Triggered Insaan ने बना दिया यह नया रिकॉर्ड, बॉलीवुड वाले हैरान

Triggered Insaan:- वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा कोई ना कोई चर्चा बनी रहती है। ठीक उसी तरह इस बार निश्चय मल्हान ( Triggered Insaan ) नामक यूट्यूबर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में बन गये है। इसके पीछे का कारण उनकी हाल ही में 10 जून 2025 को उनकी शादी उनकी कॉलेज की महिला मित्र रुचिका राठौर से शादी कर ली है। इसी के साथ उनके नाम एक और नया रिकॉर्ड बन गया है। 

Triggered Insaan married

Triggered Insaan और रुचिका राठौर के नाम रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल 

जी हाँ, दोस्तों हाल ही में Triggered Insaan ने अपने कॉलेज की महिला मित्र से शादी कर ली है जो की आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि उन्होंने पिछले वर्ष उनसे सगाई कि थी और इस वर्ष जून 2025 में शादी की है। अपने शादी की तस्वीरे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रसंसकों के साथ भी साझा किया है। इसके क़रीब 33 मिनट्स के बाद ही उनकी तस्वीरों पर 1 मिलियन लाइक्स हो गये, जिससे उनका नाम सोशल मीडिया पर जल्दी 1मिलियन लाइक्स प्राप्त करने की सींची में आ गया है। 

सोशल मीडिया पर जल्दी 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त करने वाली की सींची में लगभग सभी लोग बॉलीवुड से संबंध रखते है। पहले 5 लोग जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर जल्दी 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त किया है उनकी सूँची आगे विस्तार से बताई गई है। 

सूँची

5) Siddharth Malhotra And Kiara Advani ने जब अपनी शादी कि तस्वीरें सोशल media पर डाली थी तब unhe क़रीब 45 मिनट्स में 1 million likes प्राप्त हुए थे जिसके साथ ही वे इस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर शामिल हो गये थे। 

4) Triggered Insaan And Ruchika Rathore ने हाल ही में हुई उनकी शादी 10 जून 2025 की तस्वीरे जब सोशल मीडिया पर डाली तो उन्हें क़रीब 33 मिनट्स में ही उन्हें 1 मिलियन सोशल मीडिया लाइक्स प्राप्त हो गये, जिससे वे चौथे नंबर पर 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त करने वाले शख़्स बन गये है। इसके अलावा ये पहली ऐसी जोड़ी है जो की बॉलीवुड से ना होते हुए भी उनकी शादी के तस्वीर पर 1 मिलियन लाइक्स 33 मिनट्स के भीतर प्राप्त किए है। 

3) बॉलीवुड के Ranvir singh And Deepika Padukon जब अपनी शादी की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों के साथ शाझा की थी तब उन्हें क़रीब 20 मिनट्स में 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त हो गये थे जिसके साथ ही ये जोड़ी जल्दी 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त करने वाली तीसरी जोड़ी बन गई थी। 

2) Priyanka Chaupda And Nick इस सूँची में दूसरे नंबर पर आते है, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे डाली थी तब क़रीब 19 मिनट्स में इन्हें 1 मिलियन लाइक्स प्राप्त हो गये थे। इसी के साथ यह दूसरे नंबर की 1 मिलियन जल्द लाइक्स प्राप्त करने वाली जोड़ी बन गये। यह भी ज़रूर पढ़ें :- Paresh Rawal ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने के निर्णय पर दिया बड़ा बयान।

नंबर 01

1) Virat Kohli And Anushka Sharma ने जब अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसके क़रीब 11 मिनट्स के अतिरिक्त ही उनके फोटो पर 1 मिलियन लाइक्स मिल गये थे। हालाँकि Virat Kohli And Anushka Sharma की सोशल मीडिया पर अधिक मात्रा में प्रशंसक और फ़ॉलोवर्स भी उपलब्ध है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Triggered Insaan का असली नाम क्या है ?

Triggerd insaan का आज़मी नाम Nischay Malhan है।

Nischay Malhan ने किसान शादी की है ?

बता दें कि Nishchay Malhan ने अपनी कॉलेज की महिला मित्र Ruchika Rathore से शादी की है।

इनकी शादी कब संपन्न हुई ?

10 जून 2025 को इनकी शादी पूर्ण रूप से संपन्न हुई।

Triggered Insaan Net Worth कितना है?

अलग-अलग सोशल मीडिया पर अलग-अलग आँकड़ा बताया गया है। इनके Net worth का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है परंतु लगभग 25 लाख के क़रीब में आँकड़ा लगाया जाता है।

हमारी आज को पोस्ट आपको कैसी लगी गेम Comment में ज़रूर बताएँ। 

1 thought on “Triggered Insaan ने बना दिया यह नया रिकॉर्ड, बॉलीवुड वाले हैरान”

Leave a Comment