Vipin bhati ने अपनी पत्नी को 35 लाख दहेज के लिए मार दिया।योगी बाबा ग़ुस्साए

ग्रेटर नोएडा:- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति के पैरों में गोली मार उसे अपने हिरासत में लिया है। गोली खाने वाले लड़के का नाम Vipin bhati है। इस पर आरोप है कि इसने अपने पत्नी को दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया है। इसी की जाँच के लिए जब पुलिस उसे पकड़ने पहुँची तो वह भागने लगा जिसके कारण पुलिस को गोली चलानी पड़ी। 

Vipin bhati murder case
image:- Hindustan times

Vipin bhati का पूरा मामला 

बता दें कि Vipin bhati ग्रेटर नोएडा का रहने वाला प्रवासी है। इस पर आरोप है कि हाल ही में इसने अपनी पत्नी को दहेज के लिए जिंदा जलाकर मार दिया है। फ़िलहाल यह अस्पताल में पुलिस कि निगरानी में भर्ती है और लगातार पूछताछ जारी है। इस मामले में Vipin bhati के पिता सत्यवीर भाटी और भई Rohit bhati पर भी मामला दर्ज हुआ है लेकिन वह अभी फ़रार है। इसके अलावा माँ दया पर भी मामला दर्ज है। 

ANI समाचार एजेंसी के अनुसार Vipin bhati और उनकी पत्नी Nikki की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी। उस दौरान भी विपिन को दहेज दिया गया था, परंतु उसके कुछ ही समय बाद Nikki पर और दहेज का दबाव बनाया जाने लगा था। यह भी पढ़ें :- लगभग 5 वर्षों बाद TikTok वापस आ गया है। जाने सरकार ने इस पर क्या कहा है ?

Vipin bhati की पत्नी के पिता का बयान 

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करने के दौरान Nikki के पिता ने बताया की “उसी घर में हमारी बड़ी बेटी की भी शादी की गई है। जब दोनों की शादी हो गई तो हमारी बेटियों पर और दहेज का दबाव बनाया जाने लगा था। इसके लिए मेरी बेटियों को मारा-पीटा भी जाने लगा था।”

आगे उन्होंने बताया की “इससे परेशान होकर मैंने अपनी बेटी Nikki को कुछ समय पहले अपने घर लेकर आ गया था। परंतु उसके ससुराल वालों पर जब समाज का दबाव पड़ने लगा तो वह ख़ुद हमारे घर पर आकर हमारी बेटी को लेकर गये थे। 

उस दौरान उन्होंने मुझसे और मेरी बेटी से माफ़ी भी माँगी थी, और कहा था कि दोबारा नहीं होगा। परंतु वे नहीं रुके और आख़िरकार जो वे चाहते थे वह हो गया। मेरी बेटी यह दुनिया छोड़ के चली गई।”

मृतक की बड़ी बहन Kanchan का बयान 

जब पुलिस और मीडिया वालों ने Nikki की बड़ी बहन Kanchan से इस मामले में बातचीत कि तो Kanchan ने बताया कि “मैं और मेरी बहन Nikki एक ही घर में 2 भाइयों के साथ शादी-शुदा है। जब हमारी दोनों की शादी हो गई तो ससुराल वालों ने और दहेज की माँग करने लगे। इसके लिए गेम बहुत सताया जाने लगा।”

आगे बताया कि “पहले तो केवल सताते थे, फिर उन लोगों ने गेम मारना शुरू कर दिया था। कई बार तो हम दोनों बेहोश हो जाते थे, और यह लोग हमें वैसे ही बेहोशी कि हालत में छोड़ देते थे। इस बात की पुष्टि Nikki bhati के 6 वर्ष के बेटे ने भी की हैं। 

आरोपी Vipin bhati का बयान। 

जब Vipin bhati से पूछा गया की उसने अपनी पत्नी को क्यों मारा, तब उसने कहा कि “मुझे तो पता भी नहीं था कि मेरी पत्नी मर गई है। मैंने उसे नहीं मारा है, वह ख़ुद ही अपनी जान दे दी। पति और पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। 

हालाँकि पुलिस Vipin bhati से लगातार पूछताछ जारी रखी है। आरोप है कि विपिन ने Nikki के घर वालों से लगभग 35 का दहेज और एक नई गाड़ी की माँग कर रहा था, जिसे पूरा ना करने पर उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Vipin bhati ने अपनी पत्नी को क्यों मारा है?

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की Nikki को उसके पति ने माता है। परंतु मुख्य आरोपी उसके पति को ही माना जा रहा है।

Nikki की जान कैसे गई?

दरअसल उसने ख़ुद को आग लगा ली थी। इसके पीछे का कारण घरेलू हिंसा बताया जा रहा है। हालाँकि अभी तक पुख़्ता नहीं हुआ है की Nikki की जान कैसे गई।

Vipin bhati और उसकी पत्नी Nikki bhati की शादी कब हुई थी?

उन दोनों की शादी दिसंबर 2016 को हुई थी और आज के समय में उन दोनों का एक 6 वर्ष का लड़का भी है।

Leave a Comment