आये दिन किसी-न-किसी देश में भूकंप के झटके लगते रहते है। वहीं इस बार भूकंप sydney में स्थित Vanuatu में महसूस किए गये है जिसके चलते काफ़ी लोगो की जान चली गई है। वहाँ की सरकार रेस्क्यू करने काम कर रही है लेकिन अभी तक वहाँ की सरकार का काफ़ी ज़्यादा नुक़सान भी हो गया है।
Vanuatu में भूकंप के झटके
जब मंगलवार को Vanuatu में जो भूकंप के झटके दिखे वो 7.3 तीव्रता के भूकंपों झटके थे जो आम भूकंप के झटकों से काफ़ी शक्तिशाली है। अब तक Vanuatu में भूकंप से मरने वालो कि संख्या 14 हो गई है, और खोज दल अभी भी जो जीवित बचे लोग है उन्हें खोजने के प्रयास में सभी मलबे को खंगाल रही है।
Vanuatu के भूकंप में मारने वाली की संख्या
दिन मंगलवार को Sydney में आए इस 7.3 तीव्रता के भूकंप में अब तक बताया जा रहा है की क़रीब 14 लोगो की मृत्यु हो गई है, और इस शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण क़रीब 200 से अधिक लोग घायल हो गये है।
Sydney में भूकंप से नुक़सान
मंगलवार को Sydney के Vanuatu में आये इस भूकंप से लोगो की जान जाने के साथ-साथ कई लोग घायल भी हुए है। इसके अलावा इस भूकंप ने वहाँ की इमारतों को भी काफ़ी ज़्यादा नुक़सान पहुँचाया है, जिसने न्यूज़ीलैंड, ब्रिटेन फ़्रांस और अमेरिका के दूतावास भी शामिल है। इस भूकम के कारण वहाँ की बिजली और मोबाइल के सेवाओं को भी ठप्प कर दिया है।
Vanuatu पुलिस ने क्या कहा ?
मीडिया से बात करते हुए Vanuatu की पुलिस ने बताया की वहाँ खोज और राहत की प्रक्रिया को चालू रखने के दौरा भूकंप पीड़ित इलाको में लोगो के आवाजाही पर नियंत्रण करने के लिये वहाँ सात दिनों के लिये अपर स्थिति घोषित कर दी गई है, जिससे बचाओ दल को अपना काम करने में आसानी होगी।
Vanuatu सरकार ने क्या कहा ?
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है की जो 14 लोगो की मौत भूकंप के करण हुई है, उनके से 4 लोगों की मौत इमारत के गिरने के कारण हो गई, 6 लोगो की मौत भूस्खलन से हुई है, और 4 लोगों की मौत राजधानी में स्थित पोर्ट विला के अस्पताल में हुई थी। आगे सरकार ने यह भी बताया है की मारने बॉल की संख्या में वृद्धि होने के भी आसार है।
कितने लोग भूकंप से प्रभावित हुए है ?
वहाँ के मानवीय अधिकार (human rights) के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र कार्यकाल ने बताया है की इस भूकंप से लगभग कभी ज़्यादा लोग प्रभावित हुए है, जिनके लोगो की मृत्यु, इमारत गिरना और भूस्खलन शामिल है, परंतु इस भूकंप के सबसे बुरे प्रभावों से क़रीब 1,16,000 लोग प्रभावित हुए है।
उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने क्या बताया ?
बता दें कि Sydney के अप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने मंगलवार को भूकंप के एबल दिन ABC न्यूज़ एजेंसी से बात करने के दौरान बताया की हमारे पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया ने वड़ा किया है कि वो खोज और बचाव के प्रयासों में अपने देश से भी टीम भेजेगा। फ़ेसबुक पर Vanuatu पुलिस द्वारा शेयर की गई तसवीरों में दिखाई दे रहा है की बचावकर्मी अपने हाथी से सभी मालबो को छानते हुए और फायर हुए इमारती के मालबो में रेंगते हुए नहर आ रहे है।
बचावकर्मी और सिडनी स्थित Vanuatu के निवासी माइकल थॉम्पसन ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि जब बचावकर्मियों ने एक तीन मंज़िला इमारत गिरी हुई थी, और उसके मलबे से क़रीब 3 लोगो के चिल्लाने की आवाज़ सुनी तब तब बचावकर्मियों ने उन लोगो को बचाने के लिये “जो कुछ हाथ में आया “, कंक्रीट आरी, ग्राइंडर और जैक हैमर का इस्तेमाल करके अंदर घुस गये और उन्हें बचा लिये।
Vanuatu में भूकंप कब आया था ?
Vanuatu में भूकंप स्थानीय समय के अनुसार क़रीब 12.47 बजे (01:47 GMT) पर भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गये थे। भूकंप के झटके रिकॉर्ड होते ही देश में सुनामी की चेतावनी भी दे दी गई थी,हालाँकि सुनामी नहीं आई।
Vanuatu की ख़ासियत
Sydney स्थित Vanuatu लगभग 80 द्वीपों का एक सबसे निचला द्वीप समूह में आता है जो की दक्षिण प्रशांत में बसा हुआ है। यह फ़िजी के पश्चिम दिशा में और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से कई हज़ार किलोमीटर पूर्व में स्थापित है। यह देश पहिले से भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में आता है, और अक्सर बड़े भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील साबित हुआ है। ये भी पढ़ें :- जब Allu Arjun जेल में थे तब उनके साथ क्या-क्या हुआ पूरी जानकारी