWoods) March 23, 2025
Tiger woods का Vanessa trump पर लोगो ने क्या प्रतिक्रिया दी ?
वैसे तो जब से वुड्स ने यह पोस्ट डालकर अपना और Vanessa trump का रिश्ता जगजगाइए किया है, तब से लोग ने कई अलग-अलग तरह की कमेंट करके अपनी-अपनी राय बताई है। एक यूजर ने लिखा की “बधाई हो”, दूसरे यूजर ने लिखा की “आप दोनों जीवन में हमेशा ख़ुश रहे।” एक और ने लिखा की “आपके आने वाले जीवन के लिए ऑल द बेस्ट।”
FAQ
वैनेसा, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी हैं। उनकी शादी 2005 से 2018 तक चली, और उनके पांच बच्चे हैं। वह अब ट्रंप परिवार की पूर्व बहू हैं।
टाइगर और वैनेसा की डेटिंग पिछले साल थैंक्सगिविंग (नवंबर 2024) से शुरू हुई थी। टाइगर ने 23 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ इसकी पुष्टि की, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्यार हवा में है।”
हां, टाइगर ने इंस्टाग्राम पर वैनेसा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर रिश्ते की पुष्टि की। दोनों फ्लोरिडा में एक-दूसरे के करीब रहते हैं और अपने बच्चों के गोल्फ इंटरेस्ट से जुड़े हैं।
टाइगर ने 23 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं—एक में वे गले मिल रहे हैं, दूसरी में हैमॉक में लेटे हैं। उन्होंने लिखा, “जीवन तुम्हारे साथ बेहतर है,” और गोपनीयता की अपील की।
वैनेसा की बेटी काई और टाइगर के बच्चे, सैम और चार्ली, एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और गोल्फ खेलते हैं। काई और चार्ली हाल ही में एक टूर्नामेंट में साथ खेले। अभी तक बच्चों की प्रतिक्रिया स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों माता-पिता अपने बच्चों को प्राथमिकता देते हैं।
निष्कर्ष
जिस तरह Tiger woods ने अपना और Donald trump की पूर्व बहू के बीच का रिश्ता इस प्रकार से लोगो में ज़ाहिर कर दिया है, इस बात पर आपको क्या लगता है उन्होंने सही किया है या ग़लत। उनके जीवन में अगर कुछ भी नया आ रहा है तो क्या उन्हें यह बात सोशल मीडिया पर डालकर सबको बताने की क्या वजह रही होगी। आपको क्या लगता है हमें Comment में ज़रूर बताएँ। यह भी ज़रूर पढ़ें:- Urfi Javed की पूरी जानकारी उम्र, इनकम, टीम के सदस्य इत्यादि विस्तार से जानें।