Vamika kohli जो की Virat Kohli और Anushka शर्मा की प्यारी सी बेटी है।जैसा कि हम सब जानते है Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपनी अपनी ज़िंदगी में बड़ा नाम बनाया है जहां विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है वही अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है । तो चलिए आज हम इन दोनों के बारे में इस पोस्ट में जानने वाले है ।
ज़िंदगी
विराट कोहली को लोग उनकी अच्छी बैटिंग और क्रिकेट की दुनिया में बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए जानते है । जब विराट कोहली 18 साल के थे और उनका बड़ा मैच चल रहा था तो उनके पिता का देहांत हो गया था और उनको घर जाने के लिए कहा गया था पर उन्होंने अपना मैच ख़त्म किया किसपे उन्होंने लगभग 100 रानी से भी ज़्यादा रन बनाया था वहीं से उनके ज़िंदगी में बदलाव आना शुरू हो गया वो इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गये और फिर उन्होंने पीछे मड के नहीं देखा ।
अनुष्का शर्मा ने भी ज़िंदगी में कुछ कम नहीं किया है अनुष्का शर्मा ने भी बॉलीवुड में अपनए बहुत बड़ा नाम बनाया है । अनुष्का शर्मा ने अपनी पहिली ही फ़िल्म बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार शाहरुख़ ख़ान के साथ किया था जो कि रब ने बना दी जोड़ी फ़िल्म थी और ये फ़िल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई वही से अनुष्का शर्मा का कैरीअर ऊपर आ गया और फिर उनको और भी बहुत सारी फ़िल्मो का ऑफर आने लगा और फिर अनुष्का शर्मा ने भी पीछे मुड़ के नहीं देखा ।
❤️Love is like the wind, you can't see it but you can feel it. #Vamika #ViratKohli India-Maldives pic.twitter.com/mHkMXcsKon
— MrDragon🐉 (@MrDragon_01) January 11, 2024
विराट कोहली अनुष्का शर्मा पहिली बार कहा मिले ?
सन् 2013 में एक commercial add की शूटिंग के समय दोनों मिले थे जहाँ दोनों को लगा कि ये मेरे लिये ही बना है और दोनों के बीच प्यार जाग गया । फिर ये दोनों मीडिया से बचके मिलने लगे। वे अपने प्यार को मीडिया से बचाने के लिए हर वो कोशिश करते जो की जस्ती थी पर मीडिया से कोण बचता है आख़िर मीडिया ने उन्हें पकड़ ही लिए फिर इन दोनों का प्यार जगायी हो गया और लोगो को पता चल गया । जब बात लोगो मैं फैल गई तो लोगो ने प्यार से उनका नाम वरूषका रख दिया जो की विराट और अनुष्का के नाम को मिला कर बनाया गया था ।
एक बार ये भी ज़रूर पढ़े India vs New Zealand test series 2024
Virat Kohli और Anushka sharma की बेटी Vamika का जन्म
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को ज़िंदगी की नयी शुरुआत की मम्मी और पापा के रूप में । ये दिन उनकी ज़िंदगी का सबसे ख़ास दिन था खुली इस दिन उनके घर एक प्यारी सी लड़की ने जन्म लिया था। यह से उनके ज़िंदगी की नहीं शुरुआत हुई थी कहा आगे चलके उनके ज़िंदगी में कठिनाइयाँ बढ़ने वाली थी मम्मी और पापा के रूप में पर वो दोनों बहुत खुश थे ।
Happy Third Birthday to little Vamika ❤️ pic.twitter.com/rhw9wWXXQV
— Pari (@BluntIndianGal) January 10, 2024
Virat kohli और Anushka sharma के बेटी का नाम Vamika
Virat kohli और Anushka sharma ने अपने बेटी के पैदा होने पर उसका नाम वामिका (Vamika Kohli)रखा था । लोगो ने उस नाम का मतलब पूछा तो उन्होंने बताया कि वामिका नाम का अर्थ है माँ दुर्गा बताया था । वही वो अपने बच्ची को मीडिया से काफ़ी दूर रखता ही वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे की तस्वीर किसी भी तरह लोगो के बीच में आये।बहुत ही कम बार ऐसा हुआ है कि किसी ने वामिका को पब्लिकली देखा हो। अभी आगे आने वाले 11 जनवरी 2024 को उनकी बची 3 साल की हो जाएगी ।
जब मीडिया ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से पूछा की कैसा लग रहा है पैरंट्स बन कर , उन्होंने जवाब दिया कि बहुत अच्छा लग रहा है वामिका के साथ खेलना बातें करना वो गेम परेशान भी करती करती है पर कोई बात नहीं वामिका अनुष्का शर्मा को बसाने की भी कोशिश करती है अनुष्का के साथ खेलती है ये सब कुछ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बहुत अच्छा लगता है ।
Virat kohli और anushka sharma अपने बच्ची को मीडिया से हमेशा बचा के रखती है वो नहीं चाहतें की उनके बचे की किसी भी तरह कोई तश्वीर मीडिया के या लोगो के सामने आये इस बात का वे हमेशा ख़्याल रखते है । गलती से एक बार उनके बचे की तस्वीर मीडिया में वायरल हो गई थी तो virat kohli ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकार लोगो से अपील की थी की कृपया सभी लोग मेरे बचे की तस्वीर को डिलीट कर दे वो गलती से मीडिया में चली गई है। उनको बात सुन के कुछ लोगो ने डिलीट कर दी कुछ ने नहीं की जिस कारण अब वो और भी ज़्यादा सावधान रहते है की उनके बचे की तस्वीर किसी भी तरह से मीडिया में ना जाए ।
Happy Birthday Vamika !!!! pic.twitter.com/qPjo2AvqK8
— Kunal Bishwal 🇮🇳 (@KunalBishwal07) January 11, 2024
PUMA event
जब puma का इवेंट चल रहा था बैंगलोर में तो अनुष्का से पूछा गया था की आप मम्मी बन के भी कैसे इतना सब मैनेज करती है तो इस पर anushka शर्मा ने जवाब दिया था की जब तक मैं मम्मी नहीं बनी थी तब तक सब ठीक चल रहा था पर जब से मम्मी बन गई ही तब से वामिका को हम घर पर अकेले छोड़ के नहीं जा सकते कही भी तो मैंने निर्णय किया की मैं अब बाहरी दुनिया का काम कर दूँगी और मैंने अपने कैरीअर में थोड़ा पीछे हटने का निर्णय किया और अब मैं ज़्यादा अपने परिवार के साथ टाइम बिताती हूँ।
सोशल मीडिया पे अपने बच्ची Vamika को नहीं लाने का निर्णय !
ये निर्णय virat kohli और Anushka sharma ने मिल कर लिया था की हम अपने बच्ची को सोशल मीडिया में नहीं आने देंगे जिससे अपने बच्चे की प्राइवेसी बनी रहेगी । जब तक वामिका अपने निर्णय ख़ुद लेने लायक़ ना बन जाए तब तक वो उसे सोशल मीडिया पर नहीं आने देना चाहते जिसने उसकी ही भलाई है ।
Virat kohli की बेटी Vamika की photos
जैसा कि सब जानते है की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के लिए कितना जागरूक है क्योंकि वो जानते है उनके बचो को किसी भी तरह की लाइमलाइट की ज़रूरत नहीं है वो Virat kohli और Anushka Sharma के baby है था ही काफ़ी है इसलिए वे नहीं चाहते की किसी भी तरह उनके बची की तस्वीर सोशल मीडिया पर आए पर फिर भी कुछ लोगो को उनके बची की तस्वीर मिल गई जॉकी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हुई थी ।
Good Information
Trying a bad but for something moved his comrade Captain they I