Sankranthiki vasthunam : साउथ के अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध Venkatesh की एक मूवी आई है जिसका नाम “Sankrantiki vastunam” है। यह मूवी 14 जनवरी 2025 मकरसंक्रांति के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।
Sankranthiki vasthunam फ़िल्म की Cast
इस फ़िल्म को Anil Ravipudi के निर्देशन में बनाया गया है।इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक दोनों ही Anil Ravipudi है। इस फ़िल्म (Sankranthiki vasthunam) में मुख्य पुरुष किरदार के रूप में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के Venkatesh Daggubati है, और मुख्य नायिका के रूप में दो किरदार दिखाई गये है, जिनमें Aishwarya Rajesh और Meenakshi Chaudhary है। यह फ़िल्म निर्देशकों द्वारा कॉमेडी थ्रिल मूवी के रूप में बनाया गया है।
Sankranthiki vasthunam फ़िल्म के बारे में जानकारी
Venkatesh, Aishwarya और Meenakshi ने अन्ना बेहतरीन देते हुए इस फ़िल्म को एक स्तर तक पहुँचाने की कोशिश कि है। इस फ़िल्म में Venkatesh एक पुलिस अधिकारी के रूप में नज़र आते है, और उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में Meenakshi (Meenakshi Chaudhary) है, और पत्नी के रूप में भाग्यलक्ष्मी (Aishwarya Rajesh) देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म में आपको ज़्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी।
Sankranthiki vasthunam फ़िल्म का negative points
बता दें कि इस फ़िल्म कि कहानी भी बाक़ी कि बॉलीवुड की कहानियों कि तरह है, “जहां एक काफ़ी अमीर व्यक्ति का किडनैप हो जाता है, और Venkatesh जो की पुलिस अधिकारी है उन्हें उसे ढूँढने का केस मिलता है। इस मूवी में ख़ास बात यह है की उस आदमी को ढूँढने के केश में Venkatesh के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड और उनकी पत्नी दोनों शामिल हो जाते है।
फ़िल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली Aishwarya Rajesh को शक करने वाली पत्नी के रूप में दिखाया गया है, वही उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में काम करने वाली Meenakshi Chaudhary को काफ़ी सख़्त दिखाया गया है। यह फ़िल्म 14 जनवरी 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
फ़िल्म के निर्माताओं ने इस बात का अधिक ध्यान रखा है कि, फ़िल्म में कॉमेडी बनी रहे, और लोगो को जगह-जगह पर हसाती रहे।
Sankranthiki vasthunam फ़िल्म में महिलाओं को बेवक़ूफ़ के रूप में दिखाया गया है। इस कॉमेडी फ़िल्म में महिलाओं ने ऐसे-ऐसे डायलॉग बोले है, जो अगर वे किसी और फ़िल्म में बोले होते तो उन्हें काफ़ी अच्छी पहचान मिल जाती थी। दर्शकों को यह बात पता थी की लोग डायलॉग को ज़्यादा सीरियस नहीं लेने वाले है। फ़िल्म में कॉमेडी के साथ-साथ क्राइम और थ्रिल भी मौजूद है।
फ़िल्म Sankranthiki vasthunam किस पर बनी है ?
Sankranthiki vasthunam फ़िल्म पूरी तरह मकरसंक्रांति पर बनी है, परंतु इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग हरे पर्दे पर की गई है, जिसे बाद में VFX की सहायता से बदलाव करके अपने अनुसार फ़िल्म में एडिटिंग की गई है। निर्माताओं ने उम्मीद लगा के रखी है की, यह फ़िल्म बड़े पर्दे पर आनेवाली है। इस फ़िल्म में Venkatesh पुलिस अधिकारी के रूप में एक किडनैप केस का पता लगाने निकले है।
जब वह उस अपहरणकर्ता को ढूँढने निकलते है तो उन्हें किन-किन कठिनाइयों का सामना काटना पड़ता है, ये इस मूवी में दिखाया गया है। इस फ़िल्म की अलग बात यह है की “हब वह अपहरणकर्ता को ढूँढने निकलते है तब उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड और उनकी पत्नी भी मिल जाति है, और उस अपहरणकर्ता को ढूँढने लगते है।
क्या यह पारिवारिक फ़िल्म है ?
इस फ़िल्म में कही-कही पर एडल्ट कॉमेडी की गई है, और इसमें दो अलग-अलग उम्र के लोगो के बीच का प्यार दिखाया गया है। इस फ़िल्म में सेक्स रिलेशनशिप के बारे में भी बताया गया है। Venkatesh ने इस बार आपने दर्शकों को एक पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म देने की कोशिश किया है, जहां उन्होंने कुछ-कुछ जगहों पर एडल्ट वाली बात भी की है। अगर आपके परिवार में थोडी एडल्ट वाली बात चलती है, तो आप इस फ़िल्म को अपने परिवार के साथ देखने ज़रूर जाए।
Sankranthiki vasthunam में सभी कैरेक्टर्स का काम कैसा रहा है ?
मूवी में Aishwarya Rajesh ने भलीभाँति अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की है, और फ़िल्म के अंत में आते-आते वे अपना असली चेहरा दिखाती है। Meenakshi ने पहली बार Sankranthiki vasthunam मूवी द्वारा कॉमेडी करने की कोशिश की है। Meenakshi इस फ़िल्म में एक सीरियस नायिका के साथ-साथ जलस गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है, और Venkatesh ने इस फ़िल्म में कॉमेडी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी के रूप में किरदार निभाया है।
निष्कर्ष
इस फ़िल्म में काफ़ी कुछ बी बुनियाद रूप में दिखाया गया है, जिसका असल ज़िंदगी से कुछ लेना-देना नहीं है, परंतु अगर आपको इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है और आपको कॉमेडी पसंद है, तो आप यह फ़िल्म देखने जा सकता है। ये भी ज़रूर पढ़ें :- Mahakumbh 2025 में जाने का सबसे सस्ता और फ़ायदेमंद तरीक़ा। यहाँ जाने पूरा प्लान
हमने इस पोस्ट से आपको Sankranthiki vasthunam की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आपको यह जानकारी कैसी लगी जाने Comment में ज़रूर बताए