
Introduction
दोस्तों आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि 8.11.2024 को canada की सरकार ने tiktok की offices को बंद करने के लिए ऑर्डर कर दिया है । Canada की सरकार का कहना है कि उन्हें भी ऐसा लगता है कि यूजर का Data ग़लत तरीक़े से लीक करती है और वे नहीं चाहते कि किसी भी यूजर का कोई भी data लीक हो । इन बात को उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बताया है और वे जल्द-से-जल्द इससे छुटकारा चाहते है ।
आख़िर tiktok पर और किन देशों ने प्रतिबंध लगाया है और क्यों ये सवाल हर देशवासियों के मन में आता है कि Tiktok जो एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया वह किसी भी देश में बन क्यों है आज इस पोस्ट में हम ये पूरे विस्तार से जानेंगे कि आख़िर इतने बड़े सोशल मीडिया platform को कितने देशों की सरकार ने प्रतिबंध लगाया है और क्यों लगाया है ।
Tiktok की पूरी जानकारी
Tilktok एक ऐसा platform है जहां लोग अपना वीडियो बना कर डालते है और बाक़ी लोग उसे देखते है और पसंद आए तो लाइक करते है । tiktok पर वीडियो डालने वाले शेयर – धीरे मशहूर होते जाते है फिर कुछ समय बाद उन्हें वीडियो बनाने के लिए पैसे मिलने लगते है ।
इस को आज दुनिया में शायद ही कोई सोशल मीडिया यूजर नहीं जानता हागा तक़रीबन सभी लोग जानते है की एक सोशल मीडिया platform था जहां लोग reels बनाकर डालते थे और वो आज के समय में काफ़ी देशों में प्रतिबंधित हो गया है और उसे प्रतिबंधित होने के सबसे बड़ी वजह है लोगो के privacy Data का ग़लत तरीक़े से लीक होना । लेकिन मैं आपको बता दु की ये सिर्फ़ India और पाकिस्तान में प्रतिबंधित नहीं है बल्कि और भी कई अलग – अलग देशों में भी प्रतिबंधित है । आज हम उन्हीं के बारे में जानने वाले है ।
आपको ये भी ही पसंद आएगा Vivo X200 5G Pro Full details
Tiktok पर प्रतिबंध लगाने वाले देश और प्रतिबंध लगाने की वजहों की सूची नीचे दी गई है ।
1. India :- सबसे पहिले बात करते है इंडिया की जहां पर Tiktok को साल 2020 में भारत की सरकार ने China के बहुत सारे applications पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसने से एक Tiktok भी था ।इस पर और बाक़ी सारे Applications पर प्रतिबंध लगाने की वजह लोगो के privacy Data का लीक करना था।जब भारत और चाइना के बीच Border को लेके तनाव चाल रहा था तब ये कदम भारत सरकार ने लिया था ।
2. Indonesia :- इंडोनेशिया ने भी अक्टूबर 2023 में tiktok शॉप को प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि tiktok shop उस देश के सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करता था ।
3. अफ़गानिस्तान :- अफ़ग़ानिस्तान की मौजूदा सरकार ने भी Tiktok पर अप्रैल 2022 में प्रतिबंध लगा दिया था ये कह कर की ये application देश के युवाओं को ग़लत रास्ते पर ले जा रहा है ।
4. Austria और European unions :- Austria और European uninons के देशों में tiktok पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं पर वहाँ के सरकारी Devices में ये प्रतिबंधित है । सरकार द्वारा दी गई devices जो सरकारी दफ़्तरो में इस्तेमाल में ली जाती है उसमें ये प्रतिबंधित है ।
5. Australia :- ऑस्ट्रेलिया में भी Tiktok प्रतिबंधित है पर फिर भी वहाँ के लोग इसे इस्तेमाल करते है लेकिन ये सरकारी devices में प्रतिबंधित है खुली वहाँ की सरकार का मानना है की ये सरकार की गुप्त जानकारी ले सकती है ।
6. Armenia और Azerbaijan :- जब इन देशों में सीमाओ पर विवाद बढ़ने लगा तब इन देशों की सरकार ने ये फ़ैसला लिया की tiktok को कुछ समय के लिये प्रतिबंधित करना चाहिए खुली इस तनाव वाली स्तिथि में ग़लत जानकारी लोगो में फैला सकता है ।
7. United state of America :- United State of America ने भी tiktok पर प्रतिबंध लगाया है खुली वो नहीं चाहते के कोई और देश उनके देश के जानकारी किसी भी तरीक़े से प्राप्त करे ।
8. Iran :- ईरान में tiktok पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है पर वहाँ की सरकार ये तय करती है कि वहाँ के लोगो को कैसा वीडियो दिखाना है ।ऐसा Iran की सरकार ने अपने नवजवानों को ग़लत रास्तों पर जाने से बचाने के लिये किया है ।
Tiktok इन देशों में प्रतिबंधित क्यों है ?
कुछ देशों का मानना है की tiktok की वजह से उनके देश की ख़ुफ़िया जानकारी दूसरे देशों में लीक हो सकती है और वे ऐसा नहीं चाहते है वही कुछ देशों का मनना है की tiktok प्लेटफार्म जो है वो वहाँ के नवजवानों को ग़लत दिशा में ले जा सकता है जो की वहाँ की सरकार नहीं चाहती है की ऐसा हो इस वजह से प्रतिबंधित है ।
Screenshot | |
Developer(s) | ByteDance |
---|---|
Initial release | September 2016; 8 years ago |
Operating system | iOS 11 or lateriPadOSAndroidAndroid TVvisionOS |
Predecessor | musical.lylive.ly |
Available in | 40 languages[1] |
List of languages | |
Type | Video sharing |
License | Proprietary |
Website | tiktok.com |
आपका इस बारे में kya कहना है Comment में बताएँ
2 thoughts on “TikTok banned in Canada, List of countries that banned tiktok – 2024 में TikTok किन देशों में प्रतिबंधित है आइये जानते है ।”