Vinod Tawde पर “वोट के बदले नोट” का आरोप। आइए जानते है पूरी बात

अभी-अभी खबर मिला है की Vinod Tawde जो की बीजेपी के कार्यकर्ता है इन्होंने मुंबई में “वोट के बदले नोट” घोटाला किया है।हालाँकि उन्होंने ये सारे आरोप को ख़ारिज किया है पर फिर भी उनके ऊपर मुंबई पुलिस की तरफ़ से FIR दर्ज कर ली गई है। 

Vinod Tawde matter :- भाजपा के वरिष्ठ नेता Vinod Tawde अभी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र के चुनाव के एक दिन पहिले मुंबई के विरार में एक होटल में बहुजन विकास अघाड़ी BVA के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था जिसके बाद Vinod Tawde ने मीडिया से बात की। 

Vinod Tawde महाराष्ट्र चुनाव 2024 में 

महाराष्ट्र में चुनाव होने वाला है और उसके ठीक एक दिन पहिले ही बीजेपी के नेता BVA के कार्यकर्ताओं द्वारा घेर लिए जाते है जिस वहज़ह से विरर में तनाव बढ़ गया है। BVA के कार्यकर्ताओं का आरोप है की Vinod Tawde मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास कर रहे थे। vinod tawde भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ राष्ट्रीय सचिव भी है।और उनके साथ यह घटना विरर के एक होटल में हुई जहां पर BVA के कार्यकर्ताओं ने Vinod Tawde को रेंज हाथों पकड़ने का दावा भी किया और BVA के कार्यकरताओं के अनुसार Vinod Tawde के हाथ में एक कला रंग का बैग भी था जिसमें क़रीब 15 करोड़ रुपये को बटने की प्रणाली लिखी हुई थी। BVA के विधायक यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा की Vinod Tawde बैग में क़रीब 5 करोड़ रुपये भी लेकर आये थे। 

BVA के कार्यकर्ता Vinod Tawde से लड़े

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कहा पर साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तारा BVA के कार्यकर्ता लोग Vinod Tawde से भीड़ रहे है। माहौल आगे और बिगड़ गया जब Virar Nalasopara के वर्तमान विधायक क्षितिज ठाकुर जी ने Vinod Tawde से उनकी रुपये वितरण करने वाली डायरी उनसे चिन लिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि क्षितिज ठाकुर उस डायरी को कैमरे में दिखा रहे थे। उन्होंने tawde के virar में मौजूदगी पर भी सवाल उठाया था की अगर चुनाव प्रचार करने का आधिकारिक समय सोमवार की शाम को ख़त्म हो गया तो tawde विरर में क्या कर रहे है ? 

Hotel का कैमरा ख़राब था। 

जिस होटल में Tawde गये थे उस होटल का कैमरा भी बंद था और इस का कारण क्षितिज ठाकुर ने Tawde पर लगाते हुए कहा की कैमरा भी इन्होंने ही अपना पैसा रखने के लिये जानबूझकर होटल के कैमरो को बंद करवाया है। इस घटना के बीच में Shivsena (UBT) के प्रमुख Uddhav Thakre का भी बयान आया है जिसने उन्होंने बताया है कि किस तरह जब अधिकारियों को मेरे बैग पर भी डाउट हुआ था तो उन्होंने मेरे बैग का भी जाँच किया था, लेकिन मेरे बैग में अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। 

BVA कार्यकर्ताओं को Vinod Tawde के नक़दी वितरण के बारे में कैसे पता लगा ?

BVA के प्रमुख कार्यकर्ता श्री हितेन्द्र ठाकुर ने ये दावा किया है कि उन्हें Tawde के नोट वितरण के बारे में बीजेपी के ही नेताओं से पता चला। आगे उन्होंने कहा की गेम कभी ऐसा नहीं लगा था की Vinod Tawde जैसा वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता भी ऐसा कर सकता है, लेकिन Hitendra Thakur ने चुनाव आयोग से भाजपा और Vinod Tawde की ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की माँग भी की है। 

Vinod Tawde ने इन आरोपों पर अपने बारे में क्या कहा है ?

एएनआई एक समाचार एजेंसी है और एएनआई से बात करते समय Vinod Tawde ने बताया कि virar में बैठक बुलाई गई थी जिसको BVA के कार्यकर्ताओं ने ग़लत समझ लिया है। Virar में बैठक बुलाने का कारण Voting machine की सीलिंग और आपत्ति उठाने वाली प्रक्रियाओं पर बात करने के लिये बुलाई गई थी ना की पैसों का वितरण करने के लिए जिसको BVA के लोगो ने ग़लत समझ लिया और आरोप लगाने लगे बिना पूरी बात जाने। Vinod Tawde ने पुलिस और चुनाव आयोग को सीसीटीवि कैमरा की फ़ुटेज की जाँच करे जिससे सब कुछ पता चल जाएगा। Vinod Tawde ने कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से बीजेपी के साथ हूँ और बीजेपी ने भी मुझपे विश्वास व्यक्त किया है। 

ये भी पढ़ें :- Om Birla ने अपने बेटी की शादी मुस्लिम से की

इसी बीच बीजेपी ने Vinod Tawde पर लगाए गए आरोप को तुरंत ख़ारिज कर दिया है जिससे उनका प्रचार हो सके। बीजेपी के नेता प्रवीण दरकेकर भी बयान दिया है की एमवीए पहिले ही चुनाव हार गया है और बाक़ी लोगो का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने के लिए ये सब कर रहा है। भाजपा के अन्य नेता ने कहा है की ये सिर्फ़ एक “झूठी कहानी” है जिससे ये भाजपा का नाम ख़राब कर सके।भाजपा का जो नारा है “बटेंगे तो कटेंगे” का भी ठाकरे ने मज़ाक़ उड़ाया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फड़नविस ने सभी मतदाताओं से “वोट जिहाद” का मुक़ाबला “वोट के धर्मयुद्ध” से करने को कहा है। 

विपक्ष का क्या कहना है इस पर। 

MVA के नेताओं ने इस मामले में जाँच करने की माँग भी की है। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने भी आरोप लगाया है की Vinod Tawde एक बड़ी साजिद के भागीदार थे और tawde के पास बहुत सारा नगद कैश भी था। उन्होंने चिंता जताई की राज्य के गृह मंत्री फड़नविश और भाजपा के बताओ को इस मामले के बारे में पहिले से ही पता था। 

भाजपा पर महाराष्ट्र राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकारी मशीन का दुरुपयोग karke वोट हासिल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा द्वारा विपक्ष के मेटल के ग़लत तरीक़े से अब तक जितनी भी जाँच हुई है उनका उदाहरण भी देते है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष होकर कम नहीं कर सकती इस मामले में भाजपा फेल हो गई है। 

“महाराष्ट्र में मतदान के करीब आने के साथ ही, भाजपा नेता पैसे का उपयोग करके चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर उच्च पदस्थ नेता सभी शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें :- Iran Supreme Leader Khamenei Died ? Next is Mojtaba khamenei


Source Of Information Financialexpress.com

जानकारी कैसी लगी comment में बताए।

2 thoughts on “Vinod Tawde पर “वोट के बदले नोट” का आरोप। आइए जानते है पूरी बात”

Leave a Comment