Vijay thalapathy का अभिनय कैरीअर समाप्त, उन्होंने बताया यह बड़ा कारण

Vijay thalapathy :- दोस्तों, साउथ इंडिया में आज विजय थलपती के प्रशंसकों में काफ़ी उत्साह बना हुआ है। कल 22 जून को Vijay thalapathy का जन्मदिन होने के कारण उत्साह बना हुआ है। बता दें कि अभिनेता ने अभी तक लगभग 69 फ़िल्मों में काम कर लिया है, और यह 69 वीं फ़िल्म Jana nayagam उनकी आख़िरी फ़िल्म होने वाली है, जिसके बाद वे अपने अभिनेता के कैरीअर से रिटायर होने जा रहे है।  

Vijay thalapathy update

Vijay thalapathy का अभिनय कैरीअर समाप्त

पिछले कई दिनों से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता Vijay thalapathy को राजनीति में देखा जा रहा है। उन्होंने अपनी ख़ुद की पार्टी भी बनाई है, जिसका नाम Tamilage Vettri Kazhagam है, और इसकी स्थापना 2 फ़रवरी 2024 को अभिनेता Vijay thalapathy द्वारा की गई थी। आज भी इस पार्टी की बागडोर अभिनेता विजय के हाथ में है, और ये इस पार्टी का प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत भी है। 

दोस्तों, साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से नाम कमाने वाले अभीनेता Vijay thalapathy ने घोषणा किया था की वे अब अपने एक्टिंग कैरीअर से रिटायरमेंट ले रहा है, और अब वे अपना पूरा ध्यान अपने राजनीति कैरीअर पर देंगे। उनकी पार्टी तमिलनाडु में कार्यरत है, और उनका पॉण्डिचेरी में काफ़ी नाम भी है। उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरीअर को समाप्त करने का निर्णय किस आधार पर लिया है, किसी को नहीं पता है। 

बता दें कि कल 22 जून को उनका जन्मदिन होने के कारण प्रशंसकों को कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है। उनकी आख़िरी फ़िल्म Jana nayagan का पोस्टर निर्माताओं ने शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया, और उनके जन्मदिन पर कुछ बड़ा आने कि घोषणा कि है। इस कारण प्रशंसकों में अभिनेता के लिए काफ़ी उत्साह बन गया है। निर्माताओं ने आज रात 12:00 का समय बताया है। 

उनकी 69 वीं और आख़िरी फ़िल्म होने के कारण उन्होंने इस फ़िल्म में अपनी ख़ुद की आवाज़ में गाना भी गाया है। बता दें कि उनकी आवाज़ में गाया गया गाना को निर्माताओं ने फ़िल्म के आख़िर में इस्तेमाल किया है। 

अभिनेता Vijay thalapathy का राजनीति कैरीअर 

दोस्तों अभी कुछ ही महीने पहले अभिनेता Vijay thalapathy को रमज़ान के महीने में मुस्लिम लोगों के साथ बैठकर इफ़्तारी करते देखा गया, जिसने लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब भला-बुरा कहा, और पुलिस में FIR भी की गई थी। इसके बावजूद अब उन्होंने अपना पूरा कैरीअर राजनीति में बनाने का मन बना लिया है। कुछ ऐसी भी खबरें आ रही थी की अभिनेता की पार्टी जल्द ही भाजपा के साथ गठबंधन कर तमिलनाडु में चुनाव लड़ सकती है, परंतु इस बात का अभी कोई पुख़्ता सबूत नहीं है। 

आंध्र प्रदेश उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण 

जिस प्रकार पवन कल्याण ने अब फ़िल्म से दूरी बना ली है, उसी प्रकार साउथ के अभिनेता Vijay thalapathy भी पवन कल्याण से प्रेरित होकर अपना पूरा समय अब राजनीति में लगाने के लिए तैयार हो गये है। पवन कल्याण किसी भी मंच से सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले कुछ सीमित नेताओं में से एक है। वे खुलेआम जो ग़लत है उसे ग़लत कहने की क्षमता रखते है। यह भी पढ़ें :- आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par रिलीज़ होने के साथ ही बनारस में किया गया विरोध प्रदर्शन। बताया यह बड़ा कारण

Vijay thalapathy के जन्मदिन पर क्या आप भी किसी बड़े चीज़ का इंतज़ार कर रहे है। आपको क्या लगता है Vijay thalapathy का फ़िल्मी दुनिया छोड़ पूरा समय राजनीति में देने का निर्णय सही है ? 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Vijay thalapathy का जन्मदिन कब है?

हर वर्ष 22 जून को उनका जन्मदिन तमिलनाडु में उनके प्रशंसकों द्वारा काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

Vijay thalapathy ने फ़िल्मी कैरीअर क्यों छोड़ा ?

वे आगे अपना जीवन राजनीति में बनाना चाहते है, जिसके कारण उन्होंने अब फ़िल्मी दुनिया से दूरी बनाने की घोषणा की है।

विजय ने अब तक कुल कितनी फ़िल्मों में काम किया है?

उन्होंने अब तक कुल 69 फ़िल्मों में काम किया है, और उनकी 69वीं फ़िल्म आख़िरी होगी।

विजय के आख़िरी फ़िल्म का नाम क्या है?

उनके आख़िरी फ़िल्म जा नाम Jana Nayagan है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top