US election 2024 Polls – आइये जानते है US के चुनाव परिणाम की तारीख़

US election 2024 में वोट देने का वक्त बस कुछ घंटों में आने वाला है। रिपब्लिकन का उम्मीदवार है डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक का उम्मीदवार है कमला हैरिस, जो पिछले कुछ महीने से खूब प्रचार कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और उनके समर्थन में बोल रहे हैं। इस बार, करीब 95 प्रतिशत पंजीकृत वोटर वैसे इलाकों में रहते हैं जहाँ वोट देने का सबसे आम तरीका पेपर बैलेट है।

US election के चुनावों का आयोजन कैसे होता है?
बाक़ी के सभी देशो की ही तरह अमेरिका कि चुनाव प्रणाली भी बहुत ही ज़्यादा विकेंद्रित है ।सभी राज्य अपने – अपने राज्य के स्थानीय चुनाव करने वाली प्रणाली को नियंत्रित करते है, वही जो वित्त के नियम है उसे सिंघीय चुनाव आयोग नियंत्रित करता है । चुनाव आने पर अमेरिका का हर राज्य अपने अपने राज्य का चुनावी नियम बनाता जो की मतदाता से लेकर मतदाता पात्रता और मतदान की प्रणाली में भी मानी जाती है इसलिए अमेरिका में मतदान की प्रक्रिया और मतदान कि प्रणाली सबसे अलग हो सकती है 

US election 2024 में मतदान कैसे करें ?

अमेरिका में मतदाता तीन मुख्य तरीकों से अपना मत व्यक्त करते हैं: 

03 मुख्य तरीक़े है अमेरिका में जिससे मतदाता अपना मत देते है आइए एक – एक करके जानते है 1) 

  1. चिन्हित मतपत्र :- अमेरिका में कुल मिलाकर लगभग 69% मत हाथ से चिन्हित मतपत्र के रूप में दिया जाता है जो की मतदाताओं का मानना है कि सबसे आसन तरीक़ा है ।
  2. BMD बैलेट मार्किंग प्रक्रिया है जो की अमेरिका के कुल मिलाकर लगभग 25% मतदाता इस्तेमाल करते है । यह जो है मतदाताओं को digitaly सीएम पे विकल्प देता है अपने पसंद की पुष्टि करने के लिए और फिर उन्हें जगह का मत प्रिंट मिलता है । ये सुविधा विकलांग लोगो के लिए ख़ास इस्तेमाल की जाती है और ये प्रक्रिया हेल्प अमेरिका वोट एक्ट (HAVA) के अन्तर्गत काम करता है । आज अधिकांश लोग हाथ से पेपर पर मतपत्रों को चिन्हित करके मतदान की प्रक्रिया पर निर्भर है ।
  3. DRE डायरेक्ट इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड, ये वो प्रक्रिया है जहां बिना पेपर के मतदान होता है कहा मतदान इलेक्ट्रॉनिक टॉप में किया जाता है । आसान भाषा में कहे तो ये बिलकुल इंडिया के EVM जैसी ही काम करती है , पर कुछ सुरक्षा करनी से इसका इस्तेमाल बहुत ही ज़्यादा काम हो गया है । इस प्रणाली का इस्तेमाल कुल मिलाकर लगभग 5% लोग ही इस्तेमाल करते है ।

Israel vs Lebnan एक बार ज़रूर पढ़े ।

इलेक्ट्रॉनिक मतदान कुछ ही समय में काफ़ी चर्चा में आ गया जब काफ़ी समय पहिले लगभग सन् 2000 के चुनाव ke समय पर बटरफ़्लाई बैलेट के ज़रिए मतपत्रों में और सुधार करने की माँग चली थी । इलेक्ट्रॉनिक मतदान काफ़ी समय तक चला पर सन् 2016 में इलेक्ट्रॉनिक मतदान की मशीन में कुछ गड़बड़ी कि रिपोर्ट मिली जिसके बाद वापस कागज द्वारा मतदान देना एक बार फिर शुरू हो गया था जॉकी आज ज़्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है ।  

मतगणना किस प्रक्रिया से की जाती है? 

अमेरिका में जो मतदाता के मतो को गिनता है उसे ऑप्टिकल स्कैनर कहा जाता है दरअसल ये मतदाताओं द्वारा दिये गये हाथ से चिन्हित काग़ज़ी मतो और इलेक्ट्रॉनिक मतो को गिनता है और परिणाम जारी करता है । परिणाम जारी होने के बाद रहती में ऑडिट की जाती है जो मैनुअली और मशीनो की सहायता से की जाती है । सभी अलग अलग राज्यो में अलग अलग दिन मतदान होया है और सभी अलग अलग रहती को अलग अलग तारीख़ दी जाती है परिणाम जारी करने के लिए पर इस बार चुनाव के मारो की गिनने की आख़िरी तारीख़ 11 दिसंबर होगी ।एक बार चुनाव ख़त्म होने के बाद मतदान की गिनती चालू कर दी जाती हैं और वही जो इलेक्ट्रिक रूप से दिए गए मतदान को गिनती करने के लिए भेज दिया जाता है और जगह के मतपत्र को गिनती करने वाले केंदों पर भेज दिया जाता है ।

हर राज्य के मतो को गिनतीं करने के लिए अलग अलग नियम होते है जो की राज्य पर निर्भर करते है । काफ़ी रहती में अधिकारी लोग पहिले ही मतपत्रों को गिनने लग जाते और कही कही चुनाव के दिन से ही मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाती है । ज़्यादातर चुनाव के दिन से ही मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाती है ।चुनाव के सभी मतपत्रों को E-mail द्वारा पुष्टि किया जाता है क्योंकि हर राज्य में मेल में हस्ताक्षर की ज़रूरत होती है बहुत से राज्य हस्ताक्षर को मिलाने के लिए मशीन का इस्तेमाल करते है और कई राज्य में राज्य के क़ानून और नियम के आधार पर गवाह के हस्ताक्षर की नेचुरल होती है । 

अमेरिका में जब भी चुनाव का समय नज़दीक आता है तब से काफ़ी हद तक सरकारी काम बंद हो जाते है वही जो मतपत्रों में अगर किसी तरह की कुछ गड़बड़ है तो काफ़ी राज्य उसे ठीक करने की अनुमति दे देते है जिससे मतदान केंद्र आसानी से अपना काम कर सके और वही कुछ राज्य बाद में सुधारने की अनुमति देते है । कुछ रहती में चुनाव के आख़िरी दिनों तक भी अनुमति मिल जाती है सुधार करने की । वही अब तक अमेरिका के कुल 8 राज्य ऐसे भी है जिन्होंने अभी तक मतपत्रों को सत्यापित करने की अनुमति अभी तक नहीं दी ।

Us election result

आख़िरी चुनाव 
अगर कोई मतदाता सक्षम नहीं है तो उस समय अंतिम (आख़िरी) चुनाव मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह सेना और विदेशी मतपत्रों को भी किया जाता है क्योंकि ये सभी का सत्यापन के लिये ज़रूरी है अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में राज्य के जनसंख्या के आधार पर 538 निर्वाचकों (सभी राज्यों और कोलंबिया जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग) भाग लेते हैं। मेन और नेब्रास्का को छोड़कर, हर राज्य एक विजेता होता है जो राज्य के क़ानूनी व्यवस्था का पालन करता है, जहां विजेता उम्मीदवार को सभी चुनावी वोट दिए जाते हैं। जीतने वाले उम्मीद्वार को कम से कम 270 वोट मिलने चाहिए, जिस उम्मीदवार को 270 वोट मिलते है वो जीत जाता है । 

प्रमाणन और खोज 

6 जनवरी को उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता की और चुनावी वोटों की गिनती की गई। यदि कोई उम्मीदवार 270 वोटों तक पहुँच जाता है, तो राष्ट्रपति-चुनाव घोषित होता है, भले ही वह राष्ट्रीय लोकप्रिय वोटों से हार गया हो। राष्ट्रपति-चुनाव 20 जनवरी को शुरू होता है, जब वह चार साल के कार्यकाल के लिए पद की शपथ लेता है।

2 thoughts on “US election 2024 Polls – आइये जानते है US के चुनाव परिणाम की तारीख़”

Leave a Comment